{"_id":"694687d4382abbce3902b903","slug":"saharsa-road-accident-fisherman-death-bike-hit-unidentified-vehicle-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: अज्ञात वाहन की टक्कर से मछुआरे की मौत, परिवार में मचा कोहराम; पटना ले जाते वक्त रास्ते में तोड़ा दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: अज्ञात वाहन की टक्कर से मछुआरे की मौत, परिवार में मचा कोहराम; पटना ले जाते वक्त रास्ते में तोड़ा दम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,सहरसा
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sat, 20 Dec 2025 04:56 PM IST
सार
सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र में सुपौल–सहरसा मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय मछुआरे राजदेव मुखिया की मौत हो गई।
विज्ञापन
राजदेव मुखिया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय मछुआरे की मौत हो गई। यह हादसा सुपौल–सहरसा मुख्य मार्ग पर पुरीख चौक के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मछुआरे को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें पटना रेफर किया गया था, लेकिन इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रकिया पंचायत के मोकना वार्ड संख्या-12 निवासी स्वर्गीय बद्री मुखिया के पुत्र राजदेव मुखिया के रूप में हुई है। वे अपने भाइयों में इकलौते थे। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मछली मारकर लौट रहे थे घर
मृतक के भतीजे पप्पू कुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब तीन बजे राजदेव मुखिया बाइक से मछली मारने गए थे। काम समाप्त कर जब वे घर लौट रहे थे, तभी बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख चौक के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
सिर में आई गंभीर चोट
हादसे के बाद डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल राजदेव मुखिया को तत्काल पंचगछिया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में सीटी स्कैन कराने पर उनके सिर में गंभीर चोट की पुष्टि हुई। हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर, पटना रेफर कर दिया।
पढे़ं; सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अभिनेत्री नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त
इलाज के दौरान रास्ते में मौत
परिजन उन्हें इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। रविवार दोपहर इस घटना की सूचना सहरसा सदर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने सड़क हादसे में मौत की पुष्टि की है। राजदेव मुखिया मछली पकड़कर और उसे बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। वे अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र और घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। पिता की मौत से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
Trending Videos
मछली मारकर लौट रहे थे घर
मृतक के भतीजे पप्पू कुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब तीन बजे राजदेव मुखिया बाइक से मछली मारने गए थे। काम समाप्त कर जब वे घर लौट रहे थे, तभी बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख चौक के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिर में आई गंभीर चोट
हादसे के बाद डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल राजदेव मुखिया को तत्काल पंचगछिया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में सीटी स्कैन कराने पर उनके सिर में गंभीर चोट की पुष्टि हुई। हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर, पटना रेफर कर दिया।
पढे़ं; सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अभिनेत्री नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त
इलाज के दौरान रास्ते में मौत
परिजन उन्हें इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। रविवार दोपहर इस घटना की सूचना सहरसा सदर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने सड़क हादसे में मौत की पुष्टि की है। राजदेव मुखिया मछली पकड़कर और उसे बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। वे अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र और घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। पिता की मौत से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।