सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Unnao News ›   international women day

नारी है सृष्टि सृजन का अमूल्य उपहार

अमर उजाला ब्यूरो /उन्नाव Updated Wed, 09 Mar 2016 01:28 AM IST
विज्ञापन
international women day
म‌हिला ‌दिवस पर प्रस्तु‌‌ति देती छात्राएं

छात्राएं अपने का निरीह न समझें, यदि दृढ़ निश्चय हो तो आसमां मिल जाता है। महिलाएं, छात्राएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं। बशर्ते वह आत्म विश्वास, दृढ़ निश्चय और मनोबल को सदैव बनाए रखें। नारी सृष्टि के सृजन का अमूल्य उपहार है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos



यह बातें जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कहीं। निराला प्रेक्षागृह में उन्होंने महिला सशक्तीकरण व सुरक्षा पर आधारित 1090 जागरूकता कार्यक्रम पर विस्तार से अपने विचार रखे। समारोह की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय ने की। 1090 वूमेन पावर लाइन की प्रभारी वक्ता सिंह ने 1090 पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि बीते तीन वर्षों में इस सेवा में तीन लाख शिकायतें आईं, जिनमें से 95 प्रतिशत शिकायतों का समाधान किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन



समारोह में महिला सशक्तीकरण पर आधारित राष्ट्रीय कत्थक संस्थान लखनऊ की प्रस्तुति को सभी ने सराहा। इसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बिछिया, सरोसी, हसनगंज, हिलौली व असोहा के अलावा सन डी सन पब्लिक इंटर कॉलेज, आदर्श विद्या मंदिर की छात्राओं ने महिला सशक्तीकरण पर संदेशात्मक प्रस्तुति दी। इस दौरान डीएम व एसपी ने राज्य महिला आयोग की सदस्या प्रभा यादव, शिक्षा के क्षेत्र में सुधा देवी शुक्ला, सरिता शुक्ला को सम्मानित किया।


समारोह में एसडीएम सदर जसजीत कौर, एसडीएम हसनगंज अर्चना द्विवेदी, एआरटीओ माला बाजपेई, जिला प्रोवेशन अधिकारी श्रुति शुक्ला, पूर्व महिला प्रकोष्ठ प्रभारी मंजू कनौजिया, महिला थानाध्यक्ष स्नेहलता, तबस्सुम रिजवी उपस्थित रहीं।


 नगर पालिका ईओ रोली गुप्ता ने पालिका कार्यालय कक्ष में महिला कर्मचारियों के साथ बैठक की। महिलाओं ने महिला सक्तीकरण पर अपने विचार रखे। इस मौके पर मीरा देवी, नसीम अख्तर, विशुना देवी, माया देवी, आशा देवी, रहमतुन, चंदा, शगुफ्ता खातून, शाहीन बानो, सिया जानकी गुप्ता मौजूद रहीं।


 मूल अधिकार एसोसिएशन कार्यालय में किरन सिंह की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला जागृति व विकास विषय पर गोष्ठी हुई। गोष्ठी में महिलाओें पर हो रहे अत्याचार पर चर्चा हुई। इसमें मसवासी निवासी अनामिका पांडेय, भावना सिंह, कानपुर विश्व विद्यालय में कर्मचारी रिचा तिवारी, नीतू मिश्रा आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।

 

 भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने डीएम सौम्या अग्रवाल व एसपी नेहा पांडेय को महिला दिवस पर पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. अंशुमान अग्निहोत्री, बलवंत सिंह, अंजली त्रिवेदी, गुड्डू सिंह, संजय, राजेश कुमार, अभय यादव, गोविंद यादव भी मौजूद रहे।


पूर्व बार अध्यक्ष सतीश शुक्ला ने कचहरी में मौजूद महिला अधिवक्ताओं का मुंह मीठा कराया। सभी को उपहार भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर अरुण रश्मि, आशा गौड़, अंजली त्रिवेदी, शिखा त्रिपाठी, छाया त्रिपाठी, गीता निषाद, इंदू वासिनी, शीलू देवी, शशि प्रभा जायसवाल, मंजूलता तिवारी मौजूद रहीं। कायस्थ महासभा की अध्यक्षा प्रतिमा सहाय ने मोहल्ला कल्याणी में महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed