सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Faizabad News ›   The devotees had bum-bum at Ramnagari

शिवभक्तों से बम-बम हुई रामनगरी

अमर उजाला ब्यूरो/फैजाबाद Updated Mon, 07 Mar 2016 11:21 PM IST
विज्ञापन
The devotees had bum-bum at Ramnagari
महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक - फोटो : अमर उजला ब्यूरो
विज्ञापन
महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों की भीड़ से रामनगरी में हर-हर बम-बम... की गूंज रही। राम की नगरी शिव भक्ति के रंग में डूबी रही। सुबह से शाम तक हर-हर महादेव के जयघोष गूंजते रहे। भोर से ही श्रद्धालुओं का रेला सरयू में स्नान के बाद प्रसिद्ध नागेश्वरनाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, क्षीरेश्वरनाथ महादेव समेत अन्य शिवमंदिरों की ओर बढ़ता रहा।
Trending Videos


शिवालयों में पूजन-अर्चन व अभिषेक की भारी गहमागहमी रही। बड़ी संख्या में स्थानीय भक्तों के साथ ही आसपास के जिलों से आए श्रद्धालुओं ने शिवमंदिरों में अभिषेक किया। देर शाम तक ये सिलसिला चलता रहा। भारी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। पुलिस-प्रशासन के अफसर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या से ही रामनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। सोमवार भोर से सरयू का पावन तट पर जयकारे गूंजने लगे। सरयू तट से प्रमुख मंदिरों तक जय श्रीराम व हर-हर महादेव की गूंज होती रही। स्नान-दान के बाद श्रद्धालुओं की सर्वाधिक भीड़ पौराणिक महत्व की पीठ नागेश्वरनाथ मंदिर में रही।

श्रद्धालुओं ने जल, दूध के साथ गन्ने के रस से भी भगवान भोले का अभिषेक किया। मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ संभालने में पुलिसकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। नागेश्वरनाथ के पास स्थित चंद्रहरि महादेव मंदिर में भी भक्तों का जमावड़ा रहा।

अयोध्या नगर के प्रवेशद्वार पर स्थित क्षीरेश्वरनाथ महादेव मंदिर में भी अभिषेक व पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से देर शाम तक लगी रही। कनक भवन परिसर स्थित कनकेश्वर महादेव, प्राचीन कोटेश्वर महादेव, दुग्धेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने आस्था अर्पित की।

महाशिवरात्रि कमेटी धर्मार्थ शिव मंदिर टेढ़ी बाजार चौराहा कजियाना अयोध्या ने भव्य जागरण का आयोजन किया। मोहित सांई जागरण पार्टी के भक्ति गीतों पर रात भर श्रद्धालु झूमते रहे। टेढ़ीबाजार से धर्मकांटे तक झिलमिल झालरों से सजावट की गई थी। नौ मार्च को भंडारा होगा।

फैजाबाद नगर के भी शिवालयों में सोमवार को खासी रौनक रही। भजनों की गूंज, ठंडाई व प्रसाद वितरण से शिवरात्रि का उल्लास देखते ही बनता था। झारखंडी मोहल्ले के झारखंडेश्वर मंदिर में शिवरात्रि की धूम रही। सुबह से ही मंदिर की सजावट की गई थी। भक्तों ने विधिविधान से पूजन किया।

कंधारी बाजार के सोमश्वर मंदिर व लालबाग स्थित बिरई शिवमंदिर में भी शिवभक्तों की भीड़ रही। देवकाली ओवरब्रिज के पास क्षेत्रीय लोगों ने भंडारे का आयोजन किया। दूसरी बेला से देर रात तक भंडारा चलता रहा।

पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर अयोध्या फैजाबाद को सात सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। अयोध्या के घाट से मंदिरों तक मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मियों की नजर रही तो फैजाबाद में प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed