Bihar News: सीवान में दिनदहाड़े गोलियों की गूंज, ऑटो चालक को मारी गोली, कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल
सीवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र के हुजहुजीपुर गांव के पास दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक ऑटो चालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
विस्तार
सीवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र से एक बार फिर कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति को उजागर करने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हुजहुजीपुर गांव के समीप बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ऑटो चालक को गोली मारकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। इस फायरिंग में ऑटो चालक रामाशंकर गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस की कार्यशैली और सक्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, आंदर थाना क्षेत्र के हुजहुजीपुर निवासी हरिहर साह के 50 वर्षीय पुत्र रामाशंकर गुप्ता रविवार को रोज की तरह अपना ऑटो लेकर बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गांव के पास पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उनका ऑटो रुकवाया और बिना किसी भय के ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग कर दी। इस दौरान एक गोली रामाशंकर के सीने में जा लगी, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही हमलावर आंखों से ओझल हो चुके थे।
घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों में भारी आक्रोश देखा गया। परिजनों का आरोप है कि रामाशंकर का कुछ महीने पहले अपने पट्टीदारों से जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया गया था। जेल से बाहर आने के बाद भी न तो पुलिस ने उनकी सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम उठाया और न ही जमीन विवाद को सुलझाने की कोई पहल की गई। परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते मामले को गंभीरता से लेती, तो इस गोलीकांड को टाला जा सकता था।
ये भी पढ़ें- Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से दिल्ली के लिए हुए रवाना, कराएंगे इलाज; जानिए और क्या है बात
फायरिंग की घटना के बाद घायल रामाशंकर को आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल के डॉक्टर मुकेश रंजन ने बताया कि गोली मरीज के सीने में फंसी हुई है और अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें पटना रेफर किया गया है। इस स्थिति ने जिले के सबसे बड़े अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं कि अब तक गोली निकालने जैसी बुनियादी सुविधा क्यों उपलब्ध नहीं है।
वहीं, आंदर थाना प्रभारी पपन कुमार ने घटना को जमीनी विवाद से जोड़ते हुए जांच की बात कही है। हालांकि, बड़ा सवाल यह है कि जब पुलिस को पहले से जमीन विवाद और मारपीट की जानकारी थी, तो एहतियाती कार्रवाई क्यों नहीं की गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं और आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यह घटना न केवल आंदर थाना क्षेत्र बल्कि पूरे सीवान जिले की कानून-व्यवस्था पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा करती है।