Bihar: 1800 रुपये की रिश्वत बनी गिरफ्तारी की वजह, बेगूसराय में जिला कल्याण पदाधिकारी निगरानी के हत्थे चढ़े
बेगूसराय में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल को 1800 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
विस्तार
बिहार के बेगूसराय जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी (DWUO) मनोज कुमार अग्रवाल को महज 1800 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक पीड़ित ने निगरानी विभाग पटना में शिकायत दर्ज कराई थी कि जिला कल्याण पदाधिकारी उसके एक काम के एवज में 1800 रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद निगरानी विभाग ने जाल बिछाया और पूरी योजना के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया।
गुरुवार की शाम तय स्थान पर जैसे ही जिला कल्याण पदाधिकारी ने पीड़ित से रिश्वत की राशि ली, पहले से तैनात निगरानी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें मौके पर ही गिरफ्त में ले लिया। टीम ने रिश्वत की पूरी रकम भी बरामद कर ली।
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025 : भारत निर्वाचन आयोग घिर गया; विपक्ष को जीतन राम मांझी ने कैसे दे दी ताकत?
गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम आरोपी पदाधिकारी को अपने साथ लेकर पूछताछ के लिए पटना रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि यह रिश्वत किसी लाभ से संबंधित फाइल को आगे बढ़ाने और अनुकूल कार्रवाई कराने के लिए मांगी गई थी। निगरानी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।