{"_id":"694541466d53dcfd5404262b","slug":"gopalganj-uchhagaon-woman-assault-video-blackmail-two-years-exploitation-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: नशीला पदार्थ पिला कर महिला से दुष्कर्म, बनाया वीडियो, धमकी देकर किया दो साल तक शोषण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: नशीला पदार्थ पिला कर महिला से दुष्कर्म, बनाया वीडियो, धमकी देकर किया दो साल तक शोषण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,गोपालगंज
Published by: सारण ब्यूरो
Updated Fri, 19 Dec 2025 05:49 PM IST
सार
गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय महिला के साथ नशीला पदार्थ पिलाकर अवैध संबंध बनाने और वीडियो के जरिए उसे धमकाने का मामला सामने आया है।
विज्ञापन
(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के एक गांव में नशीला पदार्थ पिलाकर 30 वर्षीय महिला के साथ अवैध संबंध बनाने और वीडियो के माध्यम से उसे धमकाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपित ने पिछले दो वर्षों से महिला को इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर कई बार उसका शिकार बनाया।
जानकारी के अनुसार, उचकागांव थाना क्षेत्र की 30 वर्षीय महिला अपने दो बच्चों के साथ अकेले अपने घर में रहती है, जबकि उसका पति विदेश में काम करता है। महिला ने गांव के एक युवक को 10 धूर जमीन देने के नाम पर दो लाख रुपये दिए थे। लेकिन आरोपित ने न तो जमीन दी और न ही रुपये वापस किए।
काफी समय बीत जाने के बाद जब महिला ने रुपये की मांग की, तो आरोपित ने लगभग दो वर्ष पूर्व, 28 सितंबर 2023 को महिला को अपने घर बुलाकर चाय में नशीला पदार्थ पिलाया और बेहोशी की स्थिति में उसके साथ अवैध संबंध बनाए। इस दौरान आरोपित ने अपनी पत्नी की मदद से मोबाइल पर वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोपित ने महिला से दोबारा रुपये मांगने पर वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी।
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025 : भारत निर्वाचन आयोग घिर गया; विपक्ष को जीतन राम मांझी ने कैसे दे दी ताकत?
आरोपित ने पिछले दो वर्षों में वीडियो के जरिए धमकाते हुए कई बार महिला के साथ अवैध संबंध बनाए। आरोपित ने मोबाइल वीडियो कॉल के दौरान कई बार महिला से कपड़े उतारने की पेशकश भी की। महिला ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया है। लोक लाज के डर से महिला ने तत्काल थाने में शिकायत नहीं की।
महिला ने अपने भाई और भाभी को घटना की जानकारी दी, तो आरोपित ने वीडियो प्रसारित करने और महिला व उनके बच्चों की हत्या की धमकी दी। आरोपित ने महिला के पति को भी वीडियो भेज कर वायरल नहीं करने के नाम पर अस्सी हजार रुपये की मांग की। इस मामले में पीड़ित महिला के आवेदन पर गांव के प्रमोद साह और उनकी पत्नी सविता देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, उचकागांव थाना क्षेत्र की 30 वर्षीय महिला अपने दो बच्चों के साथ अकेले अपने घर में रहती है, जबकि उसका पति विदेश में काम करता है। महिला ने गांव के एक युवक को 10 धूर जमीन देने के नाम पर दो लाख रुपये दिए थे। लेकिन आरोपित ने न तो जमीन दी और न ही रुपये वापस किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
काफी समय बीत जाने के बाद जब महिला ने रुपये की मांग की, तो आरोपित ने लगभग दो वर्ष पूर्व, 28 सितंबर 2023 को महिला को अपने घर बुलाकर चाय में नशीला पदार्थ पिलाया और बेहोशी की स्थिति में उसके साथ अवैध संबंध बनाए। इस दौरान आरोपित ने अपनी पत्नी की मदद से मोबाइल पर वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोपित ने महिला से दोबारा रुपये मांगने पर वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी।
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025 : भारत निर्वाचन आयोग घिर गया; विपक्ष को जीतन राम मांझी ने कैसे दे दी ताकत?
आरोपित ने पिछले दो वर्षों में वीडियो के जरिए धमकाते हुए कई बार महिला के साथ अवैध संबंध बनाए। आरोपित ने मोबाइल वीडियो कॉल के दौरान कई बार महिला से कपड़े उतारने की पेशकश भी की। महिला ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया है। लोक लाज के डर से महिला ने तत्काल थाने में शिकायत नहीं की।
महिला ने अपने भाई और भाभी को घटना की जानकारी दी, तो आरोपित ने वीडियो प्रसारित करने और महिला व उनके बच्चों की हत्या की धमकी दी। आरोपित ने महिला के पति को भी वीडियो भेज कर वायरल नहीं करने के नाम पर अस्सी हजार रुपये की मांग की। इस मामले में पीड़ित महिला के आवेदन पर गांव के प्रमोद साह और उनकी पत्नी सविता देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।