सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Bihar News Crime Khagaria Police Station raided Mathurapur village, cracked down on drug syndicate

Bihar Crime: छापेमारी कर ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़, पश्चिम बंगाल के तस्करों समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खगड़िया Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Thu, 18 Dec 2025 11:59 AM IST
सार

खगड़िया के मथुरापुर गांव में जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्करी से जुड़े एक अंतरराज्यीय ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान पश्चिम बंगाल के तस्करों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकदी, स्मैक और हथियार बरामद किए गए हैं।

विज्ञापन
Bihar News Crime Khagaria Police Station raided Mathurapur village, cracked down on drug syndicate
स्मैक तस्करी से जुड़े एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के खगड़िया जिला पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। खगड़िया थाना पुलिस ने मथुरापुर गांव में छापेमारी कर स्मैक तस्करी से जुड़े एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले हैं।

Trending Videos

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर सदर डीएसपी-1 मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने मथुरापुर निवासी आकाश कुमार के घर पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही घर में मौजूद छह लोग भागने लगे, लेकिन जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और तीन तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर बाद में तकनीकी सर्विलांस के आधार पर नीतिश कुमार और सन्नी कुमार नामक दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। इस तरह कुल पांच तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया।

9 मोबाइल फोन बरामद 
छापेमारी के दौरान पुलिस ने तस्करों के पास से 10 ग्राम स्मैक, ड्रग्स बिक्री से प्राप्त 1 लाख 4 हजार 380 रुपये नकद, 5 जिंदा कारतूस और 9 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसके अलावा अवैध हथियार भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में आकाश कुमार और सन्नी कुमार, दोनों मथुरापुर (खगड़िया) के निवासी हैं। वहीं, हुसैन मियां और मिजानुर इस्लाम मालदा, पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। जबकि नीतिश कुमार मानसी, खगड़िया का निवासी बताया गया है।

ये भी पढ़ें- भोजपुरी का शेक्सपीयर: भिखारी ठाकुर की कला और संदेश आज भी प्रसांगिक, विरासत व वर्तमान की उपेक्षा पर उठ रहे सवाल

गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS), एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब गिरफ्तार तस्करों के आपराधिक इतिहास की जांच के साथ-साथ उनके गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

इस सफल अभियान में सदर बीडीओ पूरन साह, टाउन थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, सहायक अवर निरीक्षक रामप्रवेश पंडित सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed