सब्सक्राइब करें

Amazon Flipkart Sale: फायदा उठाने के चक्कर में कहीं खाली न हो जाए अकाउंट, फर्जी लिंक्स के जाल को ऐसे समझें

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Thu, 18 Sep 2025 02:48 PM IST
सार

Festive Sale Fake Shopping Link Scam: फेस्टिव सेल शुरू होने से पहले ही स्कैमर्स सक्रिय हो गए हैं। WhatsApp और सोशल मीडिया पर फर्जी लिंक्स और स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं, जिन पर भरोसा करना आपके बैंक अकाउंट और निजी जानकारी के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है।

विज्ञापन
amazon flipkart festive season sale scams fake website link how to avoid
फेस्टिव सीजन सेल - फोटो : Adobe Stock
फेस्टिव सीजन आते ही Amazon Great Indian Festival और Flipkart Big Billion Days जैसी बड़ी सेल का इंतजार हर किसी को होता है। लेकिन जहां असली ऑफर्स का उत्साह है, वहीं ठग भी इस मौके का फायदा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार रहते हैं। इस साल सेल शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं और स्कैमर्स पहले से ही लोगों को फंसाने के लिए फेक स्क्रीनशॉट्स और नकली लिंक्स शेयर कर रहे हैं।
loader


WhatsApp और दूसरे मैसेजिंग एप्स पर कई फॉरवर्डेड मैसेज घूम रहे हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि सिर्फ 1 रुपये में फोन मिल रहा है, जबकि असली कीमत 20,000 से 40,000 रुपये तक बताई जाती है। लोग इन झूठे दावों पर भरोसा करके लिंक पर क्लिक कर देते हैं और ठगी का शिकार बन जाते हैं।
amazon flipkart festive season sale scams fake website link how to avoid
एआई से और शातिर हो गए स्कैमर्स - फोटो : Instagram
एआई से और शातिर हो गए स्कैमर्स 
AI तकनीक ने स्थिति को और मुश्किल बना दिया है। अब स्कैमर्स के लिए Amazon या Flipkart जैसी दिखने वाली क्लोन वेबसाइट्स और स्क्रीनशॉट्स बनाना बेहद आसान हो गया है। यही वजह है कि असली और नकली साइट्स में फर्क करना आम लोगों के लिए चुनौती बन गया है।

ठग इन फेक वेबसाइट्स पर बिल्कुल असली जैसा पेमेंट पेज बना देते हैं। यूजर को लगता है कि वह असली साइट पर खरीदारी कर रहा है, लेकिन जैसे ही पेमेंट होता है, पैसा सीधे स्कैमर्स के अकाउंट में चला जाता है। कभी-कभी तो आपकी निजी जानकारी और फोटो भी गलत हाथों में पहुंच जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
amazon flipkart festive season sale scams fake website link how to avoid
फेक वेबसाइट - फोटो : Freepik
असली-नकली के अंतर को पहचाने
इससे बचने के लिए कुछ जरूरी कदम हैं। सबसे पहले, किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें। अगर कोई लिंक संदिग्ध लगे तो उस पर भरोसा न करें। सबसे सुरक्षित तरीका है कि खुद से Amazon या Flipkart का एप या आधिकारिक वेबसाइट खोलकर ऑफर्स चेक करें।
amazon flipkart festive season sale scams fake website link how to avoid
URL की करें जांच - फोटो : अमर उजाला
URL की करें जांच
इसके अलावा, हमेशा URL ध्यान से देखें। असली साइट का एड्रेस सही होता है जबकि नकली वेबसाइट्स में अक्सर टाइपो या एक्स्ट्रा शब्द जोड़े जाते हैं। OTP या बैंक डिटेल कभी भी किसी को शेयर न करें क्योंकि असली कंपनियां इस तरह की जानकारी नहीं मांगतीं।
विज्ञापन
amazon flipkart festive season sale scams fake website link how to avoid
जल्दबाजी में न करें ये काम - फोटो : AI
जल्दबाजी में न करें ये काम 
खुद की सुरक्षा के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) चालू रखें और जल्दबाजी में किसी भी ऑफर पर क्लिक न करें। याद रखें कि ठग इसी मनोविज्ञान का फायदा उठाते हैं कि कहीं आप ऑफर मिस न कर दें। सेल का मजा तभी पूरा है जब आपकी मेहनत की कमाई सुरक्षित रहे। इसलिए खरीदारी करते समय सतर्क रहें और किसी भी ऑफर या लिंक पर भरोसा करने से पहले दोबारा जांच जरूर करें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed