सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Utility ›   Union Budget 2024 Big Announcement For Youth In Budget Know All Details Here

Budget: युवाओं के लिए सरकार ने बजट में किए ये बड़े एलान, उच्च शिक्षा के लिए सरकार देगी 10 लाख रुपये का लोन

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Tue, 23 Jul 2024 01:40 PM IST
सार

इस बजट में युवाओं की देश के विकास में भागीदारी बढ़ाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। आज के समय देश में करोड़ों की संख्या में युवा बेरोजगार हैं। ऐसे में उनको रोजगार की दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते वक्त कई बड़े एलान किए।

विज्ञापन
Union Budget 2024 Big Announcement For Youth In Budget Know All Details Here
Union Budget 2024 - फोटो : Istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया। इस दौरान सरकार ने देश के विभिन्न सेक्टरों को गति देने के लिए कई बड़े एलान किए। इस बजट में युवाओं की देश के विकास में भागीदारी बढ़ाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। आज के समय देश में करोड़ों की संख्या में युवा बेरोजगार हैं। ऐसे में उनको रोजगार की दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते वक्त कई बड़े एलान किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत तीन योजनाओं पर काम कर रही है। इस योजना के अंतर्गत औपचारिक क्षेत्रों में पहली बार नौकरी करने वाले लोगों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा। इसमें एक महीने के वेतन का प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण 15 हजार रुपये तक तीन किस्तों के रूप में दिया जाएगा। इसका लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनका वेतन 1 लाख रुपये से कम है। 

Trending Videos

यही नहीं सरकार विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने पर भी काम करेगी। योजना के तहत पहली बार विनिर्माण क्षेत्र में नौकरी करने वाले लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा। सरकार ने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

इसके अलावा कौशल योजना में प्रधानमंत्री पैकेज के तहत विभिन्न राज्यों में 20 लाख युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर कुशल बनाया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए एलान किया कि सरकार युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन भी प्रदान करेगी। 

मुद्रा योजना को लेकर बजट में बड़ा एलान: सरकार ने 10 लाख रुपये की सीमा को बढ़ाया, जानें अब कितना ले सकेंगे ऋण

निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए बताया कि देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना भी सरकार की प्राथमिकता में है। इसमें रोजगार के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार उद्योगों के साथ मिलकर महिला हॉस्टल और बालगृहों की स्थापना करेगी। 

Budget: युवाओं के लिए सरकार ने बजट में किए ये बड़े एलान, उच्च शिक्षा के लिए सरकार देगी 10 लाख रुपये का लोन

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से जुड़ा एक बड़ा एलान किया है। पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत मिलने वाले 10 लाख रुपये तक के लोन की सीमा को बढ़ाकर अब 20 लाख रुपये कर दिया है। ऐसे में जो युवा स्वारोजगार की तलाश में हैं। वे सरकार की इस स्कीम का लाभ लेकर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed