AI Photo: क्या कपड़ों के अंदर भी झांक सकता है एआई, Gemini ने बनाई ऐसी तस्वीर, फोटो देख सोच में पढ़ गए लोग
Gemini AI Photo: गूगल जेमिनी का नैनो बनाना फीचर इन दिनों ट्रेंड में है। लेकिन एक इंस्टाग्राम यूजर ने चौंकाने वाला दावा किया है कि उनकी छिपी हुई बॉडी डिटेल भी फोटो में सामने आ गई। इस वाकये के बाद यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर चिंता बढ़ गई है।

विस्तार

दरअसल, इंस्टाग्राम पर झलक भवनानी नाम की एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे Gemini के Nano Banana फीचर ने उनकी तस्वीर में एक ऐसा तिल दिखा दिया, जिसे उन्होंने कभी प्रॉम्प्ट वाली फोटो में एक्सपोज ही नहीं किया था।
इंस्टाग्राम यूजर का चौंकाने वाला दावा
झलक ने बताया कि उन्होंने जेमिनी ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपनी एक तस्वीर अपलोड की थी। उस फोटो में उन्होंने फुल स्लीव्स की कुर्ती पहनी हुई थी और कंधा पूरी तरह ढका था। इसके बाद उन्होंने "रेट्रो साड़ी" प्रॉम्प्ट डाला, जिससे गूगल जेमिनी ने 90s लुक वाली एक नई फोटो जेनरेट कर दी।
पहली नजर में तस्वीर परफेक्ट लगी, लेकिन जब ध्यान से देखा तो कंधे पर एक तिल साफ नजर आया। झलक का कहना है कि यह तिल उनकी असली बॉडी पर मौजूद है, लेकिन जिस तस्वीर को उन्होंने अपलोड किया था उसमें वह बिल्कुल भी नहीं दिख रहा था। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर जेमिनी को इस डिटेल का पता कैसे चला?
अन्य यूजर्स के कमेंट और थ्योरी
वीडियो वायरल होने के बाद हजारों यूजर्स ने इस पर अपनी राय दी। एक यूजर ने कमेंट किया कि उनके साथ भी ऐसा ही अनुभव हुआ है। वहीं एक अन्य ने लंबी थ्योरी पेश करते हुए कहा कि “जेमिनी गूगल का ही प्रोडक्ट है और गूगल के पास आपके अकाउंट में मौजूद पहले से अपलोड की गई तस्वीरों तक पहुंच हो सकती है। उसी बेस पर यह डिटेल सामने आई होगी।”
प्राइवेसी को लेकर उठे बड़े सवाल
गूगल पहले ही दावा कर चुका है कि उसका AI टूल सुरक्षित है और बिना यूजर्स की परमिशन किसी भी डेटा या फोटो का इस्तेमाल ट्रेनिंग में नहीं किया जाता। लेकिन इस घटना के बाद यूजर्स का भरोसा डगमगाता हुआ नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर अब यह बहस तेज हो गई है कि क्या नैनो बनाना जैसे AI फीचर पूरी तरह से सुरक्षित हैं या फिर यह टूल्स हमारी प्राइवेसी पर खतरा बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: AI: एआई चाहे दुनिया क्यों न पलट दे, इन नौकरियों को छू भी नहीं पाएगा! ChatGPT वाले सैम ऑल्टमैन ने किया खुलासा
यह भी पढ़ें: ChatGPT से 70% लोग पूछ रहे पर्सनल सवाल, कोडिंग के लिए 5% से भी कम लोग कर रहे इस्तेमाल