{"_id":"69294ad89a25f8a4be029260","slug":"apple-retail-store-noida-opening-on-11-december-iphone-17-price-new-products-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Apple Store: iPhone लवर्स के लिए खुशखबरी! नोएडा के इस मॉल मे खुलेगा एपल का 5वां रिटेल स्टोर, नोट कर लें डेट","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Apple Store: iPhone लवर्स के लिए खुशखबरी! नोएडा के इस मॉल मे खुलेगा एपल का 5वां रिटेल स्टोर, नोट कर लें डेट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 28 Nov 2025 12:50 PM IST
सार
Apple Store In Noida: एपल भारत में अपने रिटेल नेटवर्क को तेजी से विस्तार कर रहा है। मुंबई, दिल्ली, पुणे और बेंगलुरु के बाद कंपनी अब नोएडा में अपना पांचवां ऑफिशियल Apple Store खोलने जा रही है। यह स्टोर 11 दिसंबर 2025 को DLF मॉल ऑफ इंडिया में ग्राहकों के लिए खुल जाएगा।
विज्ञापन
नोएडा में खुलेगा एपल स्टोर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारत में एपल अपने रिटेल इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार मजबूत कर रहा है। वर्तमान में कंपनी के मुंबई, दिल्ली, पुणे और बेंगलुरु में चार आधिकारिक Apple Stores मौजूद हैं। अब एपल ने नोएडा में अपना पांचवां रिटेल स्टोर खोलने की घोषणा की है, जो 11 दिसंबर 2025 को DLF मॉल ऑफ इंडिया में खोला जाएगा। यह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र का दूसरा आधिकारिक स्टोर होगा, जो ग्राहकों को एपल के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का बेहतरीन इन-पर्सन अनुभव देगा।
खास होगा नोएडा एपल स्टोर
नए स्टोर की बाहरी डिजाइन में वही रंगीन, मोर-प्रेरित थीम नजर आएगी, जिसने हाल ही में बेंगलुरु के Apple Hebbal और पुणे के Apple Koregaon Park स्टोर की लॉन्चिंग को भी खास बनाया था। एपल के मुताबिक, मोर के पंख गर्व, रचनात्मकता और भारतीय संस्कृति की सुंदरता का प्रतीक हैं, इसलिए इसे स्टोर लॉन्च कैंपेन का हिस्सा बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप सिर्फ चैटिंग ही नहीं, कमाई का भी देता है मौका! जानें कैसे बढ़ा सकते हैं अपनी इनकम
लॉन्च के पहले एपल ने ग्राहकों के लिए कुछ एक्सक्लूसिव कंटेंट भी जारी किया है। कंपनी ने नोएडा स्टोर के लिए खास वॉलपेपर डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए हैं और एक एपल म्यूजिक नोएडा प्लेलिस्ट भी साझा की है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह शहर की धड़कनों और माहौल से प्रेरित है। एपल नोएडा स्टोर 11 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से आम लोगों के लिए खुल जाएगा।
एपल के लेटेस्ट प्रोडक्ट्स होंगे उपलब्ध
नोएडा में खुलने वाला यह स्टोर ग्राहकों को एपल के लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को करीब से देखने और अनुभव करने का मौका देगा। यहां खरीदार iPhone 17 सीरीज, M5 चिप वाले iPad Pro, और MacBook Pro 14-inch जैसे नए डिवाइस का लाइव डेमो देख पाएंगे। स्टोर में मौजूद एपल की टीम ग्राहकों को प्रोडक्ट को समझने, नई फीचर्स की जानकारी देने और तकनीकी सहायता पाने में मदद करेगी।
यह भी पढ़ें: AI से परेशान फूड ब्लॉगर्स: गूगल की एआई समरीज बिगाड़ रहीं रेसिपी, इंटरनेट से कमाई पर भी डाल रहीं असर
हिट हुआ iPhone 17 सीरीज
भारत में मैन्युफैक्चरिंग से लेकर रिटेल उपस्थिति तक, एपल धीरे-धीरे देश में अपनी मजबूत पकड़ बना रहा है। iPhone 17 सीरीज जैसी प्रीमियम डिवाइस का भारत में निर्माण और पांचवां रिटेल स्टोर खोलना कंपनी की भारतीय बाजार में बढ़ती रुचि और विश्वास को दर्शाता है। यह स्टोर एप्पल के भारत ऑपरेशन्स के लिए एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है।
Trending Videos
खास होगा नोएडा एपल स्टोर
नए स्टोर की बाहरी डिजाइन में वही रंगीन, मोर-प्रेरित थीम नजर आएगी, जिसने हाल ही में बेंगलुरु के Apple Hebbal और पुणे के Apple Koregaon Park स्टोर की लॉन्चिंग को भी खास बनाया था। एपल के मुताबिक, मोर के पंख गर्व, रचनात्मकता और भारतीय संस्कृति की सुंदरता का प्रतीक हैं, इसलिए इसे स्टोर लॉन्च कैंपेन का हिस्सा बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप सिर्फ चैटिंग ही नहीं, कमाई का भी देता है मौका! जानें कैसे बढ़ा सकते हैं अपनी इनकम
लॉन्च के पहले एपल ने ग्राहकों के लिए कुछ एक्सक्लूसिव कंटेंट भी जारी किया है। कंपनी ने नोएडा स्टोर के लिए खास वॉलपेपर डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए हैं और एक एपल म्यूजिक नोएडा प्लेलिस्ट भी साझा की है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह शहर की धड़कनों और माहौल से प्रेरित है। एपल नोएडा स्टोर 11 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से आम लोगों के लिए खुल जाएगा।
एपल के लेटेस्ट प्रोडक्ट्स होंगे उपलब्ध
नोएडा में खुलने वाला यह स्टोर ग्राहकों को एपल के लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को करीब से देखने और अनुभव करने का मौका देगा। यहां खरीदार iPhone 17 सीरीज, M5 चिप वाले iPad Pro, और MacBook Pro 14-inch जैसे नए डिवाइस का लाइव डेमो देख पाएंगे। स्टोर में मौजूद एपल की टीम ग्राहकों को प्रोडक्ट को समझने, नई फीचर्स की जानकारी देने और तकनीकी सहायता पाने में मदद करेगी।
यह भी पढ़ें: AI से परेशान फूड ब्लॉगर्स: गूगल की एआई समरीज बिगाड़ रहीं रेसिपी, इंटरनेट से कमाई पर भी डाल रहीं असर
हिट हुआ iPhone 17 सीरीज
भारत में मैन्युफैक्चरिंग से लेकर रिटेल उपस्थिति तक, एपल धीरे-धीरे देश में अपनी मजबूत पकड़ बना रहा है। iPhone 17 सीरीज जैसी प्रीमियम डिवाइस का भारत में निर्माण और पांचवां रिटेल स्टोर खोलना कंपनी की भारतीय बाजार में बढ़ती रुचि और विश्वास को दर्शाता है। यह स्टोर एप्पल के भारत ऑपरेशन्स के लिए एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है।