{"_id":"681da784653ef34e8100886d","slug":"can-apple-iphone-go-irrelevant-in-10-years-senior-vice-president-eddy-cue-hints-the-same-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"iPhone Vs AI: क्या 10 साल बाद लोग भूल जाएंगे iPhone? AI से अस्तित्व की लड़ाई पर Apple चीफ ने दिया बड़ा बयान","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
iPhone Vs AI: क्या 10 साल बाद लोग भूल जाएंगे iPhone? AI से अस्तित्व की लड़ाई पर Apple चीफ ने दिया बड़ा बयान
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 09 May 2025 12:28 PM IST
विज्ञापन
सार
Apple iPhone Vs AI: एआई के ग्रोथ से एपल को अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट iPhone के भविष्य के बारे में चिंता होने लगी है। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट को डर है कि शायद 10 साल बाद iPhone अपना वजूद खो दे। आइए जानते हैं उन्होंने अपने बयान में क्या कहा।

AI से मंडराया iPhone के अस्तित्व पर खतरा
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
आज AI की दबिश हर इंडस्ट्री में हो गई है और यह तेजी से कई कामों की जगह ले रहा है। टेक इंडस्ट्री की बात करें तो, हर छोटी-बड़ी कंपनी तेजी से एआई को अपने वर्क में अडाप्ट कर रही हैं। आज हर स्मार्टफोन कंपनी भी अपने हर हैंडसेट में एआई फीचर्स देने की कोशिश कर रही हैं, फिर चाहे वह फोन कितना भी सस्ता क्यों न हो।
एआई हमारे काम करने के तरीकों को बेहतर तो बना रहा है, लेकिन इसने मौजूदा समय की कई टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट के अस्तिस्त पर खतरा उत्पन्न कर दिया है। हालात ये हैं कि AI से अब दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी Apple भी भय खाने लगी है। हाल ही में Apple के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Eddy Cue ने iPhone के भविष्य को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने US डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस में Google के पर चल रहे केस में गवाही के दौरान एक बड़ी बात कही है।
विज्ञापन
Trending Videos
एआई हमारे काम करने के तरीकों को बेहतर तो बना रहा है, लेकिन इसने मौजूदा समय की कई टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट के अस्तिस्त पर खतरा उत्पन्न कर दिया है। हालात ये हैं कि AI से अब दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी Apple भी भय खाने लगी है। हाल ही में Apple के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Eddy Cue ने iPhone के भविष्य को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने US डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस में Google के पर चल रहे केस में गवाही के दौरान एक बड़ी बात कही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
- फोटो : Freepik
10 साल बाद क्या होगा iPhone का?
Eddy Cue ने कहा कि AI जिस रफ्तार से प्रगति कर रहा है, हो सकता है आने वाले 10 साल में आईफोन का अस्तिस्व ही समाप्त हो जाए। ऐसा पहली बार है, जब Apple के किसी सीनियर ऑफिसर ने इस संभावना को स्वीकार किया हो। उन्होंने कहा कि AI के विकास के कारण हो सकता है कि भविष्य में हमें iPhone जैसे डिवाइस की जरूरत न पड़े।
यह भी पढ़ें: Warning: कटे हुए चार्जिंग केबल को हल्के में न लें, करवा सकता है हजारों का नुकसान, जानिए क्यों है खतरनाक
टेक्नोलॉजी अडॉप्शन बनेगा कारण
Eddy Cue ने बताया की दुनिया हमेशा एडवांस टेक्नोलॉजी को अडॉप्ट करती है। इससे पुरानी और न बदलने वाली परंपरागत चीजों का सफाया हो जाता है। इसलिए समय के साथ बदलते रहना जरूरी है। उनका इशारा इस बात पर था कि AI कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है और टेक्नोलॉजी अडॉप्शन की हमारी आदतों को बदल रहा है।
Eddy Cue ने कहा कि AI जिस रफ्तार से प्रगति कर रहा है, हो सकता है आने वाले 10 साल में आईफोन का अस्तिस्व ही समाप्त हो जाए। ऐसा पहली बार है, जब Apple के किसी सीनियर ऑफिसर ने इस संभावना को स्वीकार किया हो। उन्होंने कहा कि AI के विकास के कारण हो सकता है कि भविष्य में हमें iPhone जैसे डिवाइस की जरूरत न पड़े।
यह भी पढ़ें: Warning: कटे हुए चार्जिंग केबल को हल्के में न लें, करवा सकता है हजारों का नुकसान, जानिए क्यों है खतरनाक
टेक्नोलॉजी अडॉप्शन बनेगा कारण
Eddy Cue ने बताया की दुनिया हमेशा एडवांस टेक्नोलॉजी को अडॉप्ट करती है। इससे पुरानी और न बदलने वाली परंपरागत चीजों का सफाया हो जाता है। इसलिए समय के साथ बदलते रहना जरूरी है। उनका इशारा इस बात पर था कि AI कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है और टेक्नोलॉजी अडॉप्शन की हमारी आदतों को बदल रहा है।

iPhone
- फोटो : अमर उजाला
कंपनी बनाए रखना चाहती है iPhone का महत्व
हालांकि, अभी AI पूरी तरह से स्मार्टफोन को रिप्लेस करने के पोजिशन में नहीं है, लेकिन भविष्य को देखते हुए इसकी संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता। स्मार्टफोन में फोटो एडिटिंग से नोट्स बनाने और टास्क मैनेज करने तक, कई फीचर्स में AI को इंटीग्रेट किया जा चुका है। एपल ने भी iPhone की रिलिवेंस को बनाए रखने के लिए अपने कई मॉडल में Apple Intelligence के सपोर्ट वाले एआई फीचर्स को पेश किया है। कंपनी एपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट कई मॉडलों में दे चुकी है और आने वाले समय में कई और एआई फीचर्स देने का प्लान बना रही है।
हालांकि, अभी AI पूरी तरह से स्मार्टफोन को रिप्लेस करने के पोजिशन में नहीं है, लेकिन भविष्य को देखते हुए इसकी संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता। स्मार्टफोन में फोटो एडिटिंग से नोट्स बनाने और टास्क मैनेज करने तक, कई फीचर्स में AI को इंटीग्रेट किया जा चुका है। एपल ने भी iPhone की रिलिवेंस को बनाए रखने के लिए अपने कई मॉडल में Apple Intelligence के सपोर्ट वाले एआई फीचर्स को पेश किया है। कंपनी एपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट कई मॉडलों में दे चुकी है और आने वाले समय में कई और एआई फीचर्स देने का प्लान बना रही है।