{"_id":"681cf11b7b1d9cda7a0a623b","slug":"inspect-the-works-of-stp-and-submit-a-report-district-officer-ghazipur-news-c-313-1-svns1020-132342-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसटीपी के कार्यों का निरीक्षण कर रिपोर्ट दें : जिलाधिकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसटीपी के कार्यों का निरीक्षण कर रिपोर्ट दें : जिलाधिकारी
विज्ञापन


Trending Videos
विकास भवन सभागार में बृहस्पतिवार को जिला गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक हुई। इसमें डीएम अविनाश कुमार ने कहा कि नगर पालिका परिषद गाजीपुर में निर्मित एसटीपी से घरेलू सीवेज के जुड़ाव और एसटीपी के कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण कर रिपोर्ट दें। नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों के सभी 34 नालाें में बायोरेमिडिएशन का कार्य कराएं।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, देवकली पंप नहर, सिंचाई विभाग से कहा कि मरदह विकास खंड में गोविंदपुर, बरही, गुलाल सराय एवं नसरतपुर ग्राम पंचायतों से निकल रहे नहर के पास सिंचाई विभाग की भूमि पर पौध रोपण कराएं। डीएफओ से कहा कि गंगा के किनारे ग्राम पंचायतों में गंगा समिति का गठन करें।
जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में नियमानुसार जिला आर्द्र भूमि समिति का गठन करें।
जनपद के तहत सभी ग्राम पंचायतों में भूमि चिह्नित कर मियॉवाकी पद्धति से पौध रोपण के लिए स्थल का चयन करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, समिति के नामित सदस्य शैलेष राम, डीएफओ विवेक कुमार मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, देवकली पंप नहर, सिंचाई विभाग से कहा कि मरदह विकास खंड में गोविंदपुर, बरही, गुलाल सराय एवं नसरतपुर ग्राम पंचायतों से निकल रहे नहर के पास सिंचाई विभाग की भूमि पर पौध रोपण कराएं। डीएफओ से कहा कि गंगा के किनारे ग्राम पंचायतों में गंगा समिति का गठन करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में नियमानुसार जिला आर्द्र भूमि समिति का गठन करें।
जनपद के तहत सभी ग्राम पंचायतों में भूमि चिह्नित कर मियॉवाकी पद्धति से पौध रोपण के लिए स्थल का चयन करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, समिति के नामित सदस्य शैलेष राम, डीएफओ विवेक कुमार मौजूद रहे।