UP: सिंथेटिक ट्रैक से धावकों में नई ऊर्जा, सौ से अधिक खिलाड़ी एथलेटिक्स की ओर आकर्षित; जानें खास
खिलाड़ियों का कहना है कि अब उन्हें अपने जिले में ही आधुनिक खेल सुविधाएं मिल रही हैं। ऐसे में उनका लक्ष्य सिर्फ राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी परचम लहराना है।

विस्तार
Sports News in Hindi: जिले के खिलाड़ियों के लिए अब मिट्टी का मैदान बीते दिनों की बात हो चुका है। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में करोड़ों की लागत से बने सिंथेटिक ट्रैक ने एथलेटिक्स खेलों को नई पहचान दी है। लंबे समय से जिस आधुनिक ट्रैक का इंतजार खिलाड़ी कर रहे थे, उसके निर्माण से एथलेटिक्स की दिशा और दशा दोनों बदलने लगी है। खिलाड़ियों के उत्साह और जोश को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह सुविधा भविष्य में जिले को राष्ट्रीय स्तर के धावक देगी।

स्टेडियम में इस समय 100 से अधिक खिलाड़ी एथलेटिक्स की विभिन्न विधाओं में लगातार अभ्यास कर रहे हैं। विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की देखरेख में इन खिलाड़ियों को नियमित ट्रेनिंग दी जा रही है। खिलाड़ियों का मानना है कि आधुनिक सुविधाओं की वजह से उनका खेल निखर रहा है और अब वे राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
एथलेटिक्स की बात करें तो स्टेडियम में इस समय 15 से अधिक विधाओं का अभ्यास कराया जा रहा है। इसमें शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, लॉन्ग जंप, हर्डल्स और अलग-अलग रेस शामिल हैं। पहले जहां खिलाड़ियों को मिट्टी पर दौड़ना पड़ता था, वहीं अब 400 मीटर के आधुनिक सिंथेटिक ट्रैक पर दौड़ने का मौका मिल रहा है। यह सुविधा राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल पर संभव हुई है।
स्टेडियम की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिले के अलावा आस-पास के जनपदों के खिलाड़ी भी यहां नियमित रूप से अभ्यास के लिए आ रहे हैं। हाल ही में आयोजित क्रॉस कंट्री रेस में स्टेडियम से जुड़े पांच खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया, जिससे अन्य खिलाड़ियों का मनोबल और भी बढ़ा है।
एथलेटिक्स कोच कृष्ण यादव ने बताया कि रोजाना लगभग 100 खिलाड़ी स्टेडियम पहुंचकर एथलेटिक्स के गुर सीख रहे हैं। उन्हें निरंतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे प्रतियोगिताओं में दमदार प्रदर्शन कर सकें। वहीं, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह यादव ने कहा कि स्टेडियम को और बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में खिलाड़ियों की संख्या और बढ़ने की पूरी संभावना है।