{"_id":"681cf10e217516a4f10514cf","slug":"life-imprisonment-to-the-accused-in-the-case-of-raping-a-minor-ghazipur-news-c-313-1-svns1020-132357-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी दंपती को उम्रकैद, सात गवाहों ने बताया सच; नाबालिग को घर पर बुलाया था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी दंपती को उम्रकैद, सात गवाहों ने बताया सच; नाबालिग को घर पर बुलाया था
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Thu, 08 May 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन
सार
दुष्कर्म का यह मामला 11 नवंबर 2023 का है। आरोप है कि दोषी ने नाबालिग को फोन कर घरेलू काम से अपने आवास पर बुलाया। इसी दाैरान उसने दरिंदगी की। इसमें उसकी पत्नी पर भी आरोप लगे थे।

अदालत ने आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा।
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो एक्ट प्रथम रामअवतार प्रसाद की अदालत ने गुरुवार को नाबालिग से दुष्कर्म कर हत्या के प्रयास के मामले में दोषी को आजीवन कारावास और 45 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।
विज्ञापन
Trending Videos
वहीं कोर्ट ने उसकी पत्नी को हत्या के प्रयास का दोषी मानते हुए 10 साल की कारावास के साथ ही 15 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। साथ ही साथ अर्थदंड की पूरी राशि पीड़िता को देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने मामले में 17 माह बाद फैसला सुनाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभियोजन के अनुसार, रेवतीपुर थाने के एक गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 11 नवंबर 2023 की रात में उसकी नाबालिग पुत्री को फोन आया था। दोषी ने उसे बुलाया थी, लेकिन वह पुन: वापस घर नहीं आई। वादी की तहरीर मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस ने विवेचना शुरू की।
पुलिस ने दंपती को किया अरेस्ट
वादी की नाबालिग पुत्री घायल अवस्था में मिल गई। पीड़िता ने अपने ऊपर जानलेवा हमला व दुष्कर्म की बात बताई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद उपचार के लिए वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया। ट्राॅमा सेंटर में ही पीड़िता का पुलिस ने बयान दर्ज किया। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने दोषी हरिशंकर राम उर्फ भकोला उर्फ साहेब और उसकी पत्नी सविता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विवेचना के बाद दोनों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र बीते 25 जनवरी 2024 को दाखिल किया। न्यायालय ने दोनों को सात जून 2024 को चार्ज फ्रेम किया। अभियोजन की तरफ से विशेष लोक अभियोजक ने सात गवाह पेश किए। कोर्ट ने दोनों तरफ की बहस सुनने के बाद दोषी दंपती को जेल भेज दिया।
विवेचना के बाद दोनों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र बीते 25 जनवरी 2024 को दाखिल किया। न्यायालय ने दोनों को सात जून 2024 को चार्ज फ्रेम किया। अभियोजन की तरफ से विशेष लोक अभियोजक ने सात गवाह पेश किए। कोर्ट ने दोनों तरफ की बहस सुनने के बाद दोषी दंपती को जेल भेज दिया।