{"_id":"6946c7668dcda3dce7009d8c","slug":"begusarai-schools-closed-due-to-severe-cold-wave-district-administration-order-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: ठंड से राहत के लिए प्रशासन सख्त,बेगूसराय में 22–24 दिसंबर तक स्कूल बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: ठंड से राहत के लिए प्रशासन सख्त,बेगूसराय में 22–24 दिसंबर तक स्कूल बंद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेगूसराय
Published by: मुंगेर ब्यूरो
Updated Sat, 20 Dec 2025 09:28 PM IST
सार
बेगूसराय जिले में भीषण शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 22 से 24 दिसंबर तक पढ़ाई पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया है।
विज्ञापन
जिला दंडाधिकारी बेगूसराय श्रीकांत शास्त्री
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बेगूसराय जिले में जारी भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों की समय सारिणी में बदलाव किया है। जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित कक्षा 8वीं तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियाँ 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी। यह निर्देश जिला दंडाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के अंतर्गत जारी किया है।
कक्षा 8वीं से ऊपर की कक्षाओं का संचालन शीतलहर को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी के साथ पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक करने का आदेश दिया गया है। वहीं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन केवल मध्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे के बीच ही बच्चों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने तक सीमित रहेगा।
पढे़ं; सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अभिनेत्री नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त
जिला अधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), बेगूसराय को आदेश का सख़्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। मिशन दक्ष, प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए आयोजित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस आदेश के प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगी। बेगूसराय जिले में सुबह और शाम के समय तापमान में हो रही अत्यधिक गिरावट तथा शीतलहर को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Trending Videos
कक्षा 8वीं से ऊपर की कक्षाओं का संचालन शीतलहर को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी के साथ पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक करने का आदेश दिया गया है। वहीं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन केवल मध्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे के बीच ही बच्चों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने तक सीमित रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं; सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अभिनेत्री नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त
जिला अधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), बेगूसराय को आदेश का सख़्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। मिशन दक्ष, प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए आयोजित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस आदेश के प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगी। बेगूसराय जिले में सुबह और शाम के समय तापमान में हो रही अत्यधिक गिरावट तथा शीतलहर को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।