{"_id":"68c6ffe6b900cffec708ed6f","slug":"dead-body-found-hanging-from-a-tree-in-the-forest-ranikhet-news-c-232-1-ha11012-133710-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: जंगल में पेड़ से लटका मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: जंगल में पेड़ से लटका मिला शव
विज्ञापन

विज्ञापन
रानीखेत (अल्मोड़ा)। मजखाली क्षेत्र में शनिवार सुबह घर से निकले पेयजल निगम रानीखेत के चौकीदार का शव संदिग्ध हालात में रविवार सुबह जंगल में पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने बताया कि वह कुछ समय से तनावग्रस्त चल रहा था।
मूल रूप से नेपाल निवासी सुख बहादुर (56) पुत्र गणेश बहादुर वर्तमान में मजखाली में परिवार के साथ रह रहा था। शनिवार सुबह करीब नौ बजे वह स्कूटी की सर्विस कराने के लिए घर से निकला। देर रात तक नहीं लौटा। परिजनों ने इसकी सूचना मजखाली पुलिस चौकी में दी। ग्रामीणों और पुलिस टीम ने देर रात तक खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
रविवार सुबह घिंघारीखाल के पास उसकी स्कूटी खड़ी मिली। संदेह गहराने पर पुलिस और ग्रामीणों ने दोबारा तलाश शुरू की। करीब नौ बजे मुख्य सड़क से डेढ़ किमी दूर वन क्षेत्र में उसका शव पेड़ से लटका मिला।
सूचना पर सीओ विमल प्रसाद, कोतवाल अशोक धनखड़ व एसएसआई कमल हसन मौके पर पहुंचे। जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने शव को उपजिला चिकित्सालय रानीखेत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तनाव बना मौत की वजह
मजखाली निवासी सुख बहादुर पेयजल निगम निर्माण शाखा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। परिजनों का कहना है कि वह बीते कुछ दिनों से तनाव में था। इसी वजह से उसके व्यवहार में बदलाव दिखाई दे रहा था। घर पर पत्नी शांतामा, एक पुत्र और एक पुत्री हैं।
कोट
- मृतक का शव जंगल में पेड़ से फांसी के फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों ने बताया कि वह बीते कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। मामले की जांच की जा रही है। - विमल प्रसाद, सीओ रानीखेत

Trending Videos
मूल रूप से नेपाल निवासी सुख बहादुर (56) पुत्र गणेश बहादुर वर्तमान में मजखाली में परिवार के साथ रह रहा था। शनिवार सुबह करीब नौ बजे वह स्कूटी की सर्विस कराने के लिए घर से निकला। देर रात तक नहीं लौटा। परिजनों ने इसकी सूचना मजखाली पुलिस चौकी में दी। ग्रामीणों और पुलिस टीम ने देर रात तक खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार सुबह घिंघारीखाल के पास उसकी स्कूटी खड़ी मिली। संदेह गहराने पर पुलिस और ग्रामीणों ने दोबारा तलाश शुरू की। करीब नौ बजे मुख्य सड़क से डेढ़ किमी दूर वन क्षेत्र में उसका शव पेड़ से लटका मिला।
सूचना पर सीओ विमल प्रसाद, कोतवाल अशोक धनखड़ व एसएसआई कमल हसन मौके पर पहुंचे। जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने शव को उपजिला चिकित्सालय रानीखेत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तनाव बना मौत की वजह
मजखाली निवासी सुख बहादुर पेयजल निगम निर्माण शाखा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। परिजनों का कहना है कि वह बीते कुछ दिनों से तनाव में था। इसी वजह से उसके व्यवहार में बदलाव दिखाई दे रहा था। घर पर पत्नी शांतामा, एक पुत्र और एक पुत्री हैं।
कोट
- मृतक का शव जंगल में पेड़ से फांसी के फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों ने बताया कि वह बीते कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। मामले की जांच की जा रही है। - विमल प्रसाद, सीओ रानीखेत