Live
Red Fort Blast Live: खंदावली में 'लाल कार', NSG का सर्च ऑपरेशन जारी; नूंह में फर्टिलाइजर की दुकानों पर रेड
{"_id":"691544d54e924136590a7fb5","slug":"delhi-car-blast-live-updates-a-car-exploded-near-the-red-fort-on-monday-evening-2025-11-13","type":"live","status":"publish","title_hn":"Red Fort Blast Live: खंदावली में 'लाल कार', NSG का सर्च ऑपरेशन जारी; नूंह में फर्टिलाइजर की दुकानों पर रेड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 13 Nov 2025 10:02 AM IST
विज्ञापन
खास बातें
Delhi Red Fort Blast Updates News in Hindi: देश की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम भीषण धमाके से दहल उठी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास भीड़ भरे इलाके में, कार में हुए जोरदार धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई।
दिल्ली में हुए धमाके में जले वाहन
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
10:00 AM, 13-Nov-2025
फरीदाबाद के खंदावली गांव में भारी पुलिस बल तैनात
खंदावली में एनएसजी की कार्रवाई
- फोटो : अमर उजाला
09:36 AM, 13-Nov-2025
उमर और डॉ. मुजम्मिल के बीच पैसों का विवाद
सूत्रों के मुताबिक, लाल किला विस्फोट के आरोपी डॉ. मुजम्मिल, डॉ. अदील, उमर और शाहीन ने मिलकर लगभग 20 लाख रुपये नकद जुटाए, जो उमर को सौंपे गए। बाद में उन्होंने गुरुग्राम, नूंह और आसपास के इलाकों से आईईडी तैयार करने के लिए 3 लाख रुपये मूल्य का 20 क्विंटल से ज्यादा एनपीके उर्वरक खरीदा। उमर और डॉ. मुजम्मिल के बीच पैसों का विवाद भी था। उमर ने सिग्नल ऐप पर 2-4 सदस्यों वाला एक ग्रुप बनाया था।
09:18 AM, 13-Nov-2025
लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद
डीएमआरसी द्वारा दी जानकारी के मुताबिक, 'सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन अगली सूचना तक बंद रहेगा। अन्य सभी स्टेशन सामान्य रूप से कार्यरत हैं।'09:09 AM, 13-Nov-2025
विस्फोटक का कोड वर्ड शिपमेंट और पैकेज
सूत्रों के मुताबिक, आतंकी विदेशी हैंडलर्स से एन्क्रिप्टेड रूट माध्यम से बात करते थे और इन्हें इन्ही पर इनको आदेश मिलते थे। अमोनियम नाइट्रेट, ऑक्साइड, फ्यूल ऑयल से जो ये विस्फोटक तैयार करते थे इनको कोड वर्ड में लिखा करते थे। आतंकी डॉक्टर विस्फोटक को शिपमेंट और पैकेज लिखा करते थे। इनके फोन से ये कोड वर्ड बरामद हुए है।08:44 AM, 13-Nov-2025
उमर और मुजम्मिल की डायरी मिली
सुरक्षा एजेंसी के हाथ डॉक्टर उमर और डॉक्टर मुजम्मिल की डायरी लगी है। जिससे अब दिल्ली धमाका के कई सवालों के जवाब मिलने की संभावना है। यह डायरी मंगलवार और बुधवार को अलफलाह यूनिवर्सिटी के कैंपस के अंदर डॉक्टर उमर के रूम नंबर चार और मुजम्मिल के रूम नंबर 13 से मिली है। इसके अलावा पुलिस को एक डायरी मुजम्मिल के उस कमरे से भी मिली है, जहां से पुलिस ने धौज में 360 किलो विस्फोटक बरामद किया था और यह अलफलाह यूनिवर्सिटी से महज 300 मीटर की दूरी पर है। मिली डायरी और नोटबुक में कोड वर्ड्स का इस्तेमाल किया गया है ,जिनका रेफरेंस 8 से 12 नवंबर के तौर पर भी आ रहा है। सूत्रों की माने तो डायरी के अंदर ऑपरेशन शब्द का कई बार इस्तेमाल किया गया है।
08:31 AM, 13-Nov-2025
नूंह में चल रही रेड
