{"_id":"694690f5953a98a0620b29e5","slug":"india-wins-gold-south-asian-goal-shot-ball-championship-nepal-rahul-kumar-munger-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: नेपाल में गोल शॉट बॉल चैंपियनशिप में भारत को स्वर्ण, मुंगेर के राहुल कुमार ने देश का मान बढ़ाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: नेपाल में गोल शॉट बॉल चैंपियनशिप में भारत को स्वर्ण, मुंगेर के राहुल कुमार ने देश का मान बढ़ाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंगेर
Published by: मुंगेर ब्यूरो
Updated Sat, 20 Dec 2025 05:35 PM IST
सार
नेपाल के पोखर इंडोर स्टेडियम में 16 से 19 दिसंबर तक आयोजित चार दिवसीय साउथ एशियन गोल शॉट बॉल चैंपियनशिप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
विज्ञापन
नेपाल में गोल शॉट बॉल चैंपियनशिप में भारत का स्वर्ण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नेपाल के पोखर स्थित इंडोर स्टेडियम में 16 से 19 दिसंबर तक आयोजित चार दिवसीय साउथ एशियन गोल शॉट बॉल चैंपियनशिप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर स्थित डीएसपी कोठी निवासी राहुल कुमार ने भी इस चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शनिवार को नेपाल से गोरखपुर के रास्ते जमालपुर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर राहुल कुमार का उनके पिता रामाशीष यादव और माता बबीता देवी के साथ मोंटी यादव, सोंटी यादव सहित दर्जनों लोगों ने गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया और तिलक लगाया।
पढे़ं; सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अभिनेत्री नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त
राहुल कुमार ने बताया कि पोखर इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस गोल शॉट बॉल चैंपियनशिप में 17 दिसंबर को श्रीलंका और मालदीप के खिलाफ भारत ने जीत हासिल की थी। इसके बाद 18 दिसंबर को नेपाल के खिलाफ मुकाबला हुआ, जिसमें भी भारत ने शानदार जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि बिहार की तरफ से इस प्रतियोगिता में वह अकेले प्रतिनिधि थे। इस चैंपियनशिप में भारत की तरफ से कुल 16 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। राहुल कुमार की इस उपलब्धि से न सिर्फ मुंगेर जिले बल्कि पूरे बिहार में गर्व का माहौल बना है।
Trending Videos
शनिवार को नेपाल से गोरखपुर के रास्ते जमालपुर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर राहुल कुमार का उनके पिता रामाशीष यादव और माता बबीता देवी के साथ मोंटी यादव, सोंटी यादव सहित दर्जनों लोगों ने गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया और तिलक लगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं; सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अभिनेत्री नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त
राहुल कुमार ने बताया कि पोखर इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस गोल शॉट बॉल चैंपियनशिप में 17 दिसंबर को श्रीलंका और मालदीप के खिलाफ भारत ने जीत हासिल की थी। इसके बाद 18 दिसंबर को नेपाल के खिलाफ मुकाबला हुआ, जिसमें भी भारत ने शानदार जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि बिहार की तरफ से इस प्रतियोगिता में वह अकेले प्रतिनिधि थे। इस चैंपियनशिप में भारत की तरफ से कुल 16 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। राहुल कुमार की इस उपलब्धि से न सिर्फ मुंगेर जिले बल्कि पूरे बिहार में गर्व का माहौल बना है।