सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   incidents of theft in Bheldi police station area of Saran in Bihar are not showing any signs of stop

Bihar Crime: एक सप्ताह में दूसरी बड़ी चोरी, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल; पीड़ित परिवार को लगा आर्थिक झटका

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छपरा Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Sun, 21 Dec 2025 01:29 PM IST
सार

सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार घर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मिठाई दुकानदार के घर से नकदी सहित लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण उड़ा लिए। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत है।

विज्ञापन
incidents of theft in Bheldi police station area of Saran in Bihar are not showing any signs of stop
पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। महज एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार एक घर से नकदी सहित लाखों रुपये के आभूषणों की चोरी की घटना सामने आई है। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

Trending Videos

ताजा मामला भेल्दी थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव का है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मिठाई दुकानदार के घर को निशाना बनाया। चोर घर के खुले वेंटिलेटर के सहारे अंदर घुसे और कमरे में रखे बक्से को तोड़कर करीब पांच हजार रुपये नकद समेत लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पीड़ित गृहस्वामी व मिठाई दुकानदार सकलदीप साह ने बताया कि रात में सभी परिजन खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे चोर घर में दाखिल हुए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी गए आभूषणों में सोने के दो मंगलसूत्र, कान के झुमके, मांगटीका, सोने की चेन, चांदी का दरकश, बिछिया, बेसरी, चांदी की कटोरी, मछली, पान पत्ता समेत अन्य कीमती जेवर शामिल हैं।

अंधेरे का फायदा उठाकर चोर फरार हो गए
उन्होंने बताया कि जब चोर घर से बाहर निकल रहे थे, तभी परिजनों की नींद खुल गई और कुछ दूरी तक चोरों का पीछा भी किया गया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चोर फरार हो गए। घटना की सूचना रात में ही भेल्दी थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।


ये भी पढ़ें- Bihar: कोहरे में डूबी काबर झील, नावों पर सैलानियों की रौनक, बिहार की ‘डल झील’ बन रही पर्यटन का नया हॉटस्पॉट

अब तक पुलिस को कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी
गौरतलब है कि इससे एक सप्ताह पहले भेल्दी थाना क्षेत्र के शोभेपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक योगेन्द्र प्रसाद यादव के घर से भी 50 हजार रुपये नकद सहित लाखों रुपये के आभूषणों की चोरी हुई थी। उस मामले में मढ़ौरा के एसडीपीओ नरेश पासवान ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था, लेकिन अब तक पुलिस को कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी है।

इधर, स्थानीय लोगों का आरोप है कि भेल्दी थाना क्षेत्र में कई जगह अवैध लॉटरी का धंधा खुलेआम चल रहा है, लेकिन पुलिस इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। लोगों का मानना है कि इसी वजह से क्षेत्र में चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed