{"_id":"68cbc09b6f519308640d66bd","slug":"google-gemini-nano-banana-trend-ips-officer-warning-image-misuse-online-scams-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"AI Image Trend: 'एआई को दी गई तस्वीर नहीं हो सकती डिलीट', IPS अधिकारी ने किया वायरल ट्रेंड से सावधान!","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
AI Image Trend: 'एआई को दी गई तस्वीर नहीं हो सकती डिलीट', IPS अधिकारी ने किया वायरल ट्रेंड से सावधान!
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 18 Sep 2025 01:50 PM IST
विज्ञापन
सार
Google Gemini Nano Banana Trend Warning: इन दिनों AI से साड़ी में तस्वीरें बनवाने का ट्रेंड वायरल हो रहा है। Google ने Gemini AI में Nano Banana इमेज एडिटर टूल लॉन्च किया है जिसकी मदद से ये तस्वीरें बनाई जा रही हैं। हालांकि, अब कई एक्सपर्ट्स यूजर्स की प्राइवेसी पर संभावित खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं।

इमेज ट्रेंड से पर्सनल डेटा हो सकता है लीक
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों Google Gemini का Nano Banana AI ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है। लोग अपनी तस्वीरें अपलोड करके AI से हाइपर-रियलिस्टिक इमेजेज और एडिटिंग करवा रहे हैं। लेकिन इसी बीच IPS अधिकारी वीसी सज्जनार ने चेतावनी जारी की है कि इस ट्रेंड के चक्कर में लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।
नकली वेबसाइट्स और एप्स चुरा सकते हैं जानकारी
IPS अधिकारी ने अपने पोस्ट में लिखा, “इंटरनेट ट्रेंड्स को लेकर सावधान रहें। ‘Nano Banana’ जैसे ट्रेंड्स में शामिल होने के लिए फर्जी वेबसाइट या अनऑथराइज्ड एप्स पर तस्वीरें और निजी जानकारी शेयर करना बेहद खतरनाक हो सकता है। सिर्फ एक क्लिक से आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है।” उन्होंने स्पष्ट कहा कि कभी भी फोटो या पर्सनल डिटेल्स को नकली वेबसाइट्स या अनजान एप्स पर अपलोड न करें।
यह भी पढ़ें: Nano Banana Trend: AI टूल से बनवा रहे हैं तस्वीरें? तो इन खतरों से रहें सावधान, कहीं खो न जाए प्राइवेसी!
डेटा प्राइवेसी सबसे बड़ी प्राथमिकता
अधिकारी ने यह भी कहा कि “खुशियों के पल सोशल मीडिया पर शेयर करना गलत नहीं है, लेकिन सुरक्षा हमेशा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। ट्रेंड्स आते-जाते रहते हैं, लेकिन एक बार डेटा फर्जी साइट्स पर चला गया तो उसे वापस पाना लगभग असंभव होता है।”
उन्होंने आगाह किया कि “अनजानी राहों पर कदम रखेंगे तो गड्ढे में गिरना तय है… फोटो या पर्सनल जानकारी अपलोड करने से पहले हमेशा दो बार सोचें। याद रखें कि आपका डेटा, आपका पैसा, आपकी जिम्मेदारी है।”
Nano Banana एआई इमेज कर रहा ट्रेंड
नैनो बनाना Google Gemini AI का फोटो एडिटिंग टूल है जो इस ट्रेंड को बढ़ावा दे रहा है। लोग इससे अपनी तस्वीरों के 3D मॉडल और साड़ी में रेट्रो तस्वीरें बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके Prompt वायरल कर दिए हैं जिसके चलते हर कोई ऐसी तस्वीरें बना रहा है। ये तस्वीरें इतनी असली दिखती हैं कि हर कोई ऐसी तस्वीर बनाना चाहता है। गूगल के Gemini Nano मॉडल पर आधारित यह टूल साधारण सेल्फी को या तो खिलौना-जैसे 3D पोर्ट्रेट में बदल देता है या फिर उन्हें 1970-80 के दशक के बॉलीवुड लुक में पेश करता है।
यह भी पढ़ें: AI Photo: क्या कपड़ों के अंदर भी झांक सकता है एआई, Gemini ने बनाई ऐसी तस्वीर, फोटो देख सोच में पढ़ गए लोग
