Jio ने फिर बदले कई प्लान्स, अब 149 रुपये में मिलेगा 28GB डाटा
Jio ने के नए प्लान समेत ये हैं इस सप्ताह टेक्नोलॉजी की बड़ी खबरें
CES 2018 से ठीक पहले LG ने पेश किया 4K UHD प्रोजेक्टर
LG CES 2018 से ठीक पहले 4K UHD प्रोजेक्टर पेश किया है। एलजी के इस प्रोजेक्टर का मॉडल नंबर HU80KA है। इसे लेकर कंपनी का दावा कि मार्केट में मौजूद 4के प्रोजेक्टर्स उसके नए प्रोजेक्टर से काफी बड़े हैं और उसका प्रोजक्टर साइज में छोटा है। इस प्रोजेक्टर की साइज मात्र 150 इंच है और यह इतनी हाइट से ही HDR वीडियो प्रोजेक्ट करता है। कंपनी का कहना है कि इस समय बाजार में जितने भी 4के प्रोजेक्टर्स हैं वे काफी भारी और महंगे हैं।
5000mAh की बैटरी के साथ माइक्रोमैक्स ला रहा है भारत 5 प्लस
इस फोन में 5.2 इंच की HD डिस्प्ले, 1.3GHz का क्वॉडकोर मीडियाटेक का प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, 5000mAh की बैटरी, 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरे में बोकेह इफेक्ट है जिसकी मदद से बैकग्राउंड को धुंधला किया जा सकेगा। इसके अलावा 4G VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो USB पोर्ट है।
Airtel ने भी बदले कई प्लान्स, अब सिर्फ 199 रुपये में 28GB डाटा
अब एयरटेल ने भी अपने कई प्रीपेड प्लान बदल दिए हैं। एयरटेल अब 199 रुपये में 28 जीबी डाटा दे रहा है, जबकि पहले सिर्फ 1 जीबी मिलता था। 349 रुपये के प्लान में अब 28 दिनों तक रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग के साथ रोज 100 SMS मिलेंगे। रोमिंग में भी आउटगोइंग फ्री होगी। पहले इस प्लान में रोज 1 जीबी डाटा मिलता था
आ गया स्मार्ट सनग्लास, वीडियो रिकॉर्ड करके फेसबुक पर कर सकता है शेयर
इस स्मार्ट ग्लास का नाम ACE Eyewear है। इस सन ग्लास के जरिए फेसबुक, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर वीडियो और फोटो पोस्ट किया जा सकता है। इस खास सन ग्लास को Acton नाम की कंपनी ने तैयार किया है। इस सन ग्लास में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जो एचडी फॉर्मेट में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। कैमरे का वाइड एंगल 120 डिग्री है। चश्मे के लेफ्ट साइड में ऊपर की ओर रिकॉर्डिंग ऑन करने के लिए एक बटन भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें लगी बैटरी 1.5 घंटे लगातार रिकॉर्डिंग कर सकती है। इसमें 4 जीबी स्टोरेज है और यह डस्ट एवं वाटरप्रूफ है। इसकी कीमत 99 डॉलर यानी करीब 6,272 रुपये है।