{"_id":"6949217b207c427c4109c763","slug":"sports-news-in-varanasi-krishna-mohini-vidya-mandir-team-wins-sub-junior-trophy-of-mama-karate-competition-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sports: कृष्ण मोहिनी विद्या मंदिर की टीम ने जीती मामा कराटे प्रतियोगिता की सब जूनियर ट्रॉफी, पढें- अन्य खबरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sports: कृष्ण मोहिनी विद्या मंदिर की टीम ने जीती मामा कराटे प्रतियोगिता की सब जूनियर ट्रॉफी, पढें- अन्य खबरें
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 22 Dec 2025 04:16 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: 10वीं ऑल इंडिया ओपन कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कृष्ण मोहिनी विद्या मंदिर की टीम ने तीसरी बार मामा कराटे प्रतियोगिता की सब जूनियर ट्रॉफी जीती। पढ़ें- वाराणसी में खेल की अन्य खबरें
सिगरा स्टेडियम में ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाली 10वीं ऑल इंडिया ओपन कराटे प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई। मानव अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स और अमर उजाला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में 17 राज्यों के 1319 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। छह एरिना पर हुए मुकाबले के सब जूनियर में कृष्ण मोहिनी विद्या मंदिर जबकि सीनियर वर्ग में यूपी को पहला स्थान मिला।
Trending Videos
मध्य प्रदेश को दूसरा और पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में महाराष्ट्र चौथे, दिल्ली और तेलंगाना के खिलाड़ी संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे। सब जूनियर टीम में कृष्ण मोहिनी विद्या मंदिर की टीम ने लगातार तीन बार की चैंपियन यूनिक अकादमी की टीम को पछाड़ कर पहला स्थान पाया। यूनिक अकादमी दूसरे स्थान पर रही और जीवनदीप पब्लिक स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के अलावा बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत 17 राज्यों के लगभग 1319 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें 613 महिला व 706 पुरुष प्रतिभागी रहे। प्रतियोगिता में इंडिविजुअल काते, इंडिविजुअल कुमिते, टीम काता के इवेंट हुए। समापन के मुख्य अतिथि मंत्री सोहन लाल श्रीमाली और विशिष्ट अतिथि धीरेंद्र कुमार सैनी (असिस्टेंट कमिश्नर स्टाम्प), डॉ. रामप्रकाश (क्लीनिकल सायकोलॉजिस्ट), समाज सेवी रवि प्रकाश मानव अकादमी के अध्यक्ष भिक्षु चंदिमा थेरो व इंटरनेशनल जज सिहान तारक नाथ सरदार, सेंसेई अनिता सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी दी।
रेफरी कौशिक अधिकारी, अजय जावा, शरद काम्बली, रामराव राठौर, मनोज बार्डे , संदीप कुमार, अंबिका भारद्वाज, नितिन भाटी, गणेश नायक, मोहन कोडंगकेल, अजय वर्मा, कुंजन मौर्या, महेश गुप्ता, शैलेश पटेल, श्रवण कुमार, प्रभु प्रकाश, खुशबू मौर्या रहे। मौके पर आयोजन समिति में अध्यक्ष सिहान छत्रपाल नामदेव, किसलय मानव, श्वेत प्रकाश यादव, आफताब आलम, ज्योति सिंह मौजूद रही।
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी
आयुष राय पैरा (स्पेशल ग्रुप) भेदुरया बक्शी, त्रिशान चक्रवर्ती, फलक निखार, दायरा मोहन, अंश कुमार रवि, नीतीश, आर्यन, अनिकेत, रुद्रप्रताप, नव्या , आरव, सौम्या, समृता, अमरीश, ऋषि, स्पृहा, आयुष, राजवंश सिंह जावा, अवन कुमावत, आइशा, प्रदीप, राइमा अधिकारी, चंद्रिमा, मौमिता, शैव्या, पंखुडी, शौर्य विक्रम। सीनियर कैटेगरी में पूनम सिंह, शिवानी, अंशु गौतम, सौरभ, कुशाग्र केली, रजत तिवारी, आशुतोष सिंह, रोहित मौर्या, सत्यनारायण मौर्या, शुभम जायसवाल।
बोले खिलाड़ी
- कराटे आत्मरक्षा का सशक्त माध्यम हैं। पिछले दो साल में आठ मुकाबलों में से तीन में स्वर्ण पदक हासिल किया। -शगुन द्विवेदी, रीवा
- कराटे सीखने के बाद आत्मविश्वास बढ़ा है। खेलने के बाद पढ़ने में भी मन लगता है। यह लगातार दूसरे वर्ष पदक हासिल किया है। -रूद्र यादव, ग्वालियर
- पिताजी ने कराटे एकेडमी में नामांकन करा दिया। पहले ही वर्ष मैने प्रादेशिक प्रतियोगिता में पदक जीत लिया। -पारूल जावा, राजस्थान
