Bihar: काम पर गए थे कमाने, लौटे कफन में, नागपुर के सोलर प्लांट में मुजफ्फरपुर के दो युवकों की मौत
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में स्थित अबाडा सोलर प्लांट में पानी की टंकी गिरने से हुए भीषण हादसे ने मुजफ्फरपुर में कोहराम मचा दिया है। हादसे में बिहार के छह मजदूरों की मौत हुई, जिनमें मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के दो युवक शामिल हैं, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।
विस्तार
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में हुए पानी टंकी हादसे ने बिहार के मुजफ्फरपुर में कोहराम मचा दिया है। नागपुर स्थित अबाडा सोलर प्लांट में शनिवार सुबह करीब 10 बजे हुए भीषण हादसे में बिहार के छह मजदूरों की मौत हो गई, जिनमें मुजफ्फरपुर जिले के दो युवक शामिल हैं, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों और गांव में मातम पसर गया है।
जानकारी के अनुसार, अबाडा सोलर प्लांट में लोहे के स्ट्रक्चर पर रखी लाखों लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी अचानक भरभराकर गिर गई। टंकी गिरते ही तेज धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आकर मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान करजा थाना क्षेत्र के गबसरा गांव निवासी नागेश्वर सहनी के 23 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार और राजेश्वर पासवान के 25 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है। वहीं, इसी गांव के बुल्ला सहनी के 28 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया गया है कि प्रकाश कुमार के पैर में फ्रैक्चर हुआ है और उनके सीने में भी गंभीर चोटें आई हैं।
बताया जाता है कि तीनों युवक अबाडा सोलर प्लांट में पाइपलाइन में फीटर और वेल्डिंग का काम करते थे। पानी की टंकी गिरने के बाद हुए जोरदार ब्लास्ट में सुधांशु और अजय दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फोन के माध्यम से परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई है। सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में कंपनी के कमजोर स्ट्रक्चर और पानी के अत्यधिक दबाव को हादसे का कारण माना जा रहा है।
पढे़ं; सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अभिनेत्री नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त
गौरतलब है कि मृतक सुधांशु कुमार पूर्व मुखिया पति हितलाल सहनी के भतीजे थे। इस घटना को लेकर पूर्व मुखिया पति हितलाल सहनी ने बताया कि गांव के कई युवक रोजगार के लिए महाराष्ट्र के नागपुर, पुणे समेत अन्य इलाकों में काम करते हैं। उनका भतीजा सुधांशु कुमार भी नागपुर के एमआईडीसी क्षेत्र स्थित अबाडा सोलर प्लांट में पाइपलाइन फिटिंग और वेल्डिंग का कार्य करता था। हादसे में दबकर सुधांशु और अजय की मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार की स्थिति बताते हुए उन्होंने कहा कि सुधांशु चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था और अविवाहित था। उसके पिता गांव में रहकर मजदूरी करते हैं। वहीं, अजय कुमार तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और विवाहित था। उसके पिता गांव में राजमिस्त्री का काम करते हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद दोनों परिवारों में चीख-पुकार मची हुई है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है।