Bihar News: चाल हुई फेल! बेटे ने पिता से मांगी फिरौती, पुलिस ने 24 घंटे में खोला मामला
सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर एक कथित अपहरण मामले का खुलासा किया गया। जांच में सामने आया कि युवक सुशील कुमार ने स्वयं अपने पिता से दो लाख रुपये की फिरौती मांगने की साजिश रची थी।
विस्तार
सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र में एक कथित अपहरण मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। जांच में सामने आया कि अपहरण हुआ ही नहीं था, बल्कि युवक ने स्वयं अपने पिता से फिरौती की मांग की थी। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के दिघिया पंचायत स्थित विस्थापित झौरा गांव निवासी जीवछ मंडल का पुत्र सुशील कुमार 13 दिसंबर को घर से बेला सिंगार मोती जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। काफी खोजबीन के बावजूद वह घर नहीं लौटा, जिससे परिजन चिंतित हो गए।
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025 : भारत निर्वाचन आयोग घिर गया; विपक्ष को जीतन राम मांझी ने कैसे दे दी ताकत?
16 दिसंबर को जीवछ मंडल के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें दो लाख रुपये की फिरौती की मांग करते हुए बेटे की जान को खतरा बताया गया। इसके बाद 17 दिसंबर को अपहरण की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। मामला दर्ज होते ही CDPO राजू रंजन के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई। पुलिस ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर 24 घंटे के भीतर सहरसा से युवक को बरामद कर लिया। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि उसने स्वयं फिरौती की साजिश रची थी।
निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।