{"_id":"56e45ab94f1c1b33748b456d","slug":"traders-protest","type":"story","status":"publish","title_hn":" व्यापारियों ने किया प्रदर्शन ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
अमर उजाला ब्यूरो, गोंडा
Updated Sat, 12 Mar 2016 11:36 PM IST
विज्ञापन
प्रदर्शन करते सराफा व्यापारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के विरोध में चल रहे सराफा व्यापारियों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। शनिवार को मुख्यालय समेत जनपद के कई कस्बों में सराफा व्यापारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया। परसपुर में सराफा व्यापारियों ने सड़क जाम कर दी तो करनैलगंज में व्यापारियों ने वित्त मंत्री का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया।
मुख्यालय पर सराफा व्यापारियों ने एक्साइज ड्यूटी के विरोध में दुकानें बंद कर विरोध जताया। परसपुर में सराफा व्यापारियों ने राजपुर, चौक, भौरीगंज रोड, अंजही गली, रागड़गंज मार्ग तथा बालपुर मार्ग पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।
इसके बाद जुलूस भौरीगंज मार्ग तिराहे पर पहुंचा। यहां सराफा व्यापारियों ने परसपुर-कर्नलगंज मार्ग पर सड़क जामकर धरना दिया। ुइसके बाद कटरा भवानी मंदिर में दुर्गाप्रसाद सोनी की अध्यक्षता में बैठक कर व्यापारियों ने एक्साइज ड्यूटी वापस न होने तक अनिश्चितकालीन बंदी करने का संकल्प लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए राधेश्याम सोनी ने कहा की केंद्रीय बजट में एक प्रतिशत की एक्साइज ड्यूटी लगने से छोटे स्वर्णकारों का रोजगार खत्म हो जायेगा। इस मौके पर रमेश सोनी, ओंकार कौशल, आशाराम सोनी, रामकुमार सोनी, धर्मा सोनी, अमरनाथ आदि मौजूद रहे।
वहीं, करनैलगंज में सराफा व्यापारियों ने वित्तमंत्री अरुण जेटली का पुतला फूंककर विरोध जताया। पुतला फूंकने वालों में शिव कुमार बाथम, महेश कुमार मिश्र, अरुण कुमार वैश्य, गोपालकृष्ण मिश्र, रितेश सोनी आदि शामिल रहे।
उधर, मुजेहना में सराफा एसोसिएशन के लल्लन सोनी के नेतृत्व में सराफा व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। लल्लन सोनी ने कहा कि केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर बड़ी कंपनियों को फ ायदा पहुंचाने का काम कर रही है। सराफा व्यापारियों ने कड़ा विरोध जताते हुए केंद्र सरकार से बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी को तत्काल वापस लेने की मांग की।
Trending Videos
मुख्यालय पर सराफा व्यापारियों ने एक्साइज ड्यूटी के विरोध में दुकानें बंद कर विरोध जताया। परसपुर में सराफा व्यापारियों ने राजपुर, चौक, भौरीगंज रोड, अंजही गली, रागड़गंज मार्ग तथा बालपुर मार्ग पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद जुलूस भौरीगंज मार्ग तिराहे पर पहुंचा। यहां सराफा व्यापारियों ने परसपुर-कर्नलगंज मार्ग पर सड़क जामकर धरना दिया। ुइसके बाद कटरा भवानी मंदिर में दुर्गाप्रसाद सोनी की अध्यक्षता में बैठक कर व्यापारियों ने एक्साइज ड्यूटी वापस न होने तक अनिश्चितकालीन बंदी करने का संकल्प लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए राधेश्याम सोनी ने कहा की केंद्रीय बजट में एक प्रतिशत की एक्साइज ड्यूटी लगने से छोटे स्वर्णकारों का रोजगार खत्म हो जायेगा। इस मौके पर रमेश सोनी, ओंकार कौशल, आशाराम सोनी, रामकुमार सोनी, धर्मा सोनी, अमरनाथ आदि मौजूद रहे।
वहीं, करनैलगंज में सराफा व्यापारियों ने वित्तमंत्री अरुण जेटली का पुतला फूंककर विरोध जताया। पुतला फूंकने वालों में शिव कुमार बाथम, महेश कुमार मिश्र, अरुण कुमार वैश्य, गोपालकृष्ण मिश्र, रितेश सोनी आदि शामिल रहे।
उधर, मुजेहना में सराफा एसोसिएशन के लल्लन सोनी के नेतृत्व में सराफा व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। लल्लन सोनी ने कहा कि केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर बड़ी कंपनियों को फ ायदा पहुंचाने का काम कर रही है। सराफा व्यापारियों ने कड़ा विरोध जताते हुए केंद्र सरकार से बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी को तत्काल वापस लेने की मांग की।