सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   child cataracts BHU performs surgeries on 20 such children every month patients of cataracts in varanasi

Exclusive: सवा साल के बच्चे को मोतियाबिंद, बीएचयू में हर महीने ऐसे 20 बच्चों के हो रहे ऑपरेशन; वजह जान लें

रबीश श्रीवास्तव, अमर उजाला ब्यूरो, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Mon, 22 Dec 2025 03:08 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: कम उम्र के बच्चों में भी मोतियाबिंद की समस्या बढ़ रही है। चिकित्सकों के अनुसार, गर्भावस्या में मां की लापरवाही से बच्चों में मोतियाबिंद की समस्या बढ़ी है। 

child cataracts BHU performs surgeries on 20 such children every month patients of cataracts in varanasi
बच्चों में बढ़ रही मोतियाबिंद की समस्या - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मोतियाबिंद को बढ़ती उम्र की बीमारी मानी जाती है लेकिन अब इसकी जद में बच्चे भी आ रहे हैं। बड़ी पियरी स्थित एक निजी अस्पताल में सवा साल के बच्चे के मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ है। इसी तरह बीएचयू के नेत्र रोग संस्थान में दो से 12 साल तक के बच्चे और 13 से 17 साल तक के किशोर इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। मोतियाबिंद का ऑपरेशन करके लेंस भी लगाया जा रहा है। 

Trending Videos


संस्थान में ही हर महीने से 20 से ज्यादा बच्चों के ऑपरेशन किए जा रहे हैं। कम उम्र में ही बच्चों के आंखों को पूरी रोशनी नहीं मिल पा रही है। पहले तो बच्चों के माता-पिता कुछ समझ नहीं पाते हैं। जब डॉक्टर के पास बच्चों को जांच करवाने जाते हैं, तो पता चल चलता है कि उन्हें मोतियाबिंद है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे भी पढ़ें; Ropeway in Varanasi: गिरजाघर के पास टेक्निकल स्टेशन से मुड़कर गोदौलिया जाएगा गंडोला, 2026 में चालू होगा रोपवे

आईएमएस बीएचयू के क्षेत्रीय नेत्र संस्थान की ओपीडी में हर दिन 200 से ज्यादा मरीज विभिन्न जगहों से आंखों की अलग-अलग समस्या लेकर आते हैं। इनमें करीब पांच बच्चों में मोतियाबिंद के लक्षण मिलते हैं। कुछ में मोतियाबिंद के शुरुआती लक्षण मिलते हैं। जिन बच्चों के ऑपरेशन की नौबत आती है, उनकी अलग-अलग जांचें कराई जाती हैं। 

क्या बोले चिकित्सक

पिछले कुछ साल से बच्चों में मोतियाबिंद की समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है। दो से 12 साल के बच्चे व 17 साल तक के किशोर आ रहे हैं। -प्रो. दीपक मिश्रा, नेत्र रोग संस्थान, बीएचयू

बच्चों में मोतियाबिंद की वजह गर्भावस्था के समय मां को संक्रमण होना हो सकता है। खानपान सही न होने सहित अन्य समस्याएं भी आती हैं। गर्भावस्था के दौरान यदि मां को टॉयफायड, खसरा होता है तो आंख में एक सतह बन जाती है। अगर मां को प्रसव काल में सही पोषण न मिले तो उसका असर भी होने वाले बच्चे की आंख कर पड़ता है। -प्रो. प्रशांत भूषण, नेत्र रोग संस्थान, बीएचयू

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed