{"_id":"6953a2c9a70f0a3d2709508a","slug":"the-chief-minister-expressed-deep-sorrow-over-the-bus-accident-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uk: सीएम ने बस हादसे की घटना पर गहरा शोक जताया, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uk: सीएम ने बस हादसे की घटना पर गहरा शोक जताया, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
अमर उजाला नेटवर्क, अल्मोड़ा
Published by: गायत्री जोशी
Updated Tue, 30 Dec 2025 03:30 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद अल्मोड़ा में भिकियासैंण से रामनगर जा रही बस के भिकियासैंण–विनायक मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद अल्मोड़ा में भिकियासैंण से रामनगर जा रही बस के भिकियासैंण–विनायक मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
Trending Videos
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगतों की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री धामी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि हादसे में घायल सभी यात्रियों को त्वरित एवं समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है तथा गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार हेतु उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं इस पूरे प्रकरण की लगातार निगरानी कर रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

कमेंट
कमेंट X