PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी बोले- कांग्रेस-राजद से बिहार के सम्मान को खतरा, कुशासन का नुकसान उठाना पड़ा
{"_id":"68c7da8e2a9395b0770a71b9","slug":"pm-modi-bihar-visit-live-updates-inaugurate-purnea-airport-today-announce-development-schemes-2025-09-15","type":"live","status":"publish","title_hn":"PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी बोले- कांग्रेस-राजद से बिहार के सम्मान को खतरा, कुशासन का नुकसान उठाना पड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना/ पूर्णिया
Published by: आदित्य आनंद
Updated Mon, 15 Sep 2025 06:10 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
PM Modi in Purnia Bihar Live Updates: पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन्हें बिहार के विकास की चिंता नहीं है। यह लोग अब घुसपैठियों की वकालत कर रहे हैं। आईए जानते हैं पीएम मोदी ने और क्या-क्या बातें कहीं…
पीएम मोदी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
05:07 PM, 15-Sep-2025
कांग्रेस और राजद बीते दो दशक से बिहार की सत्ता से बाहर है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद बीते दो दशक से बिहार की सत्ता से बाहर है। इसमें बिहार की माताओं और बहनों की सबसे बड़ी भूमिका है। मैं इसके लिए माताएं एवं बहनों को नमन करता हूं। राजद की सरकार में माताएं-बहनें परेशान थीं। वह डरी हुई थीं। खुलेआम हत्या, बलात्कार होता था। आज डबल इंजन की सरकार में वह लखपति दीदी और ड्रोन दीदी बन रही है। जीविका दीदी आज पूरे देश के लिए प्रेरणा है। पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस को केवल अपने परिवार की चिंता है। यह लोग कभी आपकी चिंता नहीं करेंगे। लेकिन, मोदी के लिए आप ही परिवार हो। इसलिए मोदी कहता है सबका साथ सबका विकास। आने वाले दिनों में कई पर्व और त्योहार आने वाले हैं। इस बार हमारी सरकार ने गरीबों के लिए बहुत बड़ा उपहार दिया है। आज से ठीक हफ्ते बाद नवरात्र का त्योहार आएगा। और, 22 सितंबर से जीएसटी कम हो जाएंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद बीते दो दशक से बिहार की सत्ता से बाहर है। इसमें बिहार की माताओं और बहनों की सबसे बड़ी भूमिका है। मैं इसके लिए माताएं एवं बहनों को नमन करता हूं। राजद की सरकार में माताएं-बहनें परेशान थीं। वह डरी हुई थीं। खुलेआम हत्या, बलात्कार होता था। आज डबल इंजन की सरकार में वह लखपति दीदी और ड्रोन दीदी बन रही है। जीविका दीदी आज पूरे देश के लिए प्रेरणा है। पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस को केवल अपने परिवार की चिंता है। यह लोग कभी आपकी चिंता नहीं करेंगे। लेकिन, मोदी के लिए आप ही परिवार हो। इसलिए मोदी कहता है सबका साथ सबका विकास। आने वाले दिनों में कई पर्व और त्योहार आने वाले हैं। इस बार हमारी सरकार ने गरीबों के लिए बहुत बड़ा उपहार दिया है। आज से ठीक हफ्ते बाद नवरात्र का त्योहार आएगा। और, 22 सितंबर से जीएसटी कम हो जाएंगी।
05:00 PM, 15-Sep-2025
'भारत में घुसपैठियों की मनमानी नहीं चलेगी'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी का कितना बड़ा संकट खड़ा हो गया है। बिहार, बंगाल और असम के लोग अपनी बहन बेटियों के लिए चिंतित हैं इसलिए मैंने लालकिले से डेमोग्राफी मिशन की घोषणा की है। लेकिन, कांग्रेस और राजद के लोग घुसपैठियों की वकालत कर रहे हैं। उन्हें बचाने में लगे हैं। बेशर्मी के साथ विदेश से आने वाले घुसपैठियों को बचाने के लिए यह लोग नारे लगा रहे हैं। यात्राएं निकाल रहे हैं। यह लोग बिहार और देश के संसाधन और सुरक्षा दोनों को दांव पर लगाना चाहते हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आज पूर्णिया की इस धरती से मैं इन लोगों को एक बात अच्छी तरह समझाना चाहता हूं। यह राजद और कांग्रेस की जमात कान खोलकर मेरी बात सुन लो, जो भी घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना ही होगा। घुसपैठ पर ताला लगाना, एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है। जो नेता बचाव में खड़े हैं, जो घुसपैठियों को बचा रहे हैं, मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि आप कितनी भी ताकत लगा लो, अब हम उन्हें हटाने के लिए काम करते रहेंगे। जो लोग घुसपैठियों की ढाल बनते हैं, वह सुन लें कि इस देश में भारत का कानून चलेगा। भारत में घुसपैठियों की मनमानी नहीं चलेगी। यह मोदी की गारंटी है कि घुसपैठियों पर कार्रवाई होगी और देश इसका अच्छा परिणाम भी देख कर रहेगा। घुसपैठियों के समर्थन में राजद और कांग्रेस वाले जो विषय उछाल रहे हैं, बिहार की जनता उन्हें जल्द ही करारा जवाब देने जा रही है।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी का कितना बड़ा संकट खड़ा हो गया है। बिहार, बंगाल और असम के लोग अपनी बहन बेटियों के लिए चिंतित हैं इसलिए मैंने लालकिले से डेमोग्राफी मिशन की घोषणा की है। लेकिन, कांग्रेस और राजद के लोग घुसपैठियों की वकालत कर रहे हैं। उन्हें बचाने में लगे हैं। बेशर्मी के साथ विदेश से आने वाले घुसपैठियों को बचाने के लिए यह लोग नारे लगा रहे हैं। यात्राएं निकाल रहे हैं। यह लोग बिहार और देश के संसाधन और सुरक्षा दोनों को दांव पर लगाना चाहते हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आज पूर्णिया की इस धरती से मैं इन लोगों को एक बात अच्छी तरह समझाना चाहता हूं। यह राजद और कांग्रेस की जमात कान खोलकर मेरी बात सुन लो, जो भी घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना ही होगा। घुसपैठ पर ताला लगाना, एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है। जो नेता बचाव में खड़े हैं, जो घुसपैठियों को बचा रहे हैं, मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि आप कितनी भी ताकत लगा लो, अब हम उन्हें हटाने के लिए काम करते रहेंगे। जो लोग घुसपैठियों की ढाल बनते हैं, वह सुन लें कि इस देश में भारत का कानून चलेगा। भारत में घुसपैठियों की मनमानी नहीं चलेगी। यह मोदी की गारंटी है कि घुसपैठियों पर कार्रवाई होगी और देश इसका अच्छा परिणाम भी देख कर रहेगा। घुसपैठियों के समर्थन में राजद और कांग्रेस वाले जो विषय उछाल रहे हैं, बिहार की जनता उन्हें जल्द ही करारा जवाब देने जा रही है।'
04:55 PM, 15-Sep-2025
'राजद की सहयोगी कांग्रेस पार्टी बिहार की तुलना बीड़ी से कर रही'
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का विकास कांग्रेस और राजद वालों को पच नहीं रहा है। बिहार जब भी आगे बढ़ता है तब यह लोग अपमान करने में जुट जाते हैं। कुछ दिन पहले ही राजद की सहयोगी कांग्रेस पार्टी बिहार की तुलना बीड़ी से कर रही है। इनलोगों को बिहार से इतनी नफरत है कि इन्होंने बिहार में घोटाले और भ्रष्टाचार करके राज्य की साख को नुकसान पहुंचाई। उन्होंने आगे कहा, 'आप बताइए ऐसी मानसिकता वाले लोग क्या बिहार का भला कर सकते हैं? यह लोग केवल अपनी तिजौरियां भर रहे हैं। ऐसे लोग बिहार का विकास कैसे कर सकते हैं? कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने माना कि कांग्रेस सरकार दिल्ली से चला हुआ 100 पैसा में से 85 पैसा रास्ते में लुट जाता है। पहले लालटेन जलाकर पंजा सारा पैसा रख लेता था और 85 पैसा रख लेते थे। क्या कांग्रेस और राजद की सरकार में आपको मुफ्त पैसा, पांच लाख का मुफ्त इलाज मिल पाता क्या? जिन लोगों ने अस्पताल तक नहीं बनाए क्या वह आपको इतना कुछ दे पाते? कांग्रेस और राजद से बिहार के सम्मान और पहचान को खतरा है।'
04:48 PM, 15-Sep-2025
पूर्णिया एयरपोर्ट का शुभारंभ करते पीएम मोदी।
- फोटो : सोशल मीडिया।
राजद और कांग्रेस के कुशासन का परिणाम सीमांचल को सबसे ज्यादा भोगना पड़ा
पीएम मोदी ने कहा कि हर गरीब को पक्का घर देना मेरा लक्ष्य है। जब तक हर गरीब को पक्का मकान नहीं मिल जाता है तब तक मोदी चैन से नहीं बैठने वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट का शुभारंभ हो चुका है। नया टर्मिनल भवन रिकॉर्ड पांच महीने में बना। बिहार के विकास के लिए सीमांचल और पूर्णिया का विकास जरूरी है। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस के कुशासन का परिणाम सीमांचल को सबसे ज्यादा भोगना पड़ा है। लेकिन, अब एनडीए सरकार के समय में यहां विकास हो रहा है। यहां की स्थिति बदल रही है। अब यह क्षेत्र विकास के फोकस में है। बिजली के क्षेत्र में भी बिहार को आत्मनिर्भर बनाने का काम चल रहा है। PM मोदी ने आगे कहा, 'सरकार यहां के किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछली सरकार ने मखाना और मखाना किसानों की भी उपेक्षा की। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग यहां आकर चक्कर काट रहे हैं लेकिन मैं दावे के साथ कहता हूं कि मेरे आने से पहले उन्होंने मखाना का नाम भी नहीं सुना होगा। हमारी सरकार ने मखाना को प्राथमिकता दी। मखाना किसानों के लिए एनडीए सरकार ने पूर्णिया में मखाना बोर्ड देने की घोषणा की। बिहार के विकास की गति कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है। जिन लोगों ने दशकों तक बिहार का शोषण किया। इस मिट्टी के साथ धोखा किया। आज वह यह मानने के लिए तैयार नहीं है कि बिहार में विकास हो रहा है। बिहार लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है।'
पीएम मोदी ने कहा कि हर गरीब को पक्का घर देना मेरा लक्ष्य है। जब तक हर गरीब को पक्का मकान नहीं मिल जाता है तब तक मोदी चैन से नहीं बैठने वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट का शुभारंभ हो चुका है। नया टर्मिनल भवन रिकॉर्ड पांच महीने में बना। बिहार के विकास के लिए सीमांचल और पूर्णिया का विकास जरूरी है। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस के कुशासन का परिणाम सीमांचल को सबसे ज्यादा भोगना पड़ा है। लेकिन, अब एनडीए सरकार के समय में यहां विकास हो रहा है। यहां की स्थिति बदल रही है। अब यह क्षेत्र विकास के फोकस में है। बिजली के क्षेत्र में भी बिहार को आत्मनिर्भर बनाने का काम चल रहा है। PM मोदी ने आगे कहा, 'सरकार यहां के किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछली सरकार ने मखाना और मखाना किसानों की भी उपेक्षा की। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग यहां आकर चक्कर काट रहे हैं लेकिन मैं दावे के साथ कहता हूं कि मेरे आने से पहले उन्होंने मखाना का नाम भी नहीं सुना होगा। हमारी सरकार ने मखाना को प्राथमिकता दी। मखाना किसानों के लिए एनडीए सरकार ने पूर्णिया में मखाना बोर्ड देने की घोषणा की। बिहार के विकास की गति कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है। जिन लोगों ने दशकों तक बिहार का शोषण किया। इस मिट्टी के साथ धोखा किया। आज वह यह मानने के लिए तैयार नहीं है कि बिहार में विकास हो रहा है। बिहार लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है।'
04:43 PM, 15-Sep-2025
घर की चाबी भेंट करते पीएम मोदी।
- फोटो : अमर उजाला
पीएम मोदी ने लोगों से माफी मांगी
पीएम मोदी ने करीब 40 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इसमें मखाना बोर्ड की स्थापना सबसे प्रमुख है। इसके बाद पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं पूर्णिया की गरीब महिलाओं को आवास योजना के तहत घर की चाबी भेंट की। इसके बाद उन्होंने मैथिली में लोगों को प्रमाण कहा। कहा कि मैं आप सबसे क्षमा मांगता हूं कि कोलकाता में मेरे कार्यक्रम के कारण मुझे पूर्णिया आने में देर हुई।
पीएम मोदी ने करीब 40 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इसमें मखाना बोर्ड की स्थापना सबसे प्रमुख है। इसके बाद पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं पूर्णिया की गरीब महिलाओं को आवास योजना के तहत घर की चाबी भेंट की। इसके बाद उन्होंने मैथिली में लोगों को प्रमाण कहा। कहा कि मैं आप सबसे क्षमा मांगता हूं कि कोलकाता में मेरे कार्यक्रम के कारण मुझे पूर्णिया आने में देर हुई।
04:30 PM, 15-Sep-2025
सीएम नीतीश कुमार।
- फोटो : अमर उजाला
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी ने बजट में बिहार वासियों के लिए बहुत कुछ दिया। उन्होंने कहा कि पीएम ने देश और बिहार के लिए इतना कुछ किया है कि आप सभी लोगों को यह सब याद रखना चाहिए। इन्होंने जितना काम किया है, आप सभी लोगों को इन्हें खड़े होकर प्रमाण करना चाहिए। आप सब खड़े हो जाएगा। अब बिहार बहुत आगे जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
04:22 PM, 15-Sep-2025
सीएम नीतीश कुमार।
- फोटो : अमर उजाला
'अब बिहार के लिए भी बहुत काम कर रहे हैं पीएम मोदी'
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी देश के साथ-साथ अब बिहार के लिए भी बहुत काम कर रहे हैं। यह बहुत खुशी की बात है कि वह पूर्णिया पधारे हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी बिजली, रेलवे, नगर विकास से संबंधित 12 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है। साथ ही चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा रहा है। इन सभी योजनाओं की लागत करीब 40 हजार करोड़ है। इन सभी योजनाओं के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब पूर्णिया एयरपोर्ट का शुभारंभ हो गया है। अब देखिए इस क्षेत्र के लोगों को कितना फायदा मिलता है। अब बिहार में तो सब काम कर ही दिया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी राज पर हमला बोलते हुए फिर से कहा कि 2005 से पहले कोई काम नहीं हुआ था। पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया था। बीच में यह लोग गड़बड़ करने की कोशिश कर रहे थे। अब गड़बड़ करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। यहां पर सब काम हुआ और आगे भी होगा। सीएम नीतीश ने बिहार सरकार की उपलब्धियों को गिनाए।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी देश के साथ-साथ अब बिहार के लिए भी बहुत काम कर रहे हैं। यह बहुत खुशी की बात है कि वह पूर्णिया पधारे हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी बिजली, रेलवे, नगर विकास से संबंधित 12 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है। साथ ही चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा रहा है। इन सभी योजनाओं की लागत करीब 40 हजार करोड़ है। इन सभी योजनाओं के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब पूर्णिया एयरपोर्ट का शुभारंभ हो गया है। अब देखिए इस क्षेत्र के लोगों को कितना फायदा मिलता है। अब बिहार में तो सब काम कर ही दिया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी राज पर हमला बोलते हुए फिर से कहा कि 2005 से पहले कोई काम नहीं हुआ था। पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया था। बीच में यह लोग गड़बड़ करने की कोशिश कर रहे थे। अब गड़बड़ करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। यहां पर सब काम हुआ और आगे भी होगा। सीएम नीतीश ने बिहार सरकार की उपलब्धियों को गिनाए।
04:20 PM, 15-Sep-2025
पीएम मोदी को तस्वीर भेंट करते कलाकार किशोर कुमार राय।
- फोटो : अमर उजाला
मंच पर पहुंचते ही पीएम मोदी ने दो हाथ जोड़कर सभी लोगों को नमन किया। इसके बाद पूर्णिया के कलाकार किशोर कुमार राय ने उन्हें पूरन के पत्ते और मखाना से बनी तस्वीर भेंट की। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी का स्वागत किया और कहा कि पूर्णिया वासियों को एयरपोर्ट की सौगात देने पर मैं आपको धन्यवाद देता हूं।
04:14 PM, 15-Sep-2025
रथ पर सवार होकर रथ पर जाते पीएम मोदी।
- फोटो : सोशल मीडिया।
मंच पर पहुंचे पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का शुभारंभ करने के बाद गुलाबबाग के शीशाबाड़ी स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचे। यहां पर वह सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ रथ पर सवार होकर जनसभा स्थल पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नारे लगाकर दोनों नेताओं का स्वागत किया। सभा स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मंच से भी पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का शुभारंभ करने के बाद गुलाबबाग के शीशाबाड़ी स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचे। यहां पर वह सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ रथ पर सवार होकर जनसभा स्थल पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नारे लगाकर दोनों नेताओं का स्वागत किया। सभा स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मंच से भी पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं।
03:57 PM, 15-Sep-2025
पीएम मोदी के मंच से पप्पू यादव ने की यह मांग
पीएम की जनसभा में मंच पर पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने चार मांगें रखीं। उन्होंने पूर्णिया में हाईकोर्ट बेंच, एम्स, पूर्णिया को उप राजधानी का दर्जा देने और मखाना में GST कम करने की मांग की। वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि एक दौड़ हमने देखा जब जंगल राज में माताओं और बहनों का निकलना मुश्किल था। आज ये दौड़ है जहां विकास की सरकार केंद्र और बिहार दोनों हमारी सरकार है। चिराग ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश का गुणगान किया।