- पिछले तीन साल से कराटे खेल रही हूं। इसमें जिलास्तरीय, प्रादेशिक और राष्ट्रीय लेवल की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। -फलक, लखनऊ
- कराटे से मन में साहस बढ़ता है। मैने दो दिनों में दो स्वर्ण पदक जीते और प्रतियोगिता में शानदार अनुभव रहा। -आराध्या ठाकुर, वाराणसी
24 से खेली जाएगी कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 24 दिसंबर से 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट खेली जाएगी। आयोजन समिति के संयोजक कृष्ण बहादुर रावत ने बताया की आनंद चंदोला खेल महोत्सव के तहत आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में प्रतिभागी टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में पराड़कर एकादश, विद्या भास्कर एकादश और ईश्वर देव मिश्र एकादश की टीम हैं, जबकि ग्रुप बी में गर्दे एकादश, लालजी एकादश और हृदय प्रकाश एकादश की टीम हैं। उद्घाटन मैच 24 दिसंबर को विद्या भास्कर और पराड़कर एकादश के बीच सुबह 10 बजे से खेला जाएगा। दूसरा मैच 25 दिसंबर को हृदय प्रकाश बनाम लालजी एकादश के बीच होगा। 26 को गर्दे एकादश का मुकाबला लालजी एकादश से होगा। 27 को ईश्वर देव मिश्र एकादश का सामना पराड़कर एकादश से जबकि 29 दिसंबर को विद्या भास्कर एकादश का सामना ईश्वर देव मिश्र एकादश से होगा। 30 दिसंबर को गर्दे एकादश की टीम हृदय प्रकाश से भिड़ेगी। दोनों ग्रुप की शीर्ष टीमों के बीच फाइनल होगा।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 24 दिसंबर से 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट खेली जाएगी। आयोजन समिति के संयोजक कृष्ण बहादुर रावत ने बताया की आनंद चंदोला खेल महोत्सव के तहत आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में प्रतिभागी टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में पराड़कर एकादश, विद्या भास्कर एकादश और ईश्वर देव मिश्र एकादश की टीम हैं, जबकि ग्रुप बी में गर्दे एकादश, लालजी एकादश और हृदय प्रकाश एकादश की टीम हैं। उद्घाटन मैच 24 दिसंबर को विद्या भास्कर और पराड़कर एकादश के बीच सुबह 10 बजे से खेला जाएगा। दूसरा मैच 25 दिसंबर को हृदय प्रकाश बनाम लालजी एकादश के बीच होगा। 26 को गर्दे एकादश का मुकाबला लालजी एकादश से होगा। 27 को ईश्वर देव मिश्र एकादश का सामना पराड़कर एकादश से जबकि 29 दिसंबर को विद्या भास्कर एकादश का सामना ईश्वर देव मिश्र एकादश से होगा। 30 दिसंबर को गर्दे एकादश की टीम हृदय प्रकाश से भिड़ेगी। दोनों ग्रुप की शीर्ष टीमों के बीच फाइनल होगा।
साइकिल चलाकर दिया स्वस्थ रहने का संदेश
- फोटो : अमर उजाला
साइकिल चलाकर दिया स्वस्थ रहने का संदेश
बरेका परिसर में संडे ऑन साइकिल अभियान की पहली वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों ने साइकिल चलाकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। इस दौरान अभियान को आगे बढ़ाते रहने का संकल्प लिया। फिट इंडिया पहल के तहत स्वस्थ समाज और उज्ज्वल भविष्य के संदेश के साथ परिसर में अधिकारी, कर्मचारी सुबह 9 बजे बरेका गोल्फ कोर्ट पर जुटे। मुख्य अतिथि सुबह 9 बजे प्रमुख मुख्य विद्युत इंजी. और बरेका खेल संघ अध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। बरेका गोल्फ कोर्स गेट से शुरू यात्रा रेलवे सुरक्षा बल चेक पोस्ट, सूर्य सरोवर, नाथुपुर गेट, भुल्लनपुर रेलवे स्टेशन के सामने से होकर प्रशासनिक भवन तिराहा होते हुए बरेका स्टेडियम पर समाप्त हुई। इस दौरान मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा, मुख्य यांत्रिक इंजी. (उत्पादन एवं विपणन) और बरेका खेलकूद के महासचिव सुनील कुमार के साथ खिलाड़ी, आरपीएफ के जवान, सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड, सिविल डिफेंस और भारत स्काउट गाइड के सदस्य मौजूद रहे।
बरेका परिसर में संडे ऑन साइकिल अभियान की पहली वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों ने साइकिल चलाकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। इस दौरान अभियान को आगे बढ़ाते रहने का संकल्प लिया। फिट इंडिया पहल के तहत स्वस्थ समाज और उज्ज्वल भविष्य के संदेश के साथ परिसर में अधिकारी, कर्मचारी सुबह 9 बजे बरेका गोल्फ कोर्ट पर जुटे। मुख्य अतिथि सुबह 9 बजे प्रमुख मुख्य विद्युत इंजी. और बरेका खेल संघ अध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। बरेका गोल्फ कोर्स गेट से शुरू यात्रा रेलवे सुरक्षा बल चेक पोस्ट, सूर्य सरोवर, नाथुपुर गेट, भुल्लनपुर रेलवे स्टेशन के सामने से होकर प्रशासनिक भवन तिराहा होते हुए बरेका स्टेडियम पर समाप्त हुई। इस दौरान मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा, मुख्य यांत्रिक इंजी. (उत्पादन एवं विपणन) और बरेका खेलकूद के महासचिव सुनील कुमार के साथ खिलाड़ी, आरपीएफ के जवान, सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड, सिविल डिफेंस और भारत स्काउट गाइड के सदस्य मौजूद रहे।
171 के जवाब में विद्युत टीआरडी की टीम 141 पर सिमटी, 30 रन से जीत आरपीएफ सेमीफाइनल में
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की ओर से रविवार को लहरतारा स्थित मिनी स्टेडियम में अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता खेली गई। इसका पहला क्वार्टर फाइनल रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ और विद्युत टीआरडी के बीच खेला गया। 171 के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विद्युत टीआरडी की टीम 141 पर सिमट गई। 30 रनों से जीती आरपीएफ की टीम सेमीफाइनल में पहुंचीं।
आरपीएफ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन बनाए। आरपीएफ के रामप्रवेश ने 35 गेंद पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन, संतोष ने 16 गेंद पर पांच चौक और एक छक्के मदद से 31 रन, गिरजेश विश्वकर्मा ने 16 गेंद पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 29 रन और शेषनाग ने 19 गेंद पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए।
गेंदबाजी में विद्युत टीआरडी के खिलाड़ी मिथुन कुमार ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट, वरुण राय ने दो विकेट लिए। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विद्युत टीआरडी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन ही बना सकी। यह मैच आरपीएफ की टीम ने 30 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। विद्युत टीआरडी की तरफ से अमन वर्मा ने 21 गेंद पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 28 रन, आनंद कुमार ने 15 गेंद पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए। आरपीएफ के सुमित ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट और शेषनाथ ने भी दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मंडल विद्युत इंजी. सौरव राठौर ने रामप्रवेश को दिया।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की ओर से रविवार को लहरतारा स्थित मिनी स्टेडियम में अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता खेली गई। इसका पहला क्वार्टर फाइनल रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ और विद्युत टीआरडी के बीच खेला गया। 171 के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विद्युत टीआरडी की टीम 141 पर सिमट गई। 30 रनों से जीती आरपीएफ की टीम सेमीफाइनल में पहुंचीं।
आरपीएफ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन बनाए। आरपीएफ के रामप्रवेश ने 35 गेंद पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन, संतोष ने 16 गेंद पर पांच चौक और एक छक्के मदद से 31 रन, गिरजेश विश्वकर्मा ने 16 गेंद पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 29 रन और शेषनाग ने 19 गेंद पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए।
गेंदबाजी में विद्युत टीआरडी के खिलाड़ी मिथुन कुमार ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट, वरुण राय ने दो विकेट लिए। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विद्युत टीआरडी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन ही बना सकी। यह मैच आरपीएफ की टीम ने 30 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। विद्युत टीआरडी की तरफ से अमन वर्मा ने 21 गेंद पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 28 रन, आनंद कुमार ने 15 गेंद पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए। आरपीएफ के सुमित ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट और शेषनाथ ने भी दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मंडल विद्युत इंजी. सौरव राठौर ने रामप्रवेश को दिया।
रस्सी कूद में शिवपुर के 7 खिलाड़ियों ने जीते पदक
सीबीएसई बोर्ड की राष्ट्रीय रस्सीकूद प्रतियोगिता में यूपी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शिवपुर स्थित गुरुनानक इंग्लिश स्कूल शिवपुर के सात खिलाड़ियों ने पदक जीते। इसमें अंडर-14 में तीन स्वर्ण और अंडर-17 में खिलाड़ियों ने चार रजत पदक जीते। प्रतियोगिता मुंबई के अलीबाग इंडोर स्टेडियम में 12 से 14 दिसंबर के बीच खेली गई। बालकों के अंडर-12 के डबल डच में छतरीपुर निवासी हर्ष कुमार पांडेय, चांदमारी निवासी हर्षित सिंह, महावीर मंदिर निवासी अर्चित श्रीवास्तव ने स्वर्ण जबकि अंडर-17 में आयुष कुमार, श्रेयश शर्मा, अतुल कुमार, प्रखर सिंह ने रजत जीते।
इसे भी पढ़ें; Exclusive: सवा साल के बच्चे को मोतियाबिंद, बीएचयू में हर महीने ऐसे 20 बच्चों के हो रहे ऑपरेशन; वजह जान लें
राष्ट्रीय हॉकी के लिए यूपी टीम काशी की तीन बालिकाएं
69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता के अंडर-14 के लिए घोषित यूपी टीम में वाराणसी के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली। राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दो से सात जनवरी तक खेली जाएगी। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एके सिंह ने बताया कि इसमें उत्तर प्रदेश की टीम भी हिस्सा लेगी। यूपी टीम में वाराणसी की सोनल सिंह, तनु यादव और दीपिका यादव का चयन हुआ है। तीनों खिलाड़ी विकास इंटर कॉलेज की हैं।
सीबीएसई बोर्ड की राष्ट्रीय रस्सीकूद प्रतियोगिता में यूपी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शिवपुर स्थित गुरुनानक इंग्लिश स्कूल शिवपुर के सात खिलाड़ियों ने पदक जीते। इसमें अंडर-14 में तीन स्वर्ण और अंडर-17 में खिलाड़ियों ने चार रजत पदक जीते। प्रतियोगिता मुंबई के अलीबाग इंडोर स्टेडियम में 12 से 14 दिसंबर के बीच खेली गई। बालकों के अंडर-12 के डबल डच में छतरीपुर निवासी हर्ष कुमार पांडेय, चांदमारी निवासी हर्षित सिंह, महावीर मंदिर निवासी अर्चित श्रीवास्तव ने स्वर्ण जबकि अंडर-17 में आयुष कुमार, श्रेयश शर्मा, अतुल कुमार, प्रखर सिंह ने रजत जीते।
इसे भी पढ़ें; Exclusive: सवा साल के बच्चे को मोतियाबिंद, बीएचयू में हर महीने ऐसे 20 बच्चों के हो रहे ऑपरेशन; वजह जान लें
राष्ट्रीय हॉकी के लिए यूपी टीम काशी की तीन बालिकाएं
69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता के अंडर-14 के लिए घोषित यूपी टीम में वाराणसी के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली। राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दो से सात जनवरी तक खेली जाएगी। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एके सिंह ने बताया कि इसमें उत्तर प्रदेश की टीम भी हिस्सा लेगी। यूपी टीम में वाराणसी की सोनल सिंह, तनु यादव और दीपिका यादव का चयन हुआ है। तीनों खिलाड़ी विकास इंटर कॉलेज की हैं।
प्रादेशिक हॉकी सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी काशी
मंडल की टीम सीनियर हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। रविवार को हुए मुकाबले में वाराणसी मंडल की टीम ने बस्ती मंडल की टीम को 4-0 से पराजित कर दिया। इस तरह वाराणसी मंडल ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। रामपुर में हो रहे मैच के चौथे क्वार्टर के अंतिम दस मिनट तक वाराणसी मंडल के गोलकीपर ने भी आगे निकलकर खेला। वाराणसी की ओर से पहले क्वार्टर में अभिषेक यादव ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। मैच के तीन अन्य गोल चौथे क्वार्टर में हुए। वाराणसी के सोनू पटेल, अश्वनी पटेल, प्रशांत जैसवाल ने एक-एक गोल कर टीम को 4-0 से जीत दिलाई।
मंडल की टीम सीनियर हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। रविवार को हुए मुकाबले में वाराणसी मंडल की टीम ने बस्ती मंडल की टीम को 4-0 से पराजित कर दिया। इस तरह वाराणसी मंडल ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। रामपुर में हो रहे मैच के चौथे क्वार्टर के अंतिम दस मिनट तक वाराणसी मंडल के गोलकीपर ने भी आगे निकलकर खेला। वाराणसी की ओर से पहले क्वार्टर में अभिषेक यादव ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। मैच के तीन अन्य गोल चौथे क्वार्टर में हुए। वाराणसी के सोनू पटेल, अश्वनी पटेल, प्रशांत जैसवाल ने एक-एक गोल कर टीम को 4-0 से जीत दिलाई।
प्रादेशिक जिम्नास्टिक में हिमांशु ने जीता कांस्य पदक
प्रादेशिक सब जूनियर जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में सिगरा स्टेडियम के खिलाड़ी हिमांशु वर्मा ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने यह सफलता प्रयागराज में आयोजित अंडर-14 आयुवर्ग की जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में हासिल की। हिमांशु ने अपने फ्लोर एक्सरसाइज में वाराणसी मंडल की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पदक हासिल किया। सिगरा स्टेडियम में जिम्नास्टिक्स कोच अतुल शाही ने बताया कि हिमांशु ने एक साल से भी कम समय में जिम्नास्टिक्स में लय हासिल की। जीत पर आरएसओ विमला सिंह, चंद्रभान यादव, नागेंद्र चौरसिया, गोरख यादव, अंकित ने उन्हें बधाई दी।
गौतमबुद्ध नगर ने 31-16 से वाराणसी की टीम को दी मात
यूपी कबड्डी संघ की ओर से शिव कुमार सिंह स्मृति 52वीं सीनियर पुरुष स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल में गौतमबुद्ध नगर ने विजेता बनकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। रविवार को बावनबीघा स्थित सरदार पटेल इंटर कॉलेज में वाराणसी और गौतमबुद्ध नगर के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। मैच में वाराणसी के रेडर सौरभ का जादू न चलने से गौतमबुद्ध नगर की टीम ने 31-16 के बड़े अंतर से जीत हासिल की। चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के चार जोन से सर्वश्रेष्ठ 16 टीमों ने हिस्सा लिया। विशिष्ट अतिथि अयोध्या के पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने मैच ऑफिशियल को और मुख्य अतिथि चंदौली से सांसद वीरेंद्र सिंह ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। यूपी कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर तीसरे दिन का खेल शुरू कराया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में वाराणसी ने मुजफ्फरनगर को 30-26 के अंकों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि चौथे क्वार्टर फाइनल में यूपी पुलिस की टीम मेरठ को कांटे के मुकाबले में 36-35 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची। पहला सेमीफाइनल वाराणसी और गाजियाबाद के बीच हुआ। इसमें वाराणसी ने गाजियाबाद को 31-30 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में गौतमबुद्ध नगर की टीम ने यूपी पुलिस को 34-33 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
गौतमबुद्ध नगर ने 31-16 से वाराणसी की टीम को दी मात
यूपी कबड्डी संघ की ओर से शिव कुमार सिंह स्मृति 52वीं सीनियर पुरुष स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल में गौतमबुद्ध नगर ने विजेता बनकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। रविवार को बावनबीघा स्थित सरदार पटेल इंटर कॉलेज में वाराणसी और गौतमबुद्ध नगर के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। मैच में वाराणसी के रेडर सौरभ का जादू न चलने से गौतमबुद्ध नगर की टीम ने 31-16 के बड़े अंतर से जीत हासिल की। चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के चार जोन से सर्वश्रेष्ठ 16 टीमों ने हिस्सा लिया। विशिष्ट अतिथि अयोध्या के पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने मैच ऑफिशियल को और मुख्य अतिथि चंदौली से सांसद वीरेंद्र सिंह ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। यूपी कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर तीसरे दिन का खेल शुरू कराया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में वाराणसी ने मुजफ्फरनगर को 30-26 के अंकों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि चौथे क्वार्टर फाइनल में यूपी पुलिस की टीम मेरठ को कांटे के मुकाबले में 36-35 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची। पहला सेमीफाइनल वाराणसी और गाजियाबाद के बीच हुआ। इसमें वाराणसी ने गाजियाबाद को 31-30 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में गौतमबुद्ध नगर की टीम ने यूपी पुलिस को 34-33 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
