{"_id":"68b351f7e7ebe4a5000e3a17","slug":"deadly-attack-on-disabled-teacher-for-demanding-coaching-fees-ghazipur-news-c-313-1-svns1020-138338-2025-08-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: फीस मांगने पर दिव्यांग शिक्षक को लात-घूसों से पीटा, घर में की तोड़फोड़; चार लोगों के खिलाफ एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: फीस मांगने पर दिव्यांग शिक्षक को लात-घूसों से पीटा, घर में की तोड़फोड़; चार लोगों के खिलाफ एफआईआर
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Sun, 31 Aug 2025 01:03 AM IST
विज्ञापन
सार
यूपी के गाजीपुर में दिव्यांग शिक्षक को मारा-पीटा गया। बचाने आए उनके भाई को भी गंभीर चोट लगी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गाजीपुर में दिव्यांग शिक्षक को पीटा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Ghazipur News: गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र के गुरैनी गांव में कोचिंग की फीस मांगने पर एक दिव्यांग शिक्षक जय प्रकाश चौहान पर जानलेवा हमला कर घर में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस अनिल चौहान समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

Trending Videos
गुरैनी गांव निवासी दिव्यांग जय प्रकाश चौहान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने घर पर कोचिंग चलाते हैं। 28 अगस्त की दोपहर करीब एक बजे अनिल चौहान अपने बच्चे को मुफ्त में ट्यूशन पढ़ाने की बात करने घर आए। फीस की बात करने पर अनिल चौहान ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात करीब 8 बजे अनिल चौहान अपने भाई दूथनाथ चौहान और अपनी पत्नी व भाभी के साथ लाठी-डंडे लेकर घर पहुंचा। उन्होंने हमला करने का प्रयास किया, जान बचाने के लिए दिव्यांग जयप्रकाश चौहान घर में भागे। हमलावरों ने घर में घुसकर जय प्रकाश, उनके भाई दीनबंधु और रोहित चौहान को मारपीट कर घायल कर दिया।
मारपीट में दिव्यांग के भाई दीनबंधु के सिर और हाथ में गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गए। हमलावरों ने घर में रखे सामान भी तोड़फोड़ दिए। थानाध्यक्ष श्यामजी यादव ने बताया की पीड़ित जय प्रकाश चौहान की तहरीर पर अनिल चौहान समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।