चेक, प्रमाण पत्र पाकर लोगों के चेहरे खिले


जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने विभागवार संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला। छात्राओं को लैपटाप व कन्या विद्याधन का चेक सहित समाजवादी पेंशन, जननी सुरक्षा योजना, लोहिया ग्रामीण आवास एवं डेयरी कामधेनु योजना में चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व चेक का वितरण किया गया। विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य मंजूरानी मौर्या, सदर विधानसभा अध्यक्ष गजराज यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद आजम खान व पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र प्रसाद यादव रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती यादव और संचालन उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी ने किया। मछलीशहर: स्थानीय ब्लाक परिसर में आयोजित समाजवादी विकास दिवस में मुख्य अतिथि मंत्री जगदीश सोनकर ने सरकार की उपलब्धियों को बताया। इस दौरानं 10 छात्राओं को लैपटाप ,समाजवादी पेंशन योजना में 18, लोहिया आवास के 11, इंदिरा आवास के 11, जननी स्वास्थ्य योजना में10, महिला पेंशन में 14, बृद्धा पेंशन में 17, बिकलांग पेंशन में आठ, डीबीटी में 10,
कौशल विकास मिशन में नौ, कृषक दुर्घटना मिशन में पांच,कन्या विद्या धन में नौ लाभार्थियों को चेक व प्रमाण पत्र देकर लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद, पूर्व ब्लाक प्रमुख केदारनाथ यादव व बीडीओ जीपी कुशवाहा उपस्थित रहे। बक्शा:स्थानीय ब्लाक परिसर में आयोजित समाजवादी विकास दिवस में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने 13 छात्रो को लैपटाप वितरित किया। साथ ही कन्या विद्या धन, पेंशन व आवास आदि योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव,बीडीओ एके पांडेय,पीएचसी प्रभारी एके कन्नौजिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव, डा. भोला मौर्या, डा. जनार्दन यादव, डा.लाल रत्नाकर सिंह और मानिक चन्द दुबे आदि उपस्थित रहे।
बदलापुर: स्थानीय ब्लाक सभागार में आयोजित समाजवादी विकास दिवस का शुभारंभ मुख्यअतिथि उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष उज्ज्वल रमण सिंह और सीडीओ पीसी श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर एसडीएम
ममता मालवीय, बीडीओ राम जुगुन भारती उपस्थित रहे। धर्मापुर: स्थानीय ब्लाक परिसर में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डा. केपी यादव ने चार छात्रों को लैपटाप,10 छात्राओं को कन्या विद्या धन का चेक, 10 महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना का चेक और 10 लाभार्थियों को लोहिया आवास दिया गया। इस अवसर पर एसडी एम रजनीश चन्द,विधायक शचीन्द्रनाथ त्रिपाठी,चन्द्रशेखर गुप्त, मुकेश उपाध्याय,बीडीओ रक्षिता सिंह आदि मौजूद रहे। सिकरारा: विकास खंड परिसर में 20 छात्राओं को लैपटाप वितरित किया गया।
खेतासराय: शाहगंज सोंधी ब्लाक सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव अरशद खान ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य हरेन्द्र यादव, प्रमुख मनोज कुमार यादव, प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय, सीडीपीओ राधारानी यादव व बीडीओ रवीन्द्रवीर यादव उपस्थित रहे। केराकत: एसडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव और तहसीलदार जयराम मौर्य ने 20 छात्राओं को कन्या विद्याधन का चेक, दो गांव के 20 लोगों को खतौनी और दो गांव के लोगों को मत्स्य पालन के लिए पट्टा दिया। इस मौके पर रामनयन सिंह, अरुण यादव, प्रभात यादव, रामहर्ष आदि मौजूद थे।