चिंता की बात ये है कि लोग इन तस्वीरों को बनाने के लिए सिर्फ Google Gemini का ही इस्तेमाल नहीं कर रहे, बल्कि इंटरनेट पर मौजूद कई एआई एप्स और वेबसाइट्स से भी बना रहे हैं जो आपके डेटा के प्रोटेक्शन की कोई जिम्मेदारी नहीं लेते। लाखों लोग एआई के इस्तेमाल से इन तस्वीरों को बना रहे हैं। ऐसे में तस्वीरों के गलत इस्तेमाल का खतरा भी बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें: New Google App: विंडोज यूजर्स के लिए गूगल ने लॉन्च किया नया एप, एक ही जगह मिलेगा File सर्च, Lens और AI मोड
यह भी पढ़ें: Internet Cable: समंदर के नीचे टूटी इंटरनेट केबल कैसे होती है ठीक? नहीं जानते 90% लोग

नकली वेबसाइट्स और एप्स चुरा सकते हैं जानकारी
IPS अधिकारी ने अपने पोस्ट में लिखा, “इंटरनेट ट्रेंड्स को लेकर सावधान रहें। ‘Nano Banana’ जैसे ट्रेंड्स में शामिल होने के लिए फर्जी वेबसाइट या अनऑथराइज्ड एप्स पर तस्वीरें और निजी जानकारी शेयर करना बेहद खतरनाक हो सकता है। सिर्फ एक क्लिक से आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है।” उन्होंने स्पष्ट कहा कि कभी भी फोटो या पर्सनल डिटेल्स को नकली वेबसाइट्स या अनजान एप्स पर अपलोड न करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Nano Banana Trend: AI टूल से बनवा रहे हैं तस्वीरें? तो इन खतरों से रहें सावधान, कहीं खो न जाए प्राइवेसी!
डेटा प्राइवेसी सबसे बड़ी प्राथमिकता
अधिकारी ने यह भी कहा कि “खुशियों के पल सोशल मीडिया पर शेयर करना गलत नहीं है, लेकिन सुरक्षा हमेशा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। ट्रेंड्स आते-जाते रहते हैं, लेकिन एक बार डेटा फर्जी साइट्स पर चला गया तो उसे वापस पाना लगभग असंभव होता है।”
उन्होंने आगाह किया कि “अनजानी राहों पर कदम रखेंगे तो गड्ढे में गिरना तय है… फोटो या पर्सनल जानकारी अपलोड करने से पहले हमेशा दो बार सोचें। याद रखें कि आपका डेटा, आपका पैसा, आपकी जिम्मेदारी है।”
Nano Banana एआई इमेज कर रहा ट्रेंड
नैनो बनाना Google Gemini AI का फोटो एडिटिंग टूल है जो इस ट्रेंड को बढ़ावा दे रहा है। लोग इससे अपनी तस्वीरों के 3D मॉडल और साड़ी में रेट्रो तस्वीरें बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके Prompt वायरल कर दिए हैं जिसके चलते हर कोई ऐसी तस्वीरें बना रहा है। ये तस्वीरें इतनी असली दिखती हैं कि हर कोई ऐसी तस्वीर बनाना चाहता है। गूगल के Gemini Nano मॉडल पर आधारित यह टूल साधारण सेल्फी को या तो खिलौना-जैसे 3D पोर्ट्रेट में बदल देता है या फिर उन्हें 1970-80 के दशक के बॉलीवुड लुक में पेश करता है।
यह भी पढ़ें: AI Photo: क्या कपड़ों के अंदर भी झांक सकता है एआई, Gemini ने बनाई ऐसी तस्वीर, फोटो देख सोच में पढ़ गए लोग
चिंता की बात ये है कि लोग इन तस्वीरों को बनाने के लिए सिर्फ Google Gemini का ही इस्तेमाल नहीं कर रहे, बल्कि इंटरनेट पर मौजूद कई एआई एप्स और वेबसाइट्स से भी बना रहे हैं जो आपके डेटा के प्रोटेक्शन की कोई जिम्मेदारी नहीं लेते। लाखों लोग एआई के इस्तेमाल से इन तस्वीरों को बना रहे हैं। ऐसे में तस्वीरों के गलत इस्तेमाल का खतरा भी बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें: New Google App: विंडोज यूजर्स के लिए गूगल ने लॉन्च किया नया एप, एक ही जगह मिलेगा File सर्च, Lens और AI मोड
यह भी पढ़ें: Internet Cable: समंदर के नीचे टूटी इंटरनेट केबल कैसे होती है ठीक? नहीं जानते 90% लोग