जांच में सामने आया है कि मेवात के नूह से अमोनियम नाइट्रेट बनाने के लिए फर्टिलाइजर खरीदा गया था। फरीदाबाद स्पेशल सेल की टीम ने नूह में रेड की है और वहां की कई फर्टिलाइजर की दुकानों की वीडियो बनाकर जम्मू कश्मीर पुलिस को भेजी है ताकि मुजम्मिल उस दुकान की पहचान कर सके जहां से उसने और उमर ने फर्टिलाइजर के तौर पर केमिकल लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
08:21 AM, 13-Nov-2025
फरीदाबाद के खंदावली में मिली लाल कार, एनएसजी का सर्च ऑपरेशन जारी
2900 किलो विस्फोटक और दिल्ली बम धमाके के बाद चर्चा में आए धौज गांव के बाद अब फरीदाबाद के एक अन्य गांव खंदावली तक आतंक की आंच पहुंच गई है। दिल्ली बम धमाके में कथित रूप से शामिल संदिग्धों और उनकी मदद करने वालों की दूसरी लाल रंग की ईकोस्पोर्ट कार यहां खंदावली गांव में खड़ी मिली है।
बुधवार शाम को पुलिस को सूचना मिली तो सेक्टर-58 थाना पुलिस व अपराध शाखा की टीमें यहां पहुंची। मुख्य गांव खंदावली से लगभग 200 मीटर की दूरी पर कुछ लोगों ने खेतों में अपने घर बनाए हुए हैं। ये 10 घर हैं। इन्हीं में रहने वाले फहीम के घर के बाहर ये लाल रंग की कार खड़ी है जो ईदगाह के ठीक बगल में है। लाल रंग की कार मिलने वाले खंदावली गांव में एनएसजी का सर्च ऑपरेशन रात से अभी तक चल रहा है। देर रात कुछ देर के लिए टीम ने आराम किया। अब फिर से सर्च शुरू कर दिया है।
बुधवार शाम को पुलिस को सूचना मिली तो सेक्टर-58 थाना पुलिस व अपराध शाखा की टीमें यहां पहुंची। मुख्य गांव खंदावली से लगभग 200 मीटर की दूरी पर कुछ लोगों ने खेतों में अपने घर बनाए हुए हैं। ये 10 घर हैं। इन्हीं में रहने वाले फहीम के घर के बाहर ये लाल रंग की कार खड़ी है जो ईदगाह के ठीक बगल में है। लाल रंग की कार मिलने वाले खंदावली गांव में एनएसजी का सर्च ऑपरेशन रात से अभी तक चल रहा है। देर रात कुछ देर के लिए टीम ने आराम किया। अब फिर से सर्च शुरू कर दिया है।
08:01 AM, 13-Nov-2025
Red Fort Blast Live: खंदावली में 'लाल कार', NSG का सर्च ऑपरेशन जारी; नूंह में फर्टिलाइजर की दुकानों पर रेड
लाल किले के सामने हुए धमाके में एक और घायल ने आज सुबह दम तोड़ दिया। दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह 13वीं मौत है। मृतक का नाम बिलाल पुत्र गुलाम हसन बताया जा रहा है, जो कि दिल्ली से बाहर का रहने वाला है।
दिल्ली पुलिस अधिकारियों कहना है कि अस्पताल से आज सुबह सूचना मिली थी उसके बाद पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। पुलिस अधिकारियों कहना है कि आज बिलाल के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी 16 से ज्यादा घायल भर्ती हैं जोकि दिल्ली के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इन सभी की हालत खतरे से बाहर है और सभी का इलाज किया जा रहा है
दिल्ली पुलिस अधिकारियों कहना है कि अस्पताल से आज सुबह सूचना मिली थी उसके बाद पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। पुलिस अधिकारियों कहना है कि आज बिलाल के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी 16 से ज्यादा घायल भर्ती हैं जोकि दिल्ली के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इन सभी की हालत खतरे से बाहर है और सभी का इलाज किया जा रहा है