Bihar News: नावादा मोड़ पर दर्दनाक हादसा, ड्यूटी से घर लौट रहे ASI की सड़क दुर्घटना में मौत
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के छपरा–रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर नावादा मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसे में बिहार पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक (ASI) लालू साह की मौत हो गई।
विस्तार
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के छपरा–रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर नावादा मोड़ के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक (ASI) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के डुमरांहर बुजुर्ग गांव निवासी लालू साह (उम्र लगभग 41 वर्ष), पिता हदया साह के रूप में हुई है। वे पटना में ड्यूटी के बाद छुट्टी लेकर अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लालू साह पटना से छुट्टी मनाकर अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही वे नावादा मोड़ से कुछ आगे बढ़े, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि लालू साह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल लालू साह को रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे और शव की शिनाख्त की। इसके बाद रघुनाथपुर पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया।
पढे़ं; सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अभिनेत्री नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त
बताया गया है कि लालू साह बिहार पुलिस में पहले सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे और करीब एक साल पहले उन्हें पदोन्नति देकर सहायक अवर निरीक्षक बनाया गया था। परिजनों के अनुसार, वे बेहद होनहार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी थे तथा अक्सर बुलेट मोटरसाइकिल से ही ड्यूटी और गांव आना-जाना करते थे। किसी को अंदाजा नहीं था कि एक सड़क दुर्घटना में उनकी जान चली जाएगी।
मृतक अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक बेटे को छोड़ गए हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पत्नी सदमे में बेहोश होकर गिर पड़ीं। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के गंभीर मुद्दे को उजागर करता है। मुख्य मार्गों पर तेज रफ्तार वाहनों और लापरवाही से हो रही दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण की आवश्यकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।