{"_id":"6822388003a121b88b01007d","slug":"pig-attacks-farmer-in-bageshwar-almora-news-c-231-1-ha11008-115492-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: खेत में काम कर रहे ग्रामीण पर जंगली सुअर ने किया हमला, गंभीर रूप से जख्मी अधेड़ का चल रहा इलाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: खेत में काम कर रहे ग्रामीण पर जंगली सुअर ने किया हमला, गंभीर रूप से जख्मी अधेड़ का चल रहा इलाज
अमर उजाला नेटवर्क, अल्मोड़ा
Updated Tue, 13 May 2025 01:36 PM IST
विज्ञापन
सार
धरमघर रेंज के तहत हिरमोली गांव में जंगली सुअर ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी अधेड़ का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जगदीश पांडेय
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
बागेश्वर जिले के धरमघर रेंज के तहत हिरमोली गांव में जंगली सुअर ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी अधेड़ का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिनदहाड़े गांव में जंगली सुअर के धमकने से लोगों में दहशत है।
विज्ञापन
Trending Videos
सोमवार की सुबह करीब आठ बजे हिरमोली निवासी जगदीश पांडेय (53) पुत्र देवेंद्र पांडेय अपने घर के समीप खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान जंगली सुअर ने अचानक पीछे से उन पर हमला कर उनकी गर्दन को फाड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हमले के दौरान वह एक खेत से दूसरे खेत में जा गिरे। इसी दौरान उन्होंने शोर मचाना शुरू किया तो सुअर उनके लहुलूहान कर भाग खड़ा हुआ। उनका शोर सुनकर परिवार और गांव के लोग खेतों की तरफ दौड़कर आए। उनकी गर्दन से काफी खून बह रहा था। ग्रामीणों ने कपड़ों से जख्म को बांधने के बाद उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों ने प्रभावित को मुआवजा दिलाने और लोगों को हिंसक जानवरों से सुरक्षा दिलाने की मांग की है।
सुअर के हमले से जगदीश की गर्दन का काफी मांस निकला है। अस्पताल लाने तक काफी मात्रा में खून भी बह गया है। ग्रामीण को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। - डॉ.डीपी शुक्ला, चिकित्सक, जिला अस्पताल
कमेंट
कमेंट X