Bihar News: लाखों की चोरी ने हिला दिया छपरा, घरों में तोड़फोड़ और गहनों की लूट
छपरा जिले के मढ़ौरा और नगरा थाना क्षेत्रों में अज्ञात चोरों ने दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये मूल्य का सामान चोरी किया।
विस्तार
मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के दो थाना क्षेत्रों में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें लाखों रुपए मूल्य के सामान की चोरी हुई है। पहली घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बहुआरापट्टी गांव की है। यहां एक बंद पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाया। बहुआरापट्टी गांव निवासी मोहम्मद शकील कुछ दिन पहले दिल्ली अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए हुए थे। घर में ताला बंद था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित के अनुसार, चोरों ने उनके घर से एलसीडी टीवी, गहने, गैस चूल्हा सहित अन्य कीमती सामान की चोरी की।
वहीं दूसरी घटना नगरा थाना क्षेत्र के रौजा मसीहन टोला गांव में हुई। देर रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य के गहनों और नकद की चोरी कर ली। ठंड के मौसम के शुरू होते ही चोरी की घटनाओं में इज़ाफ़ा होने लगा है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है और ग्रामीण अब रतजगा करने का मन बना रहे हैं।
पढे़ं; सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अभिनेत्री नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त
पीड़ित चंद्रिका महतो ने बताया कि वे और उनका परिवार रोज़ की तरह खाना खाकर सो गए थे। सुबह नींद खुलने पर देखा कि घर के एक कमरे का दरवाजा खुला है। अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ और बक्से में रखा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि अलमारी में रखे लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने गायब हैं। चोरी गए गहनों में सोने की चेन, झुमका, बेसरी, नथिया, चांदी का दरकस, मेहंदी छल्ला, पायल के दो सेट, चांदी का कड़ा, बेरा, बाजूबंद सहित अन्य कीमती आभूषण शामिल हैं।
चोरों द्वारा चोरी के बाद घर से कुछ दूरी पर स्थित नहर के पास बक्सा बरामद किया गया। इस संबंध में गृहस्वामी ने नगरा थाने में लिखित आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की गई। पुलिस आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही है और संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस से गश्ती बढ़ाने और चोरी का खुलासा जल्द करने की मांग की है।