सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US Secretary of State Marco Rubio Delhi Car Blast Security Intelligence Agency offer to help news and updates

US: 'हमने मदद का प्रस्ताव दिया, पर भारतीय एजेंसियां खुद सक्षम', दिल्ली धमाके की जांच पर अमेरिकी विदेश मंत्री

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ओंटारियो Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Thu, 13 Nov 2025 07:50 AM IST
विज्ञापन
US Secretary of State Marco Rubio Delhi Car Blast Security Intelligence Agency offer to help news and updates
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने बुधवार को दिल्ली में हुए धमाके को साफ तौर पर आतंकी हमला करार दिया। उन्होंने इस आतंकी घटना की जांच में भारत के पेशेवर रवैये की तारीफ की। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही भारत में अमेरिकी दूतावास ने दिल्ली धमाके की घटना को 'विस्फोट' बताते हुए इसमें मृतकों और घायलों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की थी। हालांकि, बुधवार को जब भारत की तरफ से धमाकों को आतंकी घटना करार दे दिया गया, तो अमेरिकी विदेश मंत्री ने भी इसी कड़ी में बयान दिया।
Trending Videos


क्या बोले मार्को रूबियो?
रूबियो का यह बयान जी7 के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर एक मीडिया वार्ता के दौरान आया। यहां जब उनसे भारत में आतंकी हमले की घटना को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि जांच को लेकर भारत की तारीफ करनी होगी। वे काफी सधे और सतर्क रहे हैं। साथ ही उन्होंने पेशेवर तौर पर जांच की है। यह जांच अभी जारी है। यह साफ तौर पर एक आतंकी हमला था। यहां एक कार थी, जो खतरनाक विस्फोटकों से लदी थी और जिसमें ब्लास्ट ने कई लोगों की जान ले ली।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

उन्होंने आगे जोड़ा, "मुझे लगता है कि वे जांच में काफी अच्छा काम कर रहे हैं और जब उनके पास तथ्य होंगे, तब वे तथ्यों को सामने भी रखेंगे।" अमेरिकी विदेश मंत्री ने बताया कि उन्होंने इसे लेकर भारत के अपने समकक्ष एस. जयशंकर से भी बात की। उन्होंने कहा कि हमने मदद की पेशकश की, लेकिन भारत अपने आप में जांच को संभालने में काफी सक्षम है और उसे मदद की जरूरत नहीं है। 
उन्होंने कहा, "हमें इस घटना की गंभीरता का अंदाजा है और हमने इसके बढ़ने को लेकर बात भी की। हम इंतजार करेंगे कि जांच में क्या सामने आता है। हमने मदद की पेशकश की, लेकिन उन्हें इसकी जरूरत नहीं है। वे पहले ही बेहतर काम कर रहे हैं।"

गौरतलब है कि जयशंकर और रूबियो के बीच कनाडा के ओंटारियो में जी7 बैठक के इतर मुलाकात हुई। चर्चा के दौरान रूबियो ने दिल्ली धमाके में मौतों को लेकर संवेदना जाहिर की। साथ ही दोनों देशों के रिश्तों पर भी चर्चा की। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed