सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   bihar news bpsc teacher assault forced marriage pressure madhepura bihar police investigation

Bihar: एक साल से बना रहा था शादी का दबाव, मना किया तो हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मधेपुरा Published by: कोसी ब्यूरो Updated Sat, 20 Dec 2025 10:25 PM IST
सार

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड स्थित केपीएन प्लस टू विद्यालय में एक महिला शिक्षिका के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि विद्यालय में ही कार्यरत सहायक शिक्षक शंभू कुमार साह ने कक्षा में घुसकर शिक्षिका पर हमला किया।

विज्ञापन
bihar news bpsc teacher assault forced marriage pressure madhepura bihar police investigation
आरोपी शिक्षक को पकड़ कर ले जाती पुलिस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत पिपरा करौती पंचायत स्थित केपीएन प्लस टू विद्यालय में शनिवार को एक महिला शिक्षिका के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि उसी विद्यालय में कार्यरत एक सहायक शिक्षक ने कक्षा में घुसकर शिक्षिका के साथ बेरहमी से मारपीट की। घटना के बाद विद्यालय परिसर में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया।
Trending Videos


मामले की गंभीरता को देखते हुए उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार स्वयं थाना पहुंचे और पीड़ित शिक्षिका से घटना की विस्तृत जानकारी ली। थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार, पीड़ित शिक्षिका दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिट्टा चौक की निवासी हैं। उन्होंने फरवरी 2024 में बीपीएससी TRE-2 के तहत सहायक शिक्षक के रूप में केपीएन प्लस टू विद्यालय में योगदान दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि आरोपी शिक्षक शंभू कुमार साह मधेपुरा जिले के मठाही थाना क्षेत्र अंतर्गत बालम गढ़िया गांव का निवासी है। आरोप है कि वह पिछले करीब एक वर्ष से उन्हें गलत नीयत से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। आरोपी शिक्षिका पर जबरन शादी करने का दबाव बनाता था और मना करने पर नौकरी छीनने व बदनाम करने की धमकी देता था।

पढे़ं; सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अभिनेत्री नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त

शिक्षिका के अनुसार, शनिवार को वह कक्षा में परीक्षा कार्य में व्यस्त थीं, तभी आरोपी शिक्षक जबरन कमरे में घुस आया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वह चीखते-चिल्लाते हुए कमरे से बाहर निकलने का प्रयास करती रहीं, लेकिन आरोपी ने उन्हें जमीन पर गिराकर लात-घूंसे से लगातार हमला किया। इस दौरान उनके कपड़े भी फट गए। कक्षा में परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं ने किसी तरह बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई। इसके बाद डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई।

पीड़िता ने बताया कि वह उदाकिशुनगंज में किराए के मकान में रहती हैं। आरोपी शिक्षक कई बार कागजात देने का बहाना बनाकर उनके निजी आवास पर भी पहुंच चुका है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर चुका है। डर के कारण वह कई बार मकान मालिक के पास जाकर छिप जाती थीं, जिसके बाद मकान मालिक की फटकार से आरोपी वहां से भाग जाता था। इन सभी घटनाओं की जानकारी उन्होंने अपने स्थानीय अभिभावक को भी दी थी।

शिक्षिका का आरोप है कि विद्यालय में उनके साथ लगातार गाली-गलौज, बदसलूकी और अश्लील हरकतें की जाती रहीं। इसकी मौखिक शिकायत उन्होंने कई बार विद्यालय के प्रधानाचार्य से भी की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण आरोपी का मनोबल बढ़ता गया। छुट्टी के बाद जब वह स्कूटी से अपने आवास लौटती थीं, तब भी आरोपी उनका पीछा करता और अश्लील हरकतें करता था।

वहीं, आरोपी शिक्षक शंभू कुमार साह ने आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया है कि शिक्षिका ने ही उनके साथ मारपीट की है। उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed