सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   champai soren says tribals deprived of rights even after 25 years of jharkhand formation

Jharkhand: '25 साल बाद भी आदिवासी समाज को नहीं मिला पूरा हक', चंपई सोरेन बोले- 30 हजार एकड़ जमीन छिनी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Thu, 13 Nov 2025 10:02 AM IST
सार

रांची में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य गठन के 25 साल बाद भी आदिवासी समाज को उनका पूरा हक और सम्मान नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन आदिवासी पहचान की नींव हैं, लेकिन इन पर खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।

विज्ञापन
champai soren says tribals deprived of rights even after 25 years of jharkhand formation
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि राज्य गठन के 25 वर्ष बीत जाने के बावजूद आदिवासी समाज को उनका पूरा हक और सम्मान अब तक नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन आदिवासियों की पहचान की बुनियाद हैं, लेकिन इन तीनों पर लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है। सोरेन ने दावा किया कि अब तक करीब 30 हजार एकड़ जमीन आदिवासियों से छीनी जा चुकी है, जिससे सामाजिक असंतुलन और आर्थिक असमानता गहराती जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास की आड़ में आदिवासी समुदाय को हाशिये पर धकेला जा रहा है, जबकि उनकी संस्कृति और परंपरा को सम्मान की आवश्यकता है।
Trending Videos


कांग्रेस पर हमला बोलते हुए चंपई सोरेन ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस पार्टी ने आदिवासियों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि गुआ और खरसावां गोलीकांड जैसी घटनाएं इस अन्याय की गवाही देती हैं, जिनमें निर्दोष आदिवासी शहीद हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि आदिवासी समाज एकजुट होकर अपने अधिकारों और अस्तित्व की रक्षा के लिए संघर्ष करे। यही बिरसा मुंडा, सिद्धू-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो जैसे महान वीरों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाला समय आदिवासी अस्मिता और अधिकारों की लड़ाई का है। यदि समाज एकजुट रहा तो झारखंड की धरती पर आदिवासी समुदाय फिर से अपनी असली पहचान और गौरव हासिल करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed