सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   75 percent Indians want a companion for daily life google Gemini is increasing productivity

Google Gemini: 60% भारतीयों को नहीं है एआई की जानकारी, छात्र हैं इसके दीवाने

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Fri, 25 Apr 2025 05:44 PM IST
विज्ञापन
सार

रिपोर्ट में कहा गया है कि 75% भारतीय चाहते हैं कि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में एक सहयोगी हो जो उनकी प्रगति में मदद करे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अभी एआई अपनाने की शुरुआत ही हुई है।

75 percent Indians want a companion for daily life google Gemini is increasing productivity
GOOGLE GEMINI - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

गूगल और कांतार ने आज एक स्टडी रिपोर्ट जारी की जिसमें भारत में जनरेटिव एआई (Gen AI) को लेकर लोगों की समझ, इसकी संभावनाएं और प्रभाव को गहराई से परखा गया। देश के 18 शहरों में 8,000 से अधिक लोगों पर किए गए इस अध्ययन में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 75% भारतीय चाहते हैं कि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में एक सहयोगी हो जो उनकी प्रगति में मदद करे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अभी एआई अपनाने की शुरुआत ही हुई है। 60% लोगों को AI की जानकारी नहीं है और सिर्फ 31% ने अब तक किसी भी जनरेटिव एआई टूल को आजमाया है।

Trending Videos

रिपोर्ट पर एक नजर

75 percent Indians want a companion for daily life google Gemini is increasing productivity
GOOGLE GEMINI - फोटो : अमर उजाला
  • 72% लोग चाहते हैं कि वे रोजाना ज्यादा प्रोडक्टिव हों
  • 77% लोग अधिक क्रिएटिव बनना चाहते हैं
  • 73% लोग बेहतर संवाद करना चाहते हैं
  • Gemini के इस्तेमाल से 92% उपयोगकर्ताओं ने कहा कि इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है
  • 93% ने बताया कि उनकी प्रोडक्टिविटी में सुधार हुआ है
  • 85% लोगों ने कहा कि जेमिनी ने उनकी क्रिएटिविटी को जगाया है
  • खास बात ये है कि जेमिनी का सबसे ज्यादा असर Gen Z (94%), महिलाओं (94%), और छात्रों (95%) में देखा गया।
  • 76% लोग चाहते हैं कि वे दैनिक कार्यों में समय बचा सकें
  • 84% चाहते हैं कि वो साधारण कामों में भी क्रिएटिव बनें
विज्ञापन
विज्ञापन

Gemini में एक साथ छह नए फीचर्स

  1. Veo 2 में टेक्स्ट टू वीडियो- Gemini Advanced में अब आप सिर्फ एक विचार बताकर यानी टेक्स्ट लिखकर 8-सेकेंड का हाई-रेजोल्यूशन वीडियो बना सकते हैं।
  2. Canvas- एक इंटरैक्टिव स्पेस जिसमें टेक्स्ट या कोड को लाइव Gemini के साथ एडिट और फाइन-ट्यून कर सकते हैं।
  3. Gemini Live- एंड्रॉयड उपयोगकर्ता अब Gemini से वीडियो चैट कर सकते हैं और कैमरा दिखाकर सलाह या गाइडेंस ले सकते हैं।
  4. Deep Research- जटिल विषयों पर मिनटों में व्यापक रिसर्च रिपोर्ट तैयार करें, जिसमें Gemini दिखाता है कि वह किस सोच के साथ जानकारी इकट्ठा कर रहा है।
  5. Audio Overviews- कोई भी दस्तावेज या रिसर्च तुरंत पॉडकास्ट में बदलें और चलते-फिरते सीखें।ो
  6. NotebookLM- Gemini के साथ गहराई से अध्ययन करने वाला सहायक, फोकस्ड स्टडी, ऑडियो डिस्कशन, माइंड मैप और बेहतर रिसर्च के लिए उपयुक्त।

रिपोर्ट की लॉन्चिंग के मौके पर मनीष गुप्ता, सीनियर डायरेक्टर, Google DeepMind ने कहा, “Gemini हमारे सबसे आधुनिक AI मॉडल का प्रतिनिधित्व करता है। इसका मकसद एक ऐसा व्यक्तिगत, मददगार AI असिस्टेंट बनाना है जो आपकी हर जरूरत में साथ निभाए, चाहे वीडियो निर्माण हो, इंटरैक्टिव बातचीत हो या फिर रिसर्च।”
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed