Bihar News: लकड़ी तस्करी रोकने गई वन टीम पर हमला, पथराव में चार वनकर्मी घायल
मुंगेर जिले में अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया। मानगढ़–सिंधिया पथ पर चिमनी भट्ठा के पास टमटम चालकों ने वनकर्मियों पर पथराव किया, जिसमें चार वनकर्मी घायल हो गए और विभागीय वाहन के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।
विस्तार
जंगल से कीमती लकड़ी की अवैध तस्करी रोकने गई वन विभाग की टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया। शुक्रवार को मानगढ़–सिंधिया पथ पर चिमनी भट्ठा के पास टमटम चालकों ने वनकर्मियों पर पथराव किया, जिसमें चार वनकर्मी घायल हो गए, जबकि विभागीय वाहन के आगे और पीछे का शीशा टूट गया। रेंजर जंग बहादुर राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने मानगढ़–सिंधिया पथ पर छापेमारी शुरू की थी। इस दौरान अवैध लकड़ी लदे आठ टमटम को रोका गया। कार्रवाई होते देख दो टमटम चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गए, जबकि छह चालक टमटम छोड़कर भाग निकले।
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025 : भारत निर्वाचन आयोग घिर गया; विपक्ष को जीतन राम मांझी ने कैसे दे दी ताकत?
रेंजर के अनुसार, जब वनकर्मी जब्त किए गए टमटम को लेकर वापस लौट रहे थे, तभी फरार चालक और उनके साथियों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव में वन सिपाही विवेक कुमार का दाहिना हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं अभिषेक कुमार, राकेश कुमार और आदेश कुमार को आंशिक चोटें आई हैं।
सभी घायल वनकर्मियों का प्राथमिक उपचार धरहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। रेंजर जंग बहादुर राम ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और अवैध लकड़ी से लदे टमटम को जब्त कर लिया गया है।