सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   bihar cold wave severe winter school closure dm orders angawadi class timing change

Bihar News: शीतलहर का कहर, बिहार के कई जिलों में स्कूल बंद; समय बदला और जनजीवन पूरी तरह प्रभावित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छपरा / मुजफ्फरपुर / अररिया / बांका / गया / मधुबनी Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Sun, 21 Dec 2025 10:14 PM IST
सार

बिहार में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। घने कोहरे और गिरते तापमान के कारण सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है और बाजारों में सन्नाटा पसरा है।

विज्ञापन
bihar cold wave severe winter school closure dm orders angawadi class timing change
बिहार के कई जिलों में स्कूल बंद - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के कई जिलों में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। घने कोहरे, बादलों और गिरते तापमान के कारण आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। लोग ठंड से बचाव के लिए जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं, लेकिन सबसे अधिक परेशानी रिक्शा चालकों, ठेला चालकों और दिहाड़ी मजदूरों को झेलनी पड़ रही है। ठंड और शीतलहर के कारण सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है, वहीं चौक-चौराहों और मुख्य बाजारों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई जिलों में एहतियाती कदम उठाते हुए स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन को लेकर आदेश जारी किए हैं।

Trending Videos


छपरा: कक्षा 10 तक के विद्यालय 23 दिसंबर तक बंद
सारण जिले में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर कक्षा 10 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को 23 दिसंबर 2025 तक बंद रखने का निर्देश दिया है। पहले यह प्रतिबंध 21 दिसंबर तक था, लेकिन लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए इसे बढ़ा दिया गया है। हालांकि कक्षा 10 से ऊपर की पढ़ाई सुबह 10:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक उचित सावधानियों के साथ जारी रहेगी। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र केवल दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक खुलेंगे, ताकि बच्चों को गर्म पका हुआ भोजन दिया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुजफ्फरपुर: स्कूलों के समय में अस्थायी बदलाव
मुजफ्फरपुर जिले में अत्यधिक ठंड को देखते हुए डीएम सुब्रत सेन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समय में अस्थायी परिवर्तन का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार किसी भी कक्षा की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10:00 बजे से पहले और दोपहर 3:30 बजे के बाद संचालित नहीं की जाएंगी। यह निर्णय बच्चों को ठंड से होने वाली संभावित स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है।

अररिया: कक्षा 5 तक की पढ़ाई 24 दिसंबर तक स्थगित

अररिया जिले में लगातार गिरते तापमान और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी विनोद दूहन ने कक्षा 5 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों और कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों पर 24 दिसंबर 2025 तक रोक लगा दी है। कक्षा 5 से ऊपर की पढ़ाई सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक ही संचालित होगी। आंगनबाड़ी केंद्र दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक खुलेंगे। बोर्ड और प्री-बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित कक्षाएं इस आदेश से बाहर रखी गई हैं। जिला प्रशासन ने शीतलहर से राहत के लिए नौ प्रखंडों में 48 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण भी जारी है।

बांका: सुबह 10 से पहले और शाम 4 के बाद कक्षाएं बंद

बांका जिले में घने कोहरे और ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने स्कूलों के संचालन समय में बदलाव का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार सुबह 10:00 बजे से पहले और शाम 4:00 बजे के बाद किसी भी प्रकार की कक्षाएं संचालित नहीं होंगी। यह आदेश सरकारी और निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों और कोचिंग संस्थानों पर लागू होगा। हालांकि बोर्ड और प्री-बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी कक्षाएं इससे मुक्त रहेंगी।

गया: कक्षा 5 तक के विद्यालय 24 दिसंबर तक बंद
गया जिले में भी शीतलहर का व्यापक असर देखा जा रहा है। प्रशासन ने कक्षा 5 तक के सभी विद्यालयों को 24 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है, जबकि उच्च कक्षाओं के लिए समय सीमित कर दिया गया है।

यह खबर भी पढ़ें-Bihar News: पटना के 10 प्रखंडों को छोड़ सभी PHC के चिकित्सा पदाधिकारियों के वेतन पर रोक, जानिए पूरा मामला

मधुबनी: 25 दिसंबर तक स्कूलों के समय में बदलाव
मधुबनी जिले में तीन दिनों से जारी कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 11:00 बजे से पहले और अपराह्न 3:00 बजे के बाद नहीं होंगी। यह आदेश 25 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा। बोर्ड और प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित कक्षाएं इस आदेश से बाहर रखी गई हैं। जिले में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

प्रशासन अलर्ट, आगे भी हो सकता है निर्णय
कड़ाके की ठंड को देखते हुए कई जिलों में 24 दिसंबर 2025 तक सभी शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रखने का आदेश दिया गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मौसम और ठंड की स्थिति को देखते हुए आगे फिर से निर्णय लिया जाएगा। प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे शीतलहर के दौरान सतर्क रहें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed