{"_id":"56ddd0154f1c1ba9258b45a6","slug":"incident","type":"story","status":"publish","title_hn":"बाइक सवार तीन कांवड़ियों की मौत ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बाइक सवार तीन कांवड़ियों की मौत
ब्यूरो/अमर उजाला,बिजनौर
Updated Tue, 08 Mar 2016 12:32 AM IST
विज्ञापन

Incident
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो

Trending Videos
नगीना। नगीना धामपुर मार्ग पर गांव अलीगढ़ के पास वाहन की चपेट में आने से तीन कांवड़ियों की मौत हो गई। तीनों बाइक द्वारा हरिद्वार से कांवड़ लेने जा रहे थे।
उत्तराखंड के जिला रुद्रपुर के गांव संजय नगर निवासी अमन सक्सेना 26 वर्ष पुत्र रजनीश बाइक द्वारा हरिद्वार से कांवड़ लेने जा रहे थे। बाइक पर अमन के साथ उसके फूफा मनोज सक्सेना उर्फ मंगतराम पुत्र शिवस्वरूप 45 वर्ष, रुद्रपुर के ही गांव रामपुर खेड़ा शाहबाद निवासी मित्र संजीव मौर्य 26 वर्ष भी थे।
हरिद्वार जाते समय रविवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे नगीना-धामपुर मार्ग पर गांव अलीगढ़ के पास बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मोबाइल के माध्यम से परिजनों को सूचना दी तथा शवों को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
हादसे की सूचना पर रात में ही सीओ नगीना गमलेश्वर विल्टोरिया और थाना प्रभारी नाथूराम पंवार मौके पर पहुंचे। मृतक अमन सक्सेना के भाई रवि सक्सेना ने थाना नगीना में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी है। वहीं, बाइक सवार तीनों में एक भी व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना था। यदि वे हेलमेट पहने होते, तो शायद उनकी जान बच जाती।
उधर, कोतवाली देहात में क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए। क्षेत्र के शादीपुर नहटौर मार्ग पर वान नदी के पुल के पास लक्खुवाला से आ रहे शादीपुर निवासी सद्दाम, राशिद सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हो गए।
उधर नगीना रोड पर रोशनपुर के वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार परवेंद्र निवासी कांठ घायल हो गया। तीनों घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र कोतवाली देहात लाया गया। जहां से परमेंद्र की हालत गंभीर देखते बिजनौर रेफर कर दिया।
दो बच्चियों ने खोया पिता
नगीना में हादसे के शिकार हुए तीन मेें से दो अविवाहित थे। मृतक मंगत उर्फ मनोज ही शादीशुदा था। उसकी पत्नी के साथ ही कृष्णा और स्नेहा नाम की पुत्रियां हैं। मनोज की गंगापुर रोड में दुकान है।
छह सालों से कांवड़ लेने जाता था अमन
कांवड़ लेने जाने से पहले परिजनों ने अमन, मंगत को गर्मजोशी से विदा किया था। परिजन दोनों के गंगाजल लाकर लौटने की राह देख रहे थे लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। भाई रतन ने बताया कि अमन कांवड़ के लिए बेहद उत्साहित रहता था। वह छह साल से कांवड़ लेने जा रहा था, लेकिन क्या पता था कि उसकी यह आखिरी कांवड़ यात्रा होगी।
धरी रह गई बड़े भाई की शादी की तैयारी
नगीना में सड़क हादसे का शिकार हुए संजीव के परिवार पर एक साल में दूसरी बार दुखों का पहाड़ टूटा है। एक साल पहले संजीव के पिता प्रेमपाल का देहांत हुआ था। 11 मार्च को संजीव के बड़े भाई राहुल की शादी शाहबाद रामपुर में होनी थी। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था। संजीव की दुकान के आसपास रहने वाले दुकानदारों ने बताया कि कांवड़ लाने के बाद संजीव को भी शाहबाद रवाना होना था। वह भाई की शादी को लेकर बहुत खुश था और आसपास के लोगों को भी निमंत्रण दिया था।
विज्ञापन
Trending Videos
उत्तराखंड के जिला रुद्रपुर के गांव संजय नगर निवासी अमन सक्सेना 26 वर्ष पुत्र रजनीश बाइक द्वारा हरिद्वार से कांवड़ लेने जा रहे थे। बाइक पर अमन के साथ उसके फूफा मनोज सक्सेना उर्फ मंगतराम पुत्र शिवस्वरूप 45 वर्ष, रुद्रपुर के ही गांव रामपुर खेड़ा शाहबाद निवासी मित्र संजीव मौर्य 26 वर्ष भी थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार जाते समय रविवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे नगीना-धामपुर मार्ग पर गांव अलीगढ़ के पास बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मोबाइल के माध्यम से परिजनों को सूचना दी तथा शवों को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
हादसे की सूचना पर रात में ही सीओ नगीना गमलेश्वर विल्टोरिया और थाना प्रभारी नाथूराम पंवार मौके पर पहुंचे। मृतक अमन सक्सेना के भाई रवि सक्सेना ने थाना नगीना में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी है। वहीं, बाइक सवार तीनों में एक भी व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना था। यदि वे हेलमेट पहने होते, तो शायद उनकी जान बच जाती।
उधर, कोतवाली देहात में क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए। क्षेत्र के शादीपुर नहटौर मार्ग पर वान नदी के पुल के पास लक्खुवाला से आ रहे शादीपुर निवासी सद्दाम, राशिद सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हो गए।
उधर नगीना रोड पर रोशनपुर के वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार परवेंद्र निवासी कांठ घायल हो गया। तीनों घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र कोतवाली देहात लाया गया। जहां से परमेंद्र की हालत गंभीर देखते बिजनौर रेफर कर दिया।
दो बच्चियों ने खोया पिता
नगीना में हादसे के शिकार हुए तीन मेें से दो अविवाहित थे। मृतक मंगत उर्फ मनोज ही शादीशुदा था। उसकी पत्नी के साथ ही कृष्णा और स्नेहा नाम की पुत्रियां हैं। मनोज की गंगापुर रोड में दुकान है।
छह सालों से कांवड़ लेने जाता था अमन
कांवड़ लेने जाने से पहले परिजनों ने अमन, मंगत को गर्मजोशी से विदा किया था। परिजन दोनों के गंगाजल लाकर लौटने की राह देख रहे थे लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। भाई रतन ने बताया कि अमन कांवड़ के लिए बेहद उत्साहित रहता था। वह छह साल से कांवड़ लेने जा रहा था, लेकिन क्या पता था कि उसकी यह आखिरी कांवड़ यात्रा होगी।
धरी रह गई बड़े भाई की शादी की तैयारी
नगीना में सड़क हादसे का शिकार हुए संजीव के परिवार पर एक साल में दूसरी बार दुखों का पहाड़ टूटा है। एक साल पहले संजीव के पिता प्रेमपाल का देहांत हुआ था। 11 मार्च को संजीव के बड़े भाई राहुल की शादी शाहबाद रामपुर में होनी थी। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था। संजीव की दुकान के आसपास रहने वाले दुकानदारों ने बताया कि कांवड़ लाने के बाद संजीव को भी शाहबाद रवाना होना था। वह भाई की शादी को लेकर बहुत खुश था और आसपास के लोगों को भी निमंत्रण दिया था।