{"_id":"56e1c37e4f1c1bea468b459e","slug":"trade","type":"story","status":"publish","title_hn":" प्रतिष्ठानों में ताला, सड़क पर सराफा कारोबारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रतिष्ठानों में ताला, सड़क पर सराफा कारोबारी
ब्यूरो अमर उजाला, फतेहपुर
Updated Fri, 11 Mar 2016 12:27 AM IST
विज्ञापन
शहर के चौक इलाके में धरना-प्रदर्शन करते सराफा व्यवसायी।
विज्ञापन
सराफा कारोबारियों ने धरना-प्रदर्शन कर गुरुवार को भी केंद्र सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार आम बजट में संशोधन नहीं करेगी तब तक विरोध जारी रहेगा।
केंद्र सरकार के पेश किए गए आम बजट के बाद सराफा कारोबारियों में नाराजगी है। बेमियादी धरना-प्रदर्शन के तहत सराफा कारोबारी चौक चौराहे में गुरुवार को भी नारेबाजी करते नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्राफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप रस्तोगी की अध्यक्षता में सराफा व्यवसायी धरने पर बैठे। सराफा व्यवसायियों ने कहा कि आम बजट में स्वर्णकारों को दिक्कत हुई है, इसमें संशोधन होने चाहिए।
इस दौरान कुलदीप नारायण पप्पन रस्तोगी, राजेंद्र सर्राफ, उमेश सोनी, शिव प्रसाद सोनी, रामनरेश सोनी, बृजेश सोनी, पप्पू गुप्ता, सचिन रस्तोगी, साकेत गुप्ता, अतुल रस्तोगी, अमित रस्तोगी, राजा रस्तोगी, मुन्ना लाल, राजेश गुप्ता भी मौजूद रहे।