{"_id":"69201fe52ecde3279100e8a9","slug":"microsoft-ceo-satya-nadella-warns-staff-ai-strategy-rethink-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Microsoft: सत्य नडेला ने AI को लेकर कर्मचारियों को चेताया, बोले- नए सिरे से नहीं सोचे तो...","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Microsoft: सत्य नडेला ने AI को लेकर कर्मचारियों को चेताया, बोले- नए सिरे से नहीं सोचे तो...
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:47 PM IST
सार
Satya Nadella Warns Employees About AI: एक इंटरनल मेमो में माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला ने कर्मचारियों को AI को लेकर कंपनी की रणनीति में तेज और बड़े बदलाव की जरूरत बताई है। उन्होंने कहा कि जैसे क्लाउड ट्रांजिशन के दौरान कंपनी ने नई सोच अपनाई थी, वैसा ही निर्णायक मोड़ अब एआई में चाहिए।
विज्ञापन
माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला
- फोटो : ANI (फाइल फोटो)
विज्ञापन
विस्तार
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने एक इंटरनल मेमो में कर्मचारियों को एआई से आने वाले बदलावों के बारे में चेतावनी दी है। नडेला ने साफ कहा है कि कंपनी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के नए दौर के लिए खुद को तेजी से बदलना होगा। नडेला कहते हैं कि जिस तरह 15 साल पहले क्लाउड कंप्यूटिंग ने कंपनी की दिशा बदली थी, वैसा ही निर्णायक कदम अब AI की दिशा में उठाने का समय आ चुका है।
नडेला ने लिखा, “हमें AI की नई इकॉनमी को कंपनी स्तर पर समझकर अपनी रणनीति फिर से बनानी होगी, जैसे कभी क्लाउड के दौर में किया था। यह पूरा बदलाव एक नई एआई फैक्ट्री और Copilot एजेंट्स के इकोसिस्टम के निर्माण पर आधारित है।”
यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से दिखी दिल्ली की चमक, टोक्यो और सिंगापुर जैसे शहरों को दी टक्कर
रॉल्फ हार्म्स को मिला अहम रोल
एआई इकॉनॉमिक्स को गहराई से समझने और कंपनी की दिशा तय करने के लिए नडेला ने रॉल्फ हार्म्स को सलाहकार नियुक्त किया है। हार्म्स 2010 में लिखे गए मशहूर व्हाइट पेपर “इकोनॉमिक्स ऑद द क्लाउड” के सह-लेखक थे, जिसने माइक्रोसॉफ्ट के बिजनेस मॉडल को पूरी तरह बदलने में अहम भूमिका निभाई थी। नडेला ने कहा, "उस पेपर का माइक्रोसॉफ्ट की सोच पर गहरा असर पड़ा था। अब वैसी ही स्पष्टता और साहस एआई के लिए चाहिए।"
एआई निवेश और बढ़ता दबाव
हाल के महीनों में एआई कंपनियों के सामने यह सवाल बड़ा हो गया है कि भारी इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश लंबे समय में कितना फायदेमंद साबित होगा। माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल की शुरुआत में एआई पर खर्च में थोड़ी कमी की थी, जिससे कंपनी के भीतर चिंताएं बढ़ीं। हालांकि बाद में माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI और Anthropic के साथ नई साझेदारियां कर एआई निवेश को फिर से तेज किया है।
यह भी पढ़ें: मेटा को मीडिया संस्थानों को चुकाने होंगे 481 मिलियन यूरो, डेटा के दुरुपयोग पर सख्त कार्रवाई
पुरानी गलतियों दोहराने से डरे नडेला
सत्य नडेला ने कर्मचारियों को चेतावनी दी कि अगर कंपनी नई दिशा नहीं अपनाती, तो उसकी कई बड़ी बिजनेस लाइनों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने सितंबर की एक टाउनहॉल मीटिंग में कहा था कि वे "डिजीटल इक्विपमेंट कॉर्पोरेशन" की गिरावट के खौफ से अभी भी उबर नहीं पाए हैं। यह कंपनी कभी मिनीकंप्यूटर की दिग्गज थी, लेकिन गलत रणनीतियों ने इसे खत्म कर दिया। नडेला ने कहा, “हमारी कई सफल बिजनेस लाइनें भविष्य में उतनी प्रासंगिक न रहें। इसका खतरा वास्तविक है।”
अपनी वार्षिक रिपोर्ट में नडेला ने यह भी कहा कि माइक्रोसॉफ्ट को अब सॉफ्टवेयर फैक्ट्री से आगे बढ़कर एक इंटेलिजेंस इंजन बनना होगा, जो सभी को अपने स्वयं के AI टूल बनाने की क्षमता दे।
Trending Videos
नडेला ने लिखा, “हमें AI की नई इकॉनमी को कंपनी स्तर पर समझकर अपनी रणनीति फिर से बनानी होगी, जैसे कभी क्लाउड के दौर में किया था। यह पूरा बदलाव एक नई एआई फैक्ट्री और Copilot एजेंट्स के इकोसिस्टम के निर्माण पर आधारित है।”
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से दिखी दिल्ली की चमक, टोक्यो और सिंगापुर जैसे शहरों को दी टक्कर
रॉल्फ हार्म्स को मिला अहम रोल
एआई इकॉनॉमिक्स को गहराई से समझने और कंपनी की दिशा तय करने के लिए नडेला ने रॉल्फ हार्म्स को सलाहकार नियुक्त किया है। हार्म्स 2010 में लिखे गए मशहूर व्हाइट पेपर “इकोनॉमिक्स ऑद द क्लाउड” के सह-लेखक थे, जिसने माइक्रोसॉफ्ट के बिजनेस मॉडल को पूरी तरह बदलने में अहम भूमिका निभाई थी। नडेला ने कहा, "उस पेपर का माइक्रोसॉफ्ट की सोच पर गहरा असर पड़ा था। अब वैसी ही स्पष्टता और साहस एआई के लिए चाहिए।"
एआई निवेश और बढ़ता दबाव
हाल के महीनों में एआई कंपनियों के सामने यह सवाल बड़ा हो गया है कि भारी इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश लंबे समय में कितना फायदेमंद साबित होगा। माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल की शुरुआत में एआई पर खर्च में थोड़ी कमी की थी, जिससे कंपनी के भीतर चिंताएं बढ़ीं। हालांकि बाद में माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI और Anthropic के साथ नई साझेदारियां कर एआई निवेश को फिर से तेज किया है।
यह भी पढ़ें: मेटा को मीडिया संस्थानों को चुकाने होंगे 481 मिलियन यूरो, डेटा के दुरुपयोग पर सख्त कार्रवाई
पुरानी गलतियों दोहराने से डरे नडेला
सत्य नडेला ने कर्मचारियों को चेतावनी दी कि अगर कंपनी नई दिशा नहीं अपनाती, तो उसकी कई बड़ी बिजनेस लाइनों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने सितंबर की एक टाउनहॉल मीटिंग में कहा था कि वे "डिजीटल इक्विपमेंट कॉर्पोरेशन" की गिरावट के खौफ से अभी भी उबर नहीं पाए हैं। यह कंपनी कभी मिनीकंप्यूटर की दिग्गज थी, लेकिन गलत रणनीतियों ने इसे खत्म कर दिया। नडेला ने कहा, “हमारी कई सफल बिजनेस लाइनें भविष्य में उतनी प्रासंगिक न रहें। इसका खतरा वास्तविक है।”
अपनी वार्षिक रिपोर्ट में नडेला ने यह भी कहा कि माइक्रोसॉफ्ट को अब सॉफ्टवेयर फैक्ट्री से आगे बढ़कर एक इंटेलिजेंस इंजन बनना होगा, जो सभी को अपने स्वयं के AI टूल बनाने की क्षमता दे।