{"_id":"6944219f5eb7b23ed90bba13","slug":"begusarai-smack-seizure-3-34-kg-20-lakh-cash-two-arrested-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: स्मैक तस्करी का भंडाफोड़, 3.34 किलो स्मैक और 20 लाख रुपए के साथ दो गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: स्मैक तस्करी का भंडाफोड़, 3.34 किलो स्मैक और 20 लाख रुपए के साथ दो गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेगूसराय
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 18 Dec 2025 09:15 PM IST
सार
बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने स्मैक तस्करी का बड़ा मामला उजागर किया है। रतनपुर थाना क्षेत्र के गणेश दत्त नगर मोहल्ले में किराए पर रह रहे एक युवक के खिलाफ गुप्त सूचना मिलने पर सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे के नेतृत्व में छापेमारी की गई।
विज्ञापन
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने करोड़ों की स्मैक तस्करी का भंडाफोड़ किया है। सदर पुलिस ने 3 किलो 340 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली स्मैक और 20 लाख 47 हजार रुपए के साथ दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रतनपुर थाना क्षेत्र के गणेश दत्त नगर मोहल्ले में किराए पर रह रहे एक युवक द्वारा स्मैक की तस्करी जोरों पर है। इस सूचना के आधार पर डीएसपी आनंद कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने तीन मंजिले मकान के ऊपरी हिस्से में छापेमारी की, जहां किराएदार रहते थे। छापेमारी में 3 किलो 340 ग्राम उच्च क्वालिटी का स्मैक बरामद किया गया।
इसके बाद पुलिस ने बीपी स्कूल चौक के पास छापेमारी कर प्रमिला चौक निवासी शिवम कुमार और कुमार आर्यन को गिरफ्तार किया। जबकि मकान किराए पर लेने वाला रामवृक्ष कुमार फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार कुमार आर्यन के घर से छापेमारी के दौरान पुलिस ने 20 लाख 47 हजार रुपए नगद बरामद किए। सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने बताया कि बरामद स्मैक बांग्लादेश से तस्करी कर लाया गया था।
ये भी पढ़ें- Bihar: थावे दुर्गा मंदिर में बड़ी चोरी, मां के आभूषण और लॉकर से लाखों की नकदी ले उड़े चोर; सुरक्षा पर उठे सवाल
इस छापेमारी में कुल 3.340 किलो स्मैक, 20 लाख 47 हजार रुपए, कई सोने के जेवरात और तराजू बरामद हुए। यह तस्कर बेगूसराय और आसपास के जिलों में स्मैक बेचने का काम करते थे। इस गिरोह के 6 लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। बरामद स्मैक का बाजार मूल्य लगभग 3 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
Trending Videos
इसके बाद पुलिस ने बीपी स्कूल चौक के पास छापेमारी कर प्रमिला चौक निवासी शिवम कुमार और कुमार आर्यन को गिरफ्तार किया। जबकि मकान किराए पर लेने वाला रामवृक्ष कुमार फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार कुमार आर्यन के घर से छापेमारी के दौरान पुलिस ने 20 लाख 47 हजार रुपए नगद बरामद किए। सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने बताया कि बरामद स्मैक बांग्लादेश से तस्करी कर लाया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Bihar: थावे दुर्गा मंदिर में बड़ी चोरी, मां के आभूषण और लॉकर से लाखों की नकदी ले उड़े चोर; सुरक्षा पर उठे सवाल
इस छापेमारी में कुल 3.340 किलो स्मैक, 20 लाख 47 हजार रुपए, कई सोने के जेवरात और तराजू बरामद हुए। यह तस्कर बेगूसराय और आसपास के जिलों में स्मैक बेचने का काम करते थे। इस गिरोह के 6 लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। बरामद स्मैक का बाजार मूल्य लगभग 3 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।