सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   New Twitter CEO Linda Yaccarino excited to help to transform social media platform

Twitter: मस्क से प्रभावित नई सीईओ लिंडा ट्विटर में बदलाव के लिए उत्साहित, कहा- कई चुनौतियों से निपटना होगा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: गुलाम अहमद Updated Mon, 15 May 2023 05:21 AM IST
विज्ञापन
सार

लिंडा याकरिनो ने कहा कि बदलाव के साथ सामने आने वाले ट्विटर 2.0 को तैयार करने में यूजर्स की प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण होगी। याकारिनो ऐसे समय पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी संभालने जा रही हैं जब यह विज्ञापन राजस्व में गिरावट से उबरने की कोशिश कर रहा है। 

New Twitter CEO Linda Yaccarino excited to help to transform social media platform
linda yaccarino - फोटो : सोशल मीडिया
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

ट्विटर की नवनियुक्त सीईओ लिंडा याकरिनो इसके मालिक मस्क से बेहद प्रभावित हैं और उनकी सोच के अनुरूप ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बदलाव लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। याकरिनो ने अपनी नियुक्ति की खबरें आने के बाद से जारी पहले ट्वीट में यह बात कही है। उन्होंने लिखा, ‘मैं उज्ज्वल भविष्य को लेकर मस्क के विजन से प्रेरित रही हूं और इस विजन के अनुरूप ही ट्विटर में बदलाव लाने और साथ मिलकर बिजनेस आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हूं।’ बता दें, एलन मस्क ने शुक्रवार को उनकी नियुक्ति की घोषणा की थी।

Trending Videos


कई चुनौतियों से निपटना होगा
लिंडा ने कहा कि बदलाव के साथ सामने आने वाले ट्विटर 2.0 को तैयार करने में यूजर्स की प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण होगी। याकरिनो ऐसे समय पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी संभालने जा रही हैं जब यह विज्ञापन राजस्व में गिरावट से उबरने की कोशिश कर रहा है। मस्क ने इस साल की शुरुआत में स्वीकार किया था कि ट्विटर को विज्ञापन राजस्व में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्विटर के व्यावसायिक संचालन पर ध्यान केंद्रित करेंगी लिंडा
गौरतलब है कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने लिंडा याकरिनो को ट्विटर का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। वह छह हफ्ते में ट्विटर जॉइन करेंगी। याकरिनो मुख्य रूप से व्यावसायिक संचालन पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जबकि मस्क उत्पाद डिजाइन और नई तकनीक पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

विज्ञापन उद्योग की अच्छी जानकारी
लिंडा याकरिनो विज्ञापन राजस्व बढ़ाने में माहिर हैं। वे 2011 से एनबीसी यूनिवर्सल मीडिया के साथ जुड़ी हैं। फिलहाल, वैश्विक स्तर पर कंपनी के विज्ञापन मामलों की अध्यक्ष हैं। इससे पहले कंपनी के केबल मनोरंजन और डिजिटल विज्ञापन बिक्री विभाग का नेतृत्व कर चुकी हैं। लिंडा याकरिनो के पास विज्ञापन और डिजिटल मार्केटिंग में 19 वर्ष का लंबा अनुभव है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed