{"_id":"6915410feebcab0faf0cffc6","slug":"us-house-passes-bill-to-end-historic-government-shutdown-sending-measure-to-donald-trump-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"US: आखिरकार खत्म हुआ अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला शटडाउन, सदन से पारित बिल पर ट्रंप ने किए हस्ताक्षर","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: आखिरकार खत्म हुआ अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला शटडाउन, सदन से पारित बिल पर ट्रंप ने किए हस्ताक्षर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: नितिन गौतम
Updated Thu, 13 Nov 2025 07:53 AM IST
सार
राष्ट्रपति ट्रंप ने विधेयक पारित होने को बहुत बड़ी जीत बताया। गौरतलब है कि डेमोक्रेटिक पार्टी किफायती देखभाल कानून के तहत मिलने वाले स्वास्थ्य कवरेज के लिए टैक्स क्रेडिट बढ़ाने की मांग कर रही थी,लेकिन रिपब्लिकन पार्टी ने उन्हें इसकी कोई गारंटी नहीं दी है।
विज्ञापन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला शटडाउन आखिरकार खत्म हो गया है। बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस ने शटडाउन खत्म करने वाले विधेयक को पारित किया। जिस पर राष्ट्रपति ट्रंप ने हस्ताक्षर कर दिए। इसके साथ ही 43 दिन तक चला शटडाउन खत्म हो गया। शटडाउन खत्म करने के समझौते के तहत बीते 43 दिनों में नौकरी से निकाले गए संघीय कर्मचारियों को फिर से नौकरी पर बहाल किया जाएगा।
डेमोक्रेटिक पार्टी को झुकना पड़ा
प्रतिनिधि सदन में सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी ने 222-209 के मतों से विधेयक पारित करा लिया। सीनेट पहले ही इस विधेयक को पारित कर चुकी थी और अब बस राष्ट्रपति ट्रंप के भी हस्ताक्षर हो गए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने विधेयक पारित होने को बहुत बड़ी जीत बताया। गौरतलब है कि डेमोक्रेटिक पार्टी किफायती देखभाल कानून के तहत मिलने वाले स्वास्थ्य कवरेज के लिए टैक्स क्रेडिट बढ़ाने की मांग कर रही थी। इस साल के अंत में यह टैक्स क्रेडिट खत्म हो रही है। अगर सरकार टैक्स क्रेडिट नहीं बढ़ाती है तो लोगों को मिलने वाला स्वास्थ्य कवरेज महंगा हो जाएगा। इसी मुद्दे को लेकर शटडाउन इतना लंबा खिंचा, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी नहीं मानी और आखिरकार डेमोक्रेटिक पार्टी को ही झुकना पड़ा।
ये भी पढ़ें- US: 'हमने मदद का प्रस्ताव दिया, पर भारतीय एजेंसियां खुद सक्षम', दिल्ली धमाके की जांच पर अमेरिकी विदेश मंत्री
शटडाउन समाप्त करने के लिए ये समझौता हुआ
शटडाउन खत्म करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच जो समझौता हुआ है, उसके तहत 31 जनवरी 2026 तक बिना रोक-टोक कामकाज हो सकेगा। शटडाउन खत्म करने के समझौते के तहत तीन वार्षिक व्यय विधेयकों को वित्तपोषित किया गया है। रिपब्लिकन पार्टी ने स्वास्थ्य सेवा सब्सिडी बढ़ाने के लिए दिसंबर के मध्य तक मतदान कराने का वादा किया है, लेकिन सफलता की कोई गारंटी नहीं दी है। इस विधेयक के तहत शटडाउन शुरू होने के बाद से ट्रंप प्रशासन द्वारा संघीय कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के फैसले को वापस लिया गया है। साथ ही यह समझौता संघीय कर्मचारियों को जनवरी तक और छंटनी से भी बचाता है और यह गारंटी देता है कि शटडाउन खत्म होने के बाद उन्हें भुगतान किया जाएगा।
Trending Videos
डेमोक्रेटिक पार्टी को झुकना पड़ा
प्रतिनिधि सदन में सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी ने 222-209 के मतों से विधेयक पारित करा लिया। सीनेट पहले ही इस विधेयक को पारित कर चुकी थी और अब बस राष्ट्रपति ट्रंप के भी हस्ताक्षर हो गए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने विधेयक पारित होने को बहुत बड़ी जीत बताया। गौरतलब है कि डेमोक्रेटिक पार्टी किफायती देखभाल कानून के तहत मिलने वाले स्वास्थ्य कवरेज के लिए टैक्स क्रेडिट बढ़ाने की मांग कर रही थी। इस साल के अंत में यह टैक्स क्रेडिट खत्म हो रही है। अगर सरकार टैक्स क्रेडिट नहीं बढ़ाती है तो लोगों को मिलने वाला स्वास्थ्य कवरेज महंगा हो जाएगा। इसी मुद्दे को लेकर शटडाउन इतना लंबा खिंचा, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी नहीं मानी और आखिरकार डेमोक्रेटिक पार्टी को ही झुकना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | President Donald Trump signs bill to reopen government, ending longest US shutdown
He says, "I just want to tell you the country has never been in better shape. We went through this short-term disaster with the Democrats because they thought it would be good… pic.twitter.com/cK3ypvpmnW— ANI (@ANI) November 13, 2025
ये भी पढ़ें- US: 'हमने मदद का प्रस्ताव दिया, पर भारतीय एजेंसियां खुद सक्षम', दिल्ली धमाके की जांच पर अमेरिकी विदेश मंत्री
शटडाउन समाप्त करने के लिए ये समझौता हुआ
शटडाउन खत्म करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच जो समझौता हुआ है, उसके तहत 31 जनवरी 2026 तक बिना रोक-टोक कामकाज हो सकेगा। शटडाउन खत्म करने के समझौते के तहत तीन वार्षिक व्यय विधेयकों को वित्तपोषित किया गया है। रिपब्लिकन पार्टी ने स्वास्थ्य सेवा सब्सिडी बढ़ाने के लिए दिसंबर के मध्य तक मतदान कराने का वादा किया है, लेकिन सफलता की कोई गारंटी नहीं दी है। इस विधेयक के तहत शटडाउन शुरू होने के बाद से ट्रंप प्रशासन द्वारा संघीय कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के फैसले को वापस लिया गया है। साथ ही यह समझौता संघीय कर्मचारियों को जनवरी तक और छंटनी से भी बचाता है और यह गारंटी देता है कि शटडाउन खत्म होने के बाद उन्हें भुगतान किया जाएगा।