Bihar News: डॉ. सजल कुमार अपहरण केस में पुलिस का एक्शन, दो अपराधी एनकाउंटर में घायल
छपरा में शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. सजल कुमार के अपहरण मामले में सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई के पास पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो अपराधियों के पैर में गोली लगी।
विस्तार
छपरा शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सजल कुमार अपहरण कांड में 24 घंटे के अंदर सारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को एनकाउंटर जैसी घटना में घायल कर दिया है। सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इनई बगीचा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चिकित्सक अपहरण कांड से जुड़े दो कुख्यात अपराधियों को गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया गया। दोनों घायलों का इलाज स्थानीय छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।
मुठभेड़ में घायल अपराधियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दहियावां निवासी रंजन यादव तथा दूसरे अपराधी की पहचान अवतार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मबागी गांव निवासी सोनू राय के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों अपराधियों पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हालांकि, ये वही अपराधी हैं जिन्होंने कल देर रात यानी बुधवार की रात छपरा शहरी क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सजल कुमार के अपहरण की साजिश रची थी।
सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि चिकित्सक डॉ. सजल कुमार के अपहरण का प्रयास किया गया था। इसी मामले में सारण पुलिस की टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों को अपहरण में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी के लिए रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई बगीचा इलाके में ले जाया गया। वहां हथियार ढूंढने के बहाने दोनों बदमाशों ने अचानक हथियार निकालकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, पुलिस ने मौके से कई हथियार भी बरामद किए हैं।
अब तक कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है
पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि इस अपहरण कांड में अब तक कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। इस मुठभेड़ के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है, वहीं आम लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।
ये भी पढ़ें- Bihar: थावे दुर्गा मंदिर में बड़ी चोरी, मां के आभूषण और लॉकर से लाखों की नकदी ले उड़े चोर; सुरक्षा पर उठे सवाल
पुलिस द्वारा बताया गया कि अपराधियों ने पूरी योजना के तहत शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. सजल कुमार का अपहरण करने की कोशिश की थी, लेकिन अपहरण के दौरान उनका चारपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और चिकित्सक की सतर्कता से मामला टल गया, जिस कारण अपराधी अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गई।
मालूम हो कि सारण पुलिस द्वारा दिसंबर महीने में यह तीसरी कार्रवाई है, जिसमें दो अपराधियों का एनकाउंटर हुआ है। इससे पहले एक दिसंबर को इसी तरह एक अपराधी को, जबकि तीन दिसंबर को एक शराब तस्कर को पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एनकाउंटर किया था।