{"_id":"6948172368fef16093057ab2","slug":"bihar-news-brother-murdered-brother-sister-love-affair-love-you-best-friend-kishanganj-bihar-police-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Honor Killing in Bihar : बहन से अवैध संबंध के शक में भाई की हत्या, सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश नाकाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Honor Killing in Bihar : बहन से अवैध संबंध के शक में भाई की हत्या, सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश नाकाम
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Sun, 21 Dec 2025 09:19 PM IST
सार
Love You : कहते हैं प्रेम अंधा होता है, लेकिन इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए जो रिश्ते की गरिमा को ही भूल जाए। शायद इसी का परिणाम था कि शुरुआत में सड़क हादसा दिखने वाली घटना की जब पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि 'ऑनर किलिंग' है।
विज्ञापन
किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
किशनगंज टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के फुलवाड़ी-राजवान के पास सड़क किनारे मिले युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने महज 18 घंटे में सुलझा ली है। यह मामला सड़क दुर्घटना का नहीं, बल्कि 'ऑनर किलिंग' से जुड़ा निकला। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News: पटना के 10 प्रखंडों को छोड़ सभी PHC के चिकित्सा पदाधिकारियों के वेतन पर रोक, जानिए पूरा मामला
विज्ञापन
विज्ञापन
हत्या कर शव पर चढ़ाई गाड़ी
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि मृतक जुल्फकार का अपनी ही बहन के साथ कथित तौर पर अवैध संबंध था। परिजनों और रिश्तेदारों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इसी रंजिश में आरोपियों ने जुल्फकार को बहाने से बुलाया और उसकी हत्या कर दी। वारदात को दुर्घटना दिखाने के लिए आरोपियों ने शव को राजवान के पास सड़क पर फेंक दिया और उसके ऊपर से गाड़ी गुजार दी, ताकि पुलिस इसे हिट एंड रन का मामला समझे।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News : डेढ़ सौ बीघा फसल बर्बाद, NTPC प्लांट से निकले रासायनिक पानी का बुरा असर
तकनीकी जांच से खुला राज
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एक विशेष टीम का गठन किया गया था। पुलिस ने जब तकनीकी अनुसंधान और मोबाइल लोकेशन की जांच शुरू की, तो मामला संदिग्ध लगा। सघन पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मो० आदम, सहजाद आलम, खुशबू बेगम और मो० अंजार आलम शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त कार, 4 मोबाइल फोन, गाड़ी उठाने वाला जैक और मृतक की मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस का कहना है कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 घंटे के भीतर मामले का खुलासा किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। अनुसंधानकर्ता को जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि आरोपियों को जेल भेजने के बाद अब पुलिस इस मामले में स्पीडी ट्रायल (त्वरित सुनवाई) के जरिए सजा दिलाने की तैयारी कर रही है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन