{"_id":"65aee23f6ded1a7e0f016387","slug":"the-atmosphere-deteriorated-due-to-stone-pelting-on-the-procession-clash-with-police-also-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-11455-2024-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: जुलूस पर पथराव से बिगड़ा माहौल, पुलिस से भी झड़प","category":{"title":"Ram Mandir","title_hn":"राम मंदिर","slug":"ram-mandir"}}
Kushinagar News: जुलूस पर पथराव से बिगड़ा माहौल, पुलिस से भी झड़प
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर।
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Tue, 23 Jan 2024 10:36 AM IST
विज्ञापन
सार
सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि किसी के घर के सामने पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान कुछ युवकों को हल्की चोंटे आई हैं। क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लिया गया है। पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
बरवा गांव में पथराव से क्षतिग्रस्त बाइक।
विज्ञापन
विस्तार
श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में सोमवार देर शाम कसया के बरवा बाजार में निकाले गए बाइक जुलूस पर पथराव के कारण तनाव का माहौल बन गया। पथराव में कुछ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस से भी पथराव करनेवालों की झड़प हुई। सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने पांच लोगों के हिरासत में ले लिया। गांव में तनाव के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में सोमवार देर शाम इलाके के कुछ युवकों ने बाइक जुलूस निकाला था। इस दौरान जगह-जगह वे आतिशबाजी भी कर रहे थे। एक जगह कुछ लोगों ने आतिशबाजी का विरोध किया तो बात बिगड़ गई। कुछ ही देर में बात पथराव तक पहुंच गई, जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए, जबकि तीन बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
इसी बीच किसी ने पुलिस को पथराव की सूचना दे दी। सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची तो पथराव करनेवालों से उनकी भी झड़प हो गई। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उनमें से पांच युवकों को हिरासत में ले लिया। बाकी फरार हो गए। हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि किसी के घर के सामने पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान कुछ युवकों को हल्की चोंटे आई हैं। क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लिया गया है। पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में सोमवार देर शाम इलाके के कुछ युवकों ने बाइक जुलूस निकाला था। इस दौरान जगह-जगह वे आतिशबाजी भी कर रहे थे। एक जगह कुछ लोगों ने आतिशबाजी का विरोध किया तो बात बिगड़ गई। कुछ ही देर में बात पथराव तक पहुंच गई, जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए, जबकि तीन बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बीच किसी ने पुलिस को पथराव की सूचना दे दी। सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची तो पथराव करनेवालों से उनकी भी झड़प हो गई। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उनमें से पांच युवकों को हिरासत में ले लिया। बाकी फरार हो गए। हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि किसी के घर के सामने पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान कुछ युवकों को हल्की चोंटे आई हैं। क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लिया गया है। पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।











कमेंट
कमेंट X