सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   google new windows app ai file search lens in test mode

New Google App: विंडोज यूजर्स के लिए गूगल ने लॉन्च किया नया एप, एक ही जगह मिलेगा File सर्च, Lens और AI मोड

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Thu, 18 Sep 2025 11:09 AM IST
विज्ञापन
सार

Google ने Windows यूजर्स के लिए नया एप लॉन्च किया है जिसमें AI मोड, फाइल सर्च और Google Lens जैसे फीचर्स एक ही जगह मिलेंगे। यह एप फिलहाल अमेरिका में टेस्टिंग के तौर पर उपलब्ध है।

google new windows app ai file search lens in test mode
टेस्टिंग मोड में है नया एप - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टेक दिग्गज Google ने Windows यूजर्स के लिए एक नए एक्सपेरिमेंटल एप पर काम कर रहा है। इस एप को “Google app for Windows” नाम दिया गया है, जिसे Google Search Labs के जरिए पेश किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह एप आपके काम के बीच रुकावट डाले बिना तेज और आसान सर्चिंग का अनुभव देगा। इस एप की मदद से आप न केवल वेब पर सर्च कर पाएंगे, बल्कि अपने कंप्यूटर में सेव फाइल्स, Google Drive की फाइल्स और इंस्टॉल किए गए ऐप्स भी तुरंत ढूंढ सकते हैं।
loader


आसान इंस्टॉलेशन और शॉर्टकट
Google का यह Windows एप बिलकुल Chrome की तरह ही इंस्टॉल होता है और इस्तेमाल करने के लिए Google अकाउंट से साइन-इन करना जरूरी है। एप को Alt+Space शॉर्टकट से खोला जा सकता है, जहां आपको एक सर्च बार मिलेगा। इस बार में आप कुछ भी सर्च कर सकते हैं फिर चाहे वह फाइल हो या वेब रिजल्ट। यह सर्च बार काफी हद तक macOS के Spotlight search जैसी लगती है। इसमें डार्क मोड भी दिया गया है ताकि रात में काम करने वाले यूजर्स को बेहतर अनुभव मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन


मल्टीपल सर्च मोड्स
इस एप में AI मोड, इमेजेस, न्यूज, वीडियोज और शॉपिंग जैसे टैब्स दिए गए हैं, जिनके बीच आसानी से स्विच किया जा सकता है। इंस्टॉल करने के बाद यह एप आपके डेस्कटॉप पर एक सर्च बार भी प्लेस करता है, जिसे आप ड्रैग-ड्रॉप और रिसाइज कर सकते हैं।

जैसे Google Search में मिलता है, वैसे ही इसमें भी AI मोड से डिटेल्ड रिप्लाई मिलते हैं। चाहें तो आप AI मोड को डिसेबल कर सकते हैं या फिर शॉर्टकट बदल सकते हैं। यह ऑप्शन ऐप के Configuration Menu में उपलब्ध है।

Google Lens का इंटिग्रेशन
सबसे खास फीचर है Google Lens, जिसकी मदद से आप स्क्रीन पर मौजूद किसी भी इमेज को सर्च कर सकते हैं। Lens के जरिए मैथ्स होमवर्क सॉल्व करने से लेकर टेक्स्ट और इमेज ट्रांसलेट करने तक सब कुछ संभव है। यह नया गूगल विंडोज एप फिलहाल अमेरिका में इंग्लिश यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसे चलाने के लिए आपके पास Windows 10 या Windows 11 PC या लैपटॉप होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Internet Cable: समंदर के नीचे टूटी इंटरनेट केबल कैसे होती है ठीक? नहीं जानते 90% लोग

यह भी पढ़ें: फोटो बनाकर लड़कियों ने खूब लिए मजे, अब लड़कों की बारी, 10 आसान Prompt से आप भी बनाएं शानदार तस्वीरें